देहरादून, चमोली, हरिद्वार प्रमुख समाचार
राजभवन में राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल से निदेशक, संस्कृति विभाग, सुश्री बीना भट्ट ने शिष्टाचार भेंट की।
देहरादून समाचार, चमोली समाचार, हरिद्वार समाचार,
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Newsportal Bureau;
देहरादून 13 सितम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि सभी को एकजुट होकर राजभाषा हिन्दी के विकास को नए आयाम तक पहुंचाना होगा। हिन्दी हमारे सम्मान, स्वाभिमान और गर्व की भाषा है। हिन्दी ने हिन्दुस्तान को विश्व में एक नई पहचान दिलाई है। आज वैश्विक स्तर पर हिन्दी की मांग बढ़ी है। दुनिया के अनेक विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने युवाओं से अपील की कि मातृ भाषा हिन्दी के सरंक्षण एवं सवर्द्धन के लिए हिन्दी के प्रति अपने लगाव को कभी कम न होने दें। मातृ भाषा ही हमें हमारी संस्कृति से जोड़े रखती है।
उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस(14 सितम्बर ) पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री अग्रवाल जी ने कहा है कि 14 सितम्बर, 1949 के दिन आजादी के बाद हिन्दी को देश की मातृ भाषा का गौरव प्राप्त हुआ है एवं हिन्दी ही वह भाषा है, जिसने भारत की आजादी के लौ को कभी कम नहीं होने दिया। जीवन में भाषा का बडा महत्व है। भाषा से ही हम संस्कारिक होते है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मातृ भाषा के प्रति प्रेम रखकर ही हम वास्तविक रूप में देश के
विकास में भागीदार बन सकते है। विश्व में सार्वधिक बोले जाने वाली भाषाओं में हिन्दी एक है हमें अपनी मातृ एवं राजभाषा हिन्दी पर गर्व करना चाहिए। विधान सभा अध्यक्ष ने युवाओं से आहृन किया है कि दुनिया के विभिन्न भाषाओं को सीखें लेकिन हिन्दी के प्रति अपने लगाव को कभी कम न होने दे क्योंकि मातृ भाषा ही हमें हमारी माटी से जोड़े रखती है।
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने हिंदी दिवस पर प्रदेशवासियो को बधाई दी
राजभवन देहरादून, 13 सितम्बर, 2017
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कंात पाल ने सभी प्रदेशवासियो को हिंदी दिवस के अवसर पर
बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि हिंदी व अन्य क्षेत्रीय भाषाएं
हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं। इनका संरक्षण हम सभी का दायित्व है। राजभाषा
हिंदी, देश की सांस्कृतिक एकता का आधार है। हिंदी, विश्व की समृद्धतम भाषाओं
में से एक है। महात्मा गांधी ने हिंदी को जनमानष की भाषा बताते हुए इसे
राष्ट्रभाषा बनाने को कहा था। ‘‘भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। सरकार व
जनता में आपसी संवाद व सम्पर्क स्थापित करने में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका
है। राजभाषा हिंदी को बोलचाल व सरकारी कार्यों में प्रयुक्त करने के साथ ही
विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था व अन्य क्षेत्रों में इसके प्रयोग
को प्रोत्साहित करना होगा। ’’
………….0………….
