मंत्री को कांग्रेसजनों से इतनी घृणा है तो त्यागपत्र क्यों नहीं +देदून न्यूज
देहरादून 26 अक्टूबरः
उत्तराखण्ड प्रदेष साहित्य संवर्द्धन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह ने कांग्रेस सरकार में षामिल पीडीएफ के मंत्री निदेष धनै द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी को उनका बड़बोलापन बताते हुए कहा कि दिनेश धनै को यदि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेसजनों से इतनी घृणा है तो वे अपने पद से त्यागपत्र क्यों नहीं दे देते हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं किस की सह पर दिनेष धनै जिस डाल पर बैठे हैं उसी को काट रहे हैं। हिमालयायूके न्यूज पोटल
डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत से दिनेष धनै केा मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने की मांग की है। उन्हेांने कहा कि दिनेष धनै बार-बार कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व को चुनौती देते आ रहे हैं परन्तु सरकार का नेतृत्व कोई कदम उठाने से कतरा रहा है। उन्हांेने कहा कि जब निर्दलीय विधायक चिल्ला-चिल्ला कर कांग्रेस नेतृत्व केा चुनौती दे रहे हैं कि वे भविश्य में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो मुख्यमंत्री हरीष रावत की ऐसी कौनसी मजबूरी है कि वे उन्हें ढो रहे हैं। उन्हेांने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री से सीख लेते और ऐसे बड़बोले मंत्री को तत्काल मंत्रि परिशद से बखास्त करते तो कांग्रेस के हित में ही नहीं, जनता के हित में भी बेहतर होता। उन्होंने कहा कि दिनेष धनै द्वारा पहले पार्टी के राज्य नेतृत्व और अब राश्ट्रीय नेतृत्व के निर्णयों पर उंगली उठाई जा रही है परन्तु उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने से सरकार के मुखिया बच रहे हैं। उन्होंने दिनेष धनै द्वारा संगठन के बारे में की गई बयानबाजी को एक सोची समझी रणनीति के तहत की गई बयानबाजी बताते हुए कहा कि चुनाव निकट आते देख निर्दलीय विधायक अपनी नाकामियों के कारण 2017 के विधानसभा चुनाव में जीतने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए कंाग्रेस सरकार और संगठन पर दबाव बना रहे हैं। उन्हेांने कहा कि कंाग्रेस संगठन की ओर से सरकार के किसी भी मंत्री के कामों में कभी भी हस्तक्षेप नहीं किया जाता है तो फिर मंत्रिमण्डल के सहयोगी सदस्यों को कंाग्रेस संगठन और नेतृत्व पर टिप्पणी का भी कोई अधिकार नहीं है।
डाॅ0 आनन्द सुमन ने कहा कि संगठन की बैठकों में बार-बार यह मामला उठता रहा है कि निर्दलीय विधायकों को सरकार व संगठन पर दबाव बनाने के बजाय अपनी स्थिति स्पश्ट करनी चाहिए कि वे 2017 का चुनाव कैसे व किस पार्टी से लड़ेंगे और यदि उन्हें कांगे्रस से इतनी घृणा है तो तुरन्त मंत्रि मण्डल से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
(डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह)
अध्यक्ष
प्रदेश साहित्य संवर्द्धन कांग्रेस
######
मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को हरिद्वार में हर की पैडी पर केदारनाथ में प्राप्त नरकंकालों के अस्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र से प्राप्त नरकंकालों का गंगा में विसर्जन कर मृतक आत्माओं के प्रति श्रद्धांजली भी अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार के विशेष प्रयास से एसडीआरएफ के साथ ही अन्य टीमों द्वारा काम्बिंग और ट्रेकिंग के दौरान नरकंकाल प्राप्त हुए है। इसके लिये स्पेशल टीम द्वारा जंगलों व क्षेत्र के दूर-दराज तक काम्बिंग अपरेशन किया। अनाम भाई-बहन, माता-पिता को श्रद्धांजलि अपिर्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि दीपावली के बाद भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर एसडीआरएफ की टीम, आईजी संजय गुंज्याल, डीएम, एसएसपी सहित गंगा संभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम गांधवादी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
