देहरादून मुख्य समाचार 23 जनवरी 2017
२० उम्मीदवारों द्वारा अपने नाम निर्देषन पत्र दाखिल ; धर्मपुर से संजय श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार भी मैदान में # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
देहरादून २३ जनवरी २०१७, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-२०१७ सम्पन्न कराने हेतु आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व /प्रभारी अधिकारी प्रषिक्षण बीर सिंह बुदियाल की देख-रेख में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में प्रथम प्रषिक्षण दो पालियों में दिया गया। पहली पाली में प्रातः ९ से १२ बजे तक तथा दूसरी पाली में १ बजे से ४ बजे तक ई.वी.एम तथा सामान्य प्रषिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में निर्वाचन हेतु ४०० पीठासीन अधिकारी तथा ४०० प्रथम मतदान अधिकारी तथा दूसरी पाली में ४०० पीठासीन अधिकारी तथा ४०० प्रथम मतदान अधिकारी को षामिल किया गया, जिसमें ७०१ पीठसीन अधिकारियो ंतथा ७३७ प्रथम मतदान अधिकारियों द्वारा प्रषिक्षण प्राप्त किया गया, जिसमें ९९ पीठासीन अधिकारी तथा ६३ प्रथम मतदान अधिकारियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज नही कराई गयी।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्राक्षण/अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने उपस्थित कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्मिकों को जो प्रषिक्षण एवं ट्रेनिगं उन्हे दी जा रही है उसका गहनता से समझ लें ताकि निर्वाचन के कार्य के समय किसी प्रकार की समस्या न हो, यदि किसी कार्मिक को कोई षंका है तो उसका प्रषिक्षण कार्यक्रम में ही निराकरण करा लें, ताकि सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार की दिक्कत एवं कठिनाई न हो ताकि निर्वाचन को षांति पूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पादित किया जा सके।
इस अवसर पर प्रषिक्षक/उप निदेषक माध्यमिक षिक्षा यू.डी गोस्वामी ने निर्वाचन प्रकि्रया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जो दायित्व एवं कर्तव्य उन्हे दिये गये हैं वे ठीक प्रकार से समझ लें ताकि निर्वाचन के समय कोई दिक्कत न हो पाये। उन्होने पीठासीन अधिकारियों से निर्वाचन सामग्री प्राप्त करते समय ई.वी.एम मषीन को ठीक प्रकार से जांच और परख तथा निर्वाचन सामग्री को ठीक प्रकार से जांच लें ताकि कोई सामग्री छूट जाये। प्रस्थान से पूर्व निर्माचन नामावली को ठीक प्रकार से जांच लें जो निर्वाचन नामवली उन्हे प्राप्त कराई गयी है उस बूथ की ही है, जिससे कोई समस्या न आये। उन्होने निर्वाचन प्रकि्रया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि धर्मपुर विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है, जिसमें वी.वी.पैट के माध्यम से निर्वाचन किया जायेगा, जिसमें चतुर्थ मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी प्राक्षण/जिला पंचायत राज अधिकारी जफर खान उपस्थित कार्मिकों को ई.वी.एम मषीन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रषिक्षक/मुख्य षिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल सती द्वारा भी निर्वाचन प्रकि्रया एवं ई.वी.एम मषीन के सम्बन्ध में विस्तार जानकारी/प्रषिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तर से नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी/सचिव एम.डी.डी.ए पी.सी दुम्का ने कार्मिकों को दिये जा रहे प्रषिक्षण का जायजा लिया।
