अब तक 38 जवानों को खो चुका सीआरपीएफ;डीजी पद 2 माह से खाली
25 जवान शहीद #300 नक्सलि#सीआरपीएफ जवान 150 #25 जवानों की मौत हो गई #सात जवान लापता# www.himalayauk.org (Web & Print Media
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के पच्चीस जवान शहीद हो गए हैं. जबकि, छह जवान जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि, सुकमा के बुरकापाल-चिंतागुफा इलाके में दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर 300 से ज्यादा नक्सलियों ने घात लगाकर ये हमला किया.जिस जगह ये हमला हुआ है वो इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है. घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. शहीद सभी जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के हैं. फरार नक्सिलयों की तलाश के लिए कोबरा कमांडो के जवान कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बीते दो महीने में यह लगातार दूसरा नक्सली हमला है. 11 मार्च को सुकमा जिले में ही नक्सली हमले में सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 12 जवान शहीद हो गए थे.
घात लगाए नक्सलियों ने हमला दोपहर करीब 12.25 बजे उस समय किया जब सीआरपीएफ की एक यूनिट पेट्रोलिंग कर रही थी। सभी जवान सीआरपीएफ 74 बटालियन के थे. हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवान रोड ओपनिंग के लिए सड़क के रास्ते से जा रहे थे. नक्सलियों ने इसी दौरान घात लगाकर जवानों पर हमला किया. नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए.नक्सलियों का यह हमला चिंतागुफा इलाके में हुआ है. यह इलाका बेहद घने जंगल वाला इलाका है. इस इलाके को नक्सलियों की राजधानी के तौर पर भी जाना जाता है.
##38 जवानों को खो चुका सीआरपीएफ -सीआरपीएफ के महानिदेशक का पद करीब दो महीने से खाली
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से निपटने सीआरपीएफ की अहम भूमिका है, मगर सीआरपीएफ के महानिदेशक का पद करीब दो महीने से खाली है. सरकार ने अब तक नियमित महानिदेशक की नियुक्ति नहीं की है. इस बीच, देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल इस अवधि के दौरान दो बड़े हमलों में अपने 38 जवानों को खो चुका है. बीती 28 फरवरी को के. दुर्गा प्रसाद के सीआरपीएफ महानिदेशक के पद से रिटायर होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त महानिदेशक सुदीप लखटकिया को बल के प्रमुख पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था. 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हुए थे, जबकि इसी बल ने आज सुकमा में ही नक्सली हमले में अपने 25 जवान खो दिए. गृह मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि पूर्णकालिक महानिदेशक की नियुक्ति जल्द ही हो सकती है, लेकिन सीआरपीएफ के अधिकारी बताते हैं कि उन्हें इस बाबत कुछ नहीं बताया गया है .मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पात्र आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल तैयार किया जा चुका है.
लेकिन अगले महानिदेशक का नाम अब तक तय नहीं किया गया है. अधिकारी ने कहा, ‘सरकार सीआरपीएफ के लिए जल्द ही एक पूर्णकालिक महानिदेशक नियुक्त करेगी .’
##
घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने दिल्ली के कार्यक्रम को रद्द करते हुए रायपुर पहुंच गए हैं। वहां पहुंचकर उन्होंने घायलों का हालचाल भी जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नक्सली हमले में शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इस घटना को कायराना करार दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि, वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ जवान शेर मोहम्मद ने कहा है कि मुठभेड़ में उसके साथियों ने नक्सलियों को करारा जवाब दिया है। शेर मोहम्मद ने कहा कि तीन-चार नक्सलियों के सीने में तो उन्होंने ही गोली मारी है। मोहम्मद ने कहा कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ टीम पर हमला करने के लिए ग्रामीणों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, “सबसे पहले नक्सलियों ने ग्रामीण को भेजकर हमारी लोकेशन पता की, इसके बाद करीब 300 नक्सलियों ने हम पर धावा बोल दिया। तब हमलोगों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और कई नक्सलियों को मार गिराया। वे लोग करीब 300 की संख्या में थे और हमलोग केवल 150 ही थे। फिर भी हमलोगों ने फायरिंग जारी रखी। मैंने ही तीन-चार नक्सलियों को सीने में गोली मारी है।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ के 90 जवान पेट्रोलिंग पर थे, तभी नक्सलियों ने उनपर हमला बोल दिया। नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूटे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर अफसोस जताया है और इसे कायराना हरकत बताया है। उन्होंने लिखा है, “हमलोग हालात पर नजर बनाए हुए हैं।” कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को सलाम किया है और उनके परिजनों को सांत्वना दी है।
सीआरपीएफ जवानों के नाम
रघुबीर सिंह, के के दास, संजय कुमार, रामेश्वर लाल, नरेश कुमार, सुरेंदर कुमार, बन्ना राम, एल पी सिंह, नरेश यादव, पद्मनाभन, सौरभ कुमार, अभय मिश्रा, बनमली राम, एन पी सोनकर, के के पांडेय, विनय चंद्र बर्मन, पी अलागुपुंदी, अभय कुमार, एन सेंथिल कुमार, एन थिरूमुरुगन, रंजीत कुमार, आशीष सिंह, मनोज कुमार, अनूप कर्माकर, राम मेहर (अस्पताल में)