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में बुधवार को सीएम आवास में उत्तराखण्ड सरकार एवं इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ पेट्रोलियम (आईआईपी) के मध्य पिरूल से तारपिन आॅयल और उसके कचरे से बाॅयोफ्यूल तैयार करने के लिए सैद्धांतिक सहमति बनी। इसके लिए शीघ्र ही एमओयू किया जायेगा। एमओयू में मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी एवं निदेशक आईआईपी डाॅ.अंजन रे हस्ताक्षर करेंगे।
राज्य के आठ पहाड़ी जिलों अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, टिहरी एवं उत्तरकाशी में पिरूल के कलेक्शन सेंटर स्थापित किये जायेंगे। पिरूल एकत्रित करने वालों को इंसेटिव भी दिया जायेगा। इसके लिए आधुनिक तकनीकि का इस्तेमाल किया जायेगा। तारपिन आॅयल एवं बाॅयोफ्यूल का औद्योगिक क्षेत्र में भी प्रयोग किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह वेस्ट को बेस्ट में परिवर्तित करने का एक प्रयास है। इससे गर्मियों में पिरूल के जंगलों में वनाग्नि से बचाव होगा। जंगल एवं जीव जन्तुओं का भी संरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक चरण में प्रतिदिन 40 टन पाइन निडिल की आवश्यकता पड़ेगी। जिसे पंचायतों एवं गांवों से खरीदा जायेगा। इससे जहां सरकार को राजस्व प्राप्त होगा, वहीं स्थानीय लोगों को बेहतर रोजगार भी मिलेगा। उद्योगपति श्री महेश मर्चेन्ट ने बताया कि इसके लिये शीशमबाड़ा में प्लान्ट बनाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड स्टेट सेन्टर फाॅर पब्लिक एंड गुड गवर्नेन्स श्री उमाकांत पंवार, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा भी उपस्थित थे।
चमोली 13 सितम्बर,2017(सू0वि0)
राज्य स्तरीय अण्डर 17 बालक/बालिकाओं की बाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 सितंबर तक स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर एवं पुलिस मैदान गोपेश्वर में किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 18 सितंबर को किया जायेगा, जिसमें समस्त जनपद सहित महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज देहरादून भी प्रतिभाग करेगा।
चमोली 13 सितम्बर,2017(सू0वि0)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वावधान में 25 सितंबर 2017 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से ब्लाक सभागार घाट में विधिक साक्षरता/जागरूकता/चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली ने बताया कि शिविर में आम-जन मानस को उनके विधिक अधिकारों, कत्र्तव्यों के बारे में जागरूक कर विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा।
देहरादून 13 सितम्बर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने दिल्ली विष्वविद्यालय में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने दिल्ली विष्वविद्यालय में सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई के उम्मीदवारों की भारी विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजयी प्रत्याशियेां को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों में पार्टी के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के प्रत्याषियों की विजय से पार्टी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज के समाजिक और राजनैतिक परिपेक्ष में युवा वर्ग का विषेश स्थान है तथा जिस प्रकार राजनीति स्वार्थों की ओर जा रही है युवा पीढ़ी के नौजवान उसे नई दिशा देने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीड़ी किसी भी देष और प्रदेष का भविश्य होती हैं आज नौजवान पीढ़ी का छात्र राजनीति मंे ही नहीं बल्कि देष और प्रदेष की लोकतांत्रिक राजनीति में भी एक विषिश्ट स्थान है।
श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी ने युवाओं को मताधिकार का अधिकार देकर देष की राजनीति को एक नई दिशा देने का काम किया था और आज युवा वर्ग को उनके सपनों को साकार करना है। उन्होंने दिल्ली विष्वविद्यालय के विजयी प्रत्याषियों को पुनः बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की है कि वे विष्वविद्यालय में छात्र हितों की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
