दो वर्षों में धारचूला क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास;नपल्च्याल
#DDUN TOP NEWS; 18 DEC#त्यूनी में पुलिस थाना व 100 बैड अस्पताल का लोकार्पण #रं समाज हमारी हिमालयी संस्कृति का खजाना व प्रहरी #विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस #पिथौरागढ़ हवाई पट्टी को प्रारम्भ करने का पूरा प्रयास # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) पिथौरागढ़ हवाई पट्टी को प्रारम्भ करने का पूरा प्रयास ;मुख्यमंत्री # एनएस नपल्च्याल ने कहा कि इन दो वर्षों में धारचूला क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास
जनचर्चा#उत्तराखण्ड- एक और पूर्व होने वाले नौकरशाह के पुर्नवास की तैयारी, बनेंगे सूचना आयुक्त.
देहरादून 18 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत व केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह ने त्यूनी में पुलिस थाना व 100 बैड अस्पताल का लोकार्पण किया। चकराता में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड समावेशी विकास के रास्ते पर कदम आगे बढ़ा रहा है। उत्तराखण्ड सर्वाधिक प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने वाला पहला राज्य है। उन्होनें कहा कि 2014 में पेंशन लाभार्थियों की संख्या मात्र 01 लाख 74 हजार थी, जो अब बढ़कर 07 लाख 25 हजार हो गयी है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पेंशन की धनराशि को 400 रूपये से बढ़ाकर 1000 कर दी गयी है। विधवा, वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन के अलावा अब अक्षम व परितक्वता नारी, विक्षिप्त व्यक्ति की पत्नी, बौना पेंशन, जन्म से विकलांग बच्चों को पोषण भत्ता दिया जा रहा है। साथ ही किसान, पुरोहित, कलाकार, शिल्पकार, पत्रकार, निर्माणकर्मी के साथ ही जंगरिया, डंगरिया को भी पेंशन प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही सरकार प्रत्येक नागरिक को सुरक्ष कवच उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के माध्यम से उत्तराखण्ड मे बदलाव लाने की कोशिश की गई है। महिला स्वयं सहायता समूहो को समूहो को 05 हजार रूपये की वेकअप मनी व अपना उद्यम प्रारम्भ करने पर 20 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। सामूहिक खेती करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को 01 लाख का अनुदान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड पहला राज्य है जिसमें किसानों को पेंशन दी जा रही है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय व परम्परागत खेती को प्रोत्साहन देने के लिए फसलों पर बोनस दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही फल पौधशालाओं की स्थापना की जा रही है। बेमौसमी सब्जी को बढ़ावा देते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित स्थानीय एवं परम्परागत फसलो का समर्थन मूल्य भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जनसभा में आरा व थरारा मोटर मार्ग की स्वीकृति की घोषणा की।
रं समाज हमारी हिमालयी संस्कृति का खजाना व प्रहरी
देहरादून 18 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि रं समाज हमारी हिमालयी संस्कृति का खजाना व प्रहरी है। माणा, नीति, जोहार, व्यास, दारमा क्षेत्र में हमारी सांस्कृतिक धरोहर संरक्षित है। चीड़ौवाली, कण्डाली में रं समाज द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने रं कल्याण संस्था से सोसायटी मोड़ में संस्कृति संग्रहालय संचालित करन का आग्रह किया। हमारी संस्कृति, वेशभूषा, आभूषण, भाषा, बोली, हस्तशिल्प के संरक्षण के लिए सामुदायिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियें से इसके लिए एक योजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को आने वाली पीढ़ियो के लिए संजोकर रखना है। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्य सचिव स्व0 आरएस टोलिया जी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि अपनी जड़ों से किस तरह जुड़ कर रहा जाता है, वह हमें स्व0टोलिया जी से सीखना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ‘‘यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे धारचूला क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने व वहां की सेवा करने का मौका मिला। मैं यहां से मिले स्नेह व आत्मीयता को कभी नहीं भूल सकता हूं।’’ दूरवर्ती क्षेत्रों तक बिजली, पेयजल, सड़क पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों व रं समाज के लोगों से मिले आशीर्वाद व स्नेह के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई पट्टी को प्रारम्भ करने का पूरा प्रयास किया ाज रहा है। मुन्स्यारी के खलियाटॉप में पहली बार माउंटेन बाईकिंग आयेजित की गई। लगभग 80 ट्रेकिंग रूट विकसित किए जा रहे हैं। मंडुए के साथ ही फाफर पर भी बोनस दिया जा रहा है। गंगी में पहली हर्बल नर्सरी स्थापित की गई है। ऐसी ही नर्सरी दूसरे स्थानें पर भी प्रारम्भ करने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में रं कल्याण संस्था द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत का अभिनंदन किया गया। संस्था के संरक्षक एनएस नपल्च्याल ने कहा कि इन दो वर्षों में धारचूला क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। क्षेत्र के दूरदराज इलाकों तक विकास का लाभ पहुंचा है। रं समाज के प्रति भी मुख्यमंत्री जी का विशेष लगाव रहा है। दूरस्थ गांवों तक जाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए रियायती दरों पर हेली सेवा प्रदान की गई। इससे हमें अपने पैतृक गांवों से जुड़े रहने में काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा योजना भवन के सभागार के साथ ही नैनीताल के प्रशासनिक भवन का नाम पूर्व मुख्य सचिव स्व0 आरएस टोलिया जी के नाम पर रख गया है। इससे रं समाज काफी सम्मानित महसूस करता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने बिशन सिंह गर्ब्याल द्वारा संपादित पुस्तक ‘‘पूर्वी शौका क्षेत्र ‘ज्युडग-खू’ के निवासी ‘राडग्’ व पुष्कर सिंह सैलाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘रं समाज में प्रचलित संस्कार एवं पूजा-पद्धतियों का संकलन’’ का विमोचन किया।
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
देहरादून 18 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम आवास में आयेजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों का सम्मान, सरकार व समाज का प्रमुख दायित्व होता है। इसीलिए हमारे संविधान में भी इसे सम्मिलित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा किया गया था।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज का दिन अल्पसंख्यकों के अधिकारों का सम्मान करने का संकल्प लेने का दिन है। पूरा विश्व समुदाय इसका संकल्प ले रहा है। हम भी इसके लिए संकल्पबद्ध हैं। हमारी संस्कृति, भाषाएं, विश्वास अलग-अलग हैं, परंतु एक दूसरे के प्रति सम्मान व विश्वास की भावना हमें जोड़े रखती हैं। इंसानियत से बड़ा कोई कानून नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किया गया है। ‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ’ योजना में अजमेर शरीफ व हेमकुण्ट साहिब को भी शामिल किया जाएगा। गुरू गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व राज्य भर में आयेजित किया जाएगा। राज्य में एक पार्क में महाराजा रणजीत सिंह जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। महाराजा रणजीत सिंह बहादरी के राष्ट्रीय प्रतीक थे। मदरसा को आधुनिक व तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। दीनी तालिम के साथ बुनियादी तालिम भी जरूरी है। क्रिश्चियन समुदाय के पुराने कालेज व स्कूलों को मदद देने की योजना बनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि एमएसडीपी के तहत 90 करोड़ रूपए की योजना बनाकर भारत सरकार को भेजी जा रही है। मुस्लिम बालिकाओं व अल्पसंख्यकों के चिन्हित वर्गों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष छात्रवृŸायां प्रारम्भ की गई हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को मदद की जा रही है। पंजाबी व उर्दू के शिक्षकों के पद निकाले गए हैं। पंजाबी व उर्दू अकादमी का गठन भी जल्द ही कर दिया जाएगा। अल्पसंख्यक युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए बुनकर परिषद बनाई जा चुकी है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं कि कब्रिस्तानें की भूमि पर अतिक्रमण न हों। मुख्यमंत्री श्री रावत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरिद्वार, डोईवाला, रूद्रपुर व अन्य स्थानों पर अल्पसंख्यक वर्गों के लोगों से रूबरू भी हुए।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इस वर्ष अल्पसंख्यक अयोग को 77 शिकायतें प्राप्त हुई थीं जिनमें से 56 का निस्तारण किया जा चुका है। हुनर परिषद द्वारा निस्बड के माध्यम से युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। अल्पसंख्यक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 5 लाख रूपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। हर विभाग द्वारा अपने बजट का 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों से संबंधित योजनाओं पर व्यय करने का शासनादेश जारी हो चुका है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, देहरादून के मेयर विनोद चमोली, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी कैन्त्यूरा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सतीश जॉन, पुलिस महानिदेशक एमए गणपति, सचिव डा. भूपिंदर कौर औलख सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।