उपस्थिति दर्ज न कराने वाले कार्मिकों के सम्बन्ध मे ंनोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी बंषीधर तिवारी ने स्थिति को स्पश्ट करते हुए कहा कि कई कार्मिकों की दो स्थानों पर ड्यूटी लगाई गयी है जिसमें कुछ बी.एल.ओ हैं तथा कुछ कार्मिक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ ड्यूटी पर लगाये गये हैं, जिस कारण उपस्थिति दर्ज न कराने में उक्त कार्मिक षामिल हो सकते हैं इसकी पूरी तरह से गहन जांच की जा रही है। उन्होने स्पश्ट किया है कि जिन कार्मिकों की दो स्थानो पर ड्यूटी लगी हुई है उसको एक स्थान से ड्यूटी से मुक्त कर दिया जायेगा। इसकी पूरी स्थिति अन्तिम प्रषिक्षण में मालूम हो जायेगी। उन्होने कहा कि इस प्रषिक्षण में जिन कार्मिकों द्वारा प्रषिक्षण प्राप्त नही किया गया है उन्हे अलग से प्रषिक्षण दिया जायेगा। उन्होने यह भी स्पश्ट कहा है कि इसके बाद जो कर्मिक प्रषिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत आवष्यक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।
इस अवसर पर सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित थे।
–०–
देहरादून २३ जनवरी २०१७, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि विधानसभा निर्वाचन २०१७ के लिए नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन आज २० उम्मीदवारों द्वारा अपने नाम निर्देषन पत्र दाखिल किये गये इसी प्रकार नाम निर्देषन पत्र वितरण के चौथे दिन आज २६ जनपद की १० विधासभा क्षेत्रों के लिए ५० नाम निर्देषन पत्र प्राप्त किये गये, जिसका विवरण निम्न्वत् है।
चकराता प्रीतम सिंह कांग्रेस पार्टी
१६-विकासनगर श्री नव प्रभात कांग्रेस पार्टी मुन्ना सिंह चौहान भा.ज.पा विपुल जैन निर्दलीय १७-सहसपुर सहदेव पुण्डीर भा.ज.पा किषोर उपाध्याय षास्त्री पवन मलेठा यू.के.डी गौरव पुण्डीर निर्दलीय आर्येन्द्र षर्मा निर्दलीय
-धर्मपुर दिनेष अग्रवाल कांग्रेस पार्टी हृदय भशण सर्व विकास पार्टी बृजभूशण जसवाल निर्दलीय संजय श्रीवास्तव निर्दलीय रायपुर उमेष षर्मा भा.ज.पा नागेन्द्र कुलान निर्दलीय निर्मला बिश्ट निर्दलीय रूकसार मंसूरी निर्दलीय राजपुर जगराम सिंह बी.एस.पी खजानदास भा.ज.पा देहरादून कैन्ट लक्ष्मण सिंह नेगी एन.सी.पी बी एस.पी १
आई. एन.सी. १
भारतीय सर्वोदय पार्टी १ राश्ट्रीय लोकदल १ मसूरी गणेष जोषी भा.ज.पा राजकुमार जायसवाल निर्दलीय ऋशिकेष संदीप गुप्ता निर्दलीय विवेक तिवारी निर्दलयी
अब तक जनपद की १० विधानसभाओं हेतु कुल २५ प्रत्याषियों द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल किये गये हैं तथा २१४ नाम निर्देषन पत्र प्राप्त किये जा चुके हैं।
—०—
देहरादून २३ जनवरी २०१७, जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने आगामी २६ जनवरी २०१७ को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त देशी/विदेशी मदिरा, एफएल-२/२ए, सीएल-२, बीडब्ल्यूएलएफ-२/ २बी, एफएल-९/९ए, एफएल-७/७सी, एफएल-१६/१७ व बार अनुज्ञापनों को २५ जनवरी २०१७ की रात्रि १० बजे से २७ जनवरी २०१७ प्रातः १० बजे तक पूर्णतया बंद रखने के आदेष दिये हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अनुज्ञापियों को आदेश दिये है कि २५ जनवरी २०१७ की रात्रि १० बजे से २७ जनवरी २०१७ प्रातः १० बजे तक जनपद की समस्त देशी/विदेशी मदिरा की दुकानें, स्प्रिट, सैन्य कैंटीनें, बार, बीडब्ल्यूएफएल-२/२बी, एफएल-२/२ए एवं सीएल-२ अनुज्ञापनों को पूर्णतया बंद रखेंगे। इस अवधि में यदि कोई देशी/विदेशी मदिरा की दुकानें, स्प्रिट, सैन्य कैंटीनें, बार, बीडब्ल्यूएफएल-२/२बी, एफएल-२/२ए एवं सीएल-२ अनुज्ञापन खुले पाये गये तो उनके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का कडाई से पालन करना सुनिश्चित करवायें।
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
(Web & Print Media) MAIL; csjoshi_editor@yahoo.in
9412932030