####
देहरादून 26 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रगति(प्रोएक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन) की वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बुधवार को अमृत योजना और ई0राष्टीय कृषि बाजार के बारे में जानकारी दी। बताया कि वर्ष 2015-16 को स्टेट एनुअल एक्शन प्लान(एसएएपी) के तहत 148.53 करोड़ स्वीकृत योजना में 29.71 करोड़ रूपये जारी किये गये। कुल 38 परियोजनाओं में 08 पर कार्य शुरू हो गया, 09 पर टेंडर आमंत्रित किया गया है और 21 परियोजनाओं की डीपीआर तैयार की गई है। 30 नवम्बर, 2016 तक इनका भी टेंडर हो जायेगा। एसएएपी 2016-17 के लिये 197.33 करोड़ रूपये में 39.47 करोड़ रूपये जारी किये गये। कुल 34 परियोजनाओं में एक पर कार्य चल रहा है, 04 के लिए टेंडर आमंत्रित किये गये हैं और 29 परियोजनाओं की डीपीआर तैयार है। 31 दिसम्बर, 2016 तक इनका टेंडर हो जायेगा।
मुख्य सचिव ने बताया कि बिल्डिंग बायलाज में संशोधन कर लिया गया है। माडर्न बिल्डिंग बायलाज के 14 में 08 फीचर इसमें शामिल हैं। क्रेडिट रेटिंग के लिए आरएफपी मांगी गई है। सभी नगरीय निकायों में ऊर्जा बचत योजना लागू की गई है। इससे 30 प्रतिशत बचत का अनुमान है। ड्राफ्ट सेप्टेज प्रेटोकाल 2016 तैयार कर लिया गया है। गौरतलब है कि अमृत(अटल मिशन फाॅर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन) के तहत पेयजल, सीवरेज, सेप्टेज मैनेजमेंट, स्टार्म वाटर ड्रेंस, शहरी परिवहन, ग्रीन स्पेस और ग्रीन पार्क का विकास अमृत शहरों में करना है। नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के बारे मेें बताया कि पहले चरण में 26 में 06 एपीएमसी(एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी) का गठन कर लिया गया है। हरिद्वार, काशीपुर, गदरपुर, किच्छा और सितारगंज में क्रेता और विक्रेता के बीच में इलेक्ट्राॅनिक लेन-देन शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, सचिव आवास आर.मीनाक्षी सुंदरम, सचिव पेयजल अरविंद सिंह हयांकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
######
तीन दिवसीय ‘गवर्नर्स गोल्ड कप सेलिंग रिगाटा’ प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता टीम राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत
दिनांक 26 अक्टूबर, 2016
राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित ‘नैनीताल याॅट क्लब’ द्वारा नैनी झील में आयोजित तीन दिवसीय ‘गवर्नर्स गोल्ड कप सेलिंग रिगाटा’ प्रतियोगिता (पाल नौकायन प्रतियोगिता) के समापन समारोह में प्रदेश के राज्यपाल डा0 कृष्ण कान्त पाल द्वारा विजेता टीम ‘तमिलनाडु सैलिंग एसोसिएशन’ तथा उपविजेता नैनीताल याॅट क्लब को मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने सभी टीमों को बधाई देते हुये कहा कि सेलर्स इस रोमांचक खेल के साथ ही नैनीताल आॅटम सीजन का भी आनन्द उठायें। उन्होंने भविष्य में रिगाटा प्रतियोगिता में और अधिक टीमांें की प्रतिभागिता के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की अपेक्षा करते हुए यह भी कहा कि भविष्य में सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ ‘जूनियर रिगाटा प्रतियोगिता ’ भी आरम्भ करने के प्रयास किये जाए। उसके बाद मिक्स डबल रिगाटा प्रतियोगिता भी आयोजित करायी जा सकती है। उन्होंने पर्यटकों के लिए इस आयोजन को एक बड़ा आकर्षण बताया और 100 वर्ष पूर्ण कर चुके नैनीताल याट क्लब के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी करने का प्रस्ताव भारत सरकार के भारतीय डाक विभाग को भेजने की बात कही।
राज्यपाल ने साहसिक पर्यटन के प्रति देश व प्रदेश के लोगों की बढ़ती रूचि और भागीदारी को उत्तराखण्ड पर्यटन के लिए एक उत्साहजनक व सुखद स्थिति बताया और कहा कि साहसिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित कर उत्तराखण्ड पर्यटन को नए आयाम दिए जा सकते हैं।
उन्होंने याॅट को नैनीताल की शान और सेलिंग रिगाटा को रोमांचक खेल बताते हुए इसको बढ़ावा देने के लिए और प्रयास करने को कहा तथा रिगाटा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये याट क्लब को बधाईयां दी।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त डी0सैन्थिल पाण्डियन, स्थानीय विधायक/संसदीय सचिव सरिता आर्या, याॅट क्लब के कामाडोर वीर श्रीवास्तव, डीके शर्मा, एडमिरल एचआर टंडंन, मेजर ऐ.के सिंह, तमिलनाडु सैलिंग एसोसियेशन, सिकंदर बार सैलिंग क्लब, एएमएस मुंबई की टीमों के प्रतिनिधियों सहित अनेक विशिष्ट अतिथि व पर्यटक भी मौजूद थे।
###
देहरादून 26 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-06(10/140)
श्री धन्वन्तरि जयंती(धनतेरस) के अवसर पर आगामी गुरूवार 27 अक्टूबर, 2016 को प्रातः 10.00 बजे से होटल सुन्दर पैलेस, माजरा देहरादून में ’राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए अपर निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं डाॅ.पी.डी.चमोली ने बताया कि कार्यशाला में मधुमेह से बचाव एवं नियंत्रण विषय पर गोष्ठी एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
देहरादून 26 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-05(10/139)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद चमोली की तहसील कर्णप्रयाग के अन्तर्गत स्थान चू़डाकोट के समीप हुई वाहन (आॅल्टो कार संख्या यू.क.े-11-1524) दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त वाहन में 03 लोगों की मृत्यु एवं 03 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
########
हरिद्वार/देहरादून 26 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गौतम फार्म, कनखल हरिद्वार में माटी कला बोर्ड उत्तराखण्ड द्वारा विद्युत चालित चाक वितरण समारोह एवं दीपावली कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी जनपदवासियों एवं प्रदेशवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। श्री रावत ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों पर भगवान गणेश और माॅ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। उन्होंने सभी के घरों में शान्ति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कुम्हारों को चाक वितरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माॅ लक्ष्मी के पूजन के लिए दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दियों का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मिट्टी पर आधारित उपकरणों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारा प्रयास मिट्टी के उत्पादों को राज्य के प्रमुख कुटीर उद्योग के रूप में बदलने का है। जिससे कुम्हार भाइयों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने दीपावली के अवसर पर अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल दिया।
इस अवसर पर सतपाल ब्रहमचारी, अम्बरीश कुमार, किरणपाल बाल्मीकि, पुरूषोत्तम शर्मा, राव अफाक अली, अंशुल श्रीकुंज, मुरली मनोहर, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गौतम फार्म, कनखल हरिद्वार में माटी कला बोर्ड उत्तराखण्ड द्वारा विद्युत चालित चाक वितरण समारोह एवं दीपावली कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी जनपदवासियों एवं प्रदेशवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। श्री रावत ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों पर भगवान गणेश और माॅ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। उन्होंने सभी के घरों में शान्ति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कुम्हारों को चाक वितरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माॅ लक्ष्मी के पूजन के लिए दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दियों का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मिट्टी पर आधारित उपकरणों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। श्री रावत ने कहा कि मिट्टी के कार्यों को राज्य के प्रमुख कुटीर उद्योग के रूप में बदलने का कार्य कर रहे हैं। जिससे कुम्हार भाइयों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके। कहा कि दीपावली के अवसर पर अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें।
इस अवसर पर सतपाल ब्रहमचारी, अम्बरीश कुमार, किरणपाल बाल्मीकि, पुरूषोत्तम शर्मा, राव अफाक अली, अंशुल श्रीकुंज, मुरली मनोहर, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप आदि उपस्थित थे।
————————————————–
इससे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरकी पैड़ी पर केदारनाथ में प्राप्त नर कंकाल के अस्थियों का विधिवत विसर्जन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ की आपदा के प्राप्त नर कंकालों का विधिवत विसर्जन कर मृतक आत्माओं के लिए श्रद्धांजली दी गई। श्री रावत ने कहा कि सरकार के विशेष प्रयास से एस.डी.आर.एफ. द्वारा काम्बिंग और ट्रेकिंग के बाद खोजे गये नर कंकाल प्राप्त हुए। इसके लिए टीम द्वारा दूर-दराज तक आॅपरेशन किया गया। उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा।
इस अवसर पर एस.डी.आर.एफ. की टीम, आई.जी. संजय गुन्ज्याल, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप् सहित गंगा सभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा गांधीवादी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
####
देहरादून 26 अक्टूबर 2016 मा कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा डूंगा, वाया प्रेमनगर सुद्धोवाला में वैन्टेजहाॅल गल्र्स रेजीडेंसियल स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
मा मंत्री ने कहा कि उत्तरखण्ड में बहुत से संस्थान बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, उन्ही में से गल्र्स रेजीडेंसियल स्कूल एक है। उन्होने कहा कि ऐसे संस्थान बच्चों को उनके भावी कैरियर के रूप में तैयार करते हैं तथा देश को आने वाले समय में कर्मठ राष्ट्रीय कर्णधार प्रदान करते हैं। उन्होने स्कूल के शांत व सुरम्य वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे वातावरण में विद्यार्थी अपने आप को प्रकृति के निकट पाता है तथा उसके व्यक्तित्व का स्वभाविक विकास होता है। उन्होने कहा जहां एक ओर आज अधिकतर संस्थान व अविभावक बच्चों को कम्प्यूटर के गेम में सिमित रखकर एक तरह से उन्हे शारीरिक रूप से कमजोर बनाते हैं, वहीं ऐसे खुले एवं खेल अवस्थापना से परिपूर्ण माहौल में मेधावी खिलाड़ी उभरकर सामने आते हैं। उन्होने उपस्थित छात्रों को अपने अध्ययन के दिनों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि स्कूल के दिन उनके जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में से एक होते हैं, जिसका प्रभाव उन पर जीवन भर रहता है। उन्होने स्कूल प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी पेटिंग्स, चित्रकला तथा मिट्टी के विभिन्न नमूनों की सराहना की। मा मंत्री ने तेरहवें इन्टर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप, पन्द्रवें उत्तराखण्ड स्टेट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप, एकेडमिक अवार्ड तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के इन्टर हाउस टूर्नामेंन्ट वर्ष 2015-16 के विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में बेटियों को लेकर सोच में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है, जिसे विभिन्न अवसरों पर बेटियों ने अपने आप को साबित भी किया है तथा यह परिवर्तन सकारात्मक तथा स्वीकार करने योग्य है।
इस अवसर पर संस्थान/स्कूल के निदेशक परमेन्दर सिंह, सह निदेशक कमल डेंग, प्रधानाचार्या प्रीति राठौड़ सहित छात्र/छात्राओं के अविभावक तथा स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
####