छात्र संघ चुनावों में मिली भारी विजय पर प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, डाॅ0 संजय पालीवाल, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द षर्मा, मुख्य समन्वयक राजेन्द्र षाह, पूर्व मंत्री अजय ंिसह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, सचिव गिरीष पुनेड़ा, संजय किषोर, भरत षर्मा, नवीन पयाल, राजेश पाण्डेय, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, दीप बोहरा, अमरजीत ंिसह आदि ने भी छात्र संगठन एनएसयूआई एवं विजयी छात्रों को बधाई दी है।
देहरादून 13 सितम्बर 2017
प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के नेतृत्व में प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय राजपुर रोड़ में गांधीगिरी करते हुए कार्यालय को फूलों से सजाते हुए पुष्पगुच्छ के साथ एक ज्ञापन प्रमुख वन संरक्षक को दिया जिसमें देहरादून जनपद के विभिन्न ग्रमीण क्षेत्रों व शहर में हाथीयों, बन्दरों आदि से ग्रमीण व देहरादून नगरवासी अत्यधिक पीड़ित है। नकरौंदा ग्राम सहित आसपास की ग्राम सभाओं में जगंली हाथीयों से फसल व जान-माल की हानि को निरंतर भारी हानि हो रही है वहीं बन्दरों के निरंतर आक्रमण से नगरवासी भी लगातार पीड़ित हो रहे है। उन्होने कहा कि हरीश रावत जी के नेतृत्व वाली सरकार ने बन्दर व सुअर बाड़े बनाने के लिए योजनाये बनाई थी व इसके लिए बजट भी स्वीकृत किया गया था परन्तु वन विभाग की लापरवाही के कारण उपरोक्त योजना क्रियांवित नही हो पाई है। वहीं बन्दरों व सुअर के आतंक से जनता त्राही-त्राही कर रही है और बन्दरों के हिसंक आक्रमण भी लगातार बढ़े है। इसी प्रकार से हाथीयों को आबादी की ओर आने से रोकने के लिए भी योजनाये बनाई गई थी जिस पर विभाग के उदासीन रवईये के कारण कुछ नही हो पाया है उनके हिसंक हमले लगातार फसलों व लोगो के लिए प्राण घातक होते जा रहे है। बताया जाता है कि कैम्पा में व अन्य मदों में इसके लिए धनराशि की व्यवस्था हो रखी है परन्तु विभाग इस ओर आख मूद कर बैठा है। बन्दरों के हमले लगातार नागरिकों पर बढ़ रहे है व हाथीयों के तांड़व से नकरौंदा, मियांवाला, बालावाला सहित कई ग्रमीण क्षेत्रों में जनता का जीना र्दुलभ हो गया है। उन्होने यह भी कहा कि कैम्पा सहित विभिन्न मदों में इन कार्या के लिए धनराशि सुरक्षित पड़ी हुई है जिसका उचित उपयोग नही हो रहा है। फसलों व जान-माल की हानि के लिए वन विभाग मुआवजा राशि देने में भी कौताही कर रहा है। इस अवसर पर रेखा ड़िंगरा, मीना बिष्ट, सरदार हरजीत सिंह मिन्टू, कुलदीप डोबरियाल, कमलकांत शर्मा, हिमांशु लोधी, भरत कुमार, नसीबा खान, गुलिस्ता खान, सुनीता बन्दु, रेहाना बेग, कोकिला, सुनीता नेगी, सरोजनी देवी, आशा, शायरा, ऊषा, पूनम, ऋतु, रुबी चौधरी, राहुल सहगल, सुदेश, शिवानी, शर्मिला, कीर्ति आदि उपस्थित थें।
देहरादून, 13 सितम्बर,
17 वी ब्लाक स्तरीय शीतकालीन एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता (विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित) का शुभारम्भ आज नरेन्द्रनगर राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष, श्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा मशाल जलाकर कर किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखण्ड में अनेक प्रतिभाए है आवश्कता उन्हें तराशने की है। जनपद टिहरी गढ़वाल के लगभग 50 से अधिक विद्यालयों ने इस ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इस
अवसर पर श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति भी जागरूप होना चाहिए। श्री अग्रवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने
वाले छात्र-छात्राओं को विधान सभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वच्छता पर आधारित छात्र-छात्राओं द्वारा नाटिका भी प्रस्तुत की गयी। श्री अग्रवाल ने इस नाटिका से प्रभावित होकर कहा कि हम सब लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूप होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान को जन आन्दोलन के रूप में शुरू करने को भी कहा है।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश चन्द गौड, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री एस0पी0 सेमवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ओ0पी0 शर्मा, प्रधानाचार्य कार्यकम
श्रीमती शशि भट्ट, मण्डल अध्यक्ष श्री राजपाल पुण्डीर, प्रधानाचार्य प्यारेलाल रतुड़ी, जे0एस0 व्यंगारी, चतुर लाल सुमन, राम मोहन नौटियाल, डा0 प्रेम सिंह, युवामोर्चा जिला मंत्री नरेन्द्र नेगी, श्रीमती आशा टमटा,
श्रीमती विजय लक्ष्मी, विवेक उनियाल, आलोक गौतम, दीवान सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि लोग मौजूद थे।
हरिद्वार
हरिद्वार। नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार नितिन सिंह भदौरिया ने नगर निगम हरिद्वार की सीमा के अन्तर्गत अवस्थित समस्त आवासीय व व्यावसायिक भवनों/सम्पतियों के स्वामी/अध्यासी अपना गृहकर (सम्पत्तिकर) स्वकर निर्धारण प्रपत्र सुस्पष्ट प्रविष्टियों सहित भरकर व आंकलित गृहकर निगम कार्यालय के कर अनुभाग में जमा करने के आदेश दिये हैं। आदेशों पालन न करने पर नगर निगम द्वारा स्वयं फ्लैट रेट निर्धारित करते हुए कर निर्धारण/करारोपण की कार्यवाही कर दी जाएगी तथा नियत तिथि तक सम्पत्तिकर जमा न करने वाले भवनों/सम्पत्तियों पर नगर निगम अधिनियम के अनुसार जुर्माने सहित कर वसूली/सीलिंग की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी हरिद्वार ने बताया कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम के परस्पर सहयोग से उत्तराखण्ड राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री धाम, कलियर शरीफ, ताड़केश्वर, कालीमठ, जागेश्वर, गैराड गोलू, बैजनाथ, गंगोलीहाट के दर्शनार्थ पं0 दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं निर्बल वर्ग के आवेदकों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। यात्रा पर जाने के इच्छुक बुजुर्ग योजना से संबंधित जानकारी व आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में जिला पर्यटन विकास कार्यालय राही होटल परिसर, निकट बस स्टैण्ट हरिद्वार से प्राप्त कर सकते हैं। योजना में 01 बुजुर्ग व्यक्ति को निर्धारित तीर्थों में से एक ही धाम की ही यात्रा करवायी जायेगी। साथ ही 70 वर्ष से अधिक ऐसे निशक्त/दिव्यांग बुजुर्ग जो अपने साथ देखभाल व सहायता के लिए किसी पारिवारिक सदस्य या सहयोगी को यात्रा पर ले जाना चाहते हैं तो वह यात्रा का 50 प्रतिशत नकद भुगतान कर यात्रा पर जा सकते हैं।
DEHRADUN
देहरादून 13 सितम्बर 2017, प्र0 क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन पर्यटन विभाग द्वारा ‘‘ मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ’’ योजना संचालित की जा रही है योजना में संशोधन व योजना क्षेत्र में विस्तार के साथ योजना का नाम ‘‘ पंडित दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना’’ के नाम से संचालित करवाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि योजना के तहत पूर्व की भांति श्री बद्रीनाथ धाम, श्री गंगोत्री धाम, नानकमत्ता व रीठा-मीठा साहिब, निजामुद्दीन औलिया के अतिरिक्त कलियर शरीफ (हरिद्वार), ताडकेश्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), गैराड गोलू (बागेश्वर), गंगोलीहाट (पिथौरागढ) आदि को सम्मिलित करते हुए 65 वर्ष या 65 वर्ष से अधिक आयु के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को (यात्रा पर जाने वाले बुजुर्ग दम्पति में से पति अथवा पत्नी में से किसी एक की आयु 65 वर्ष से कम होने पर उन्हे भी यात्रा का सम्पूर्ण लाभ प्रदान किया जायेगा) सम्बन्धित धाम/तीर्थ स्थल हेतु चयनित कर निकट भविष्य में यात्रा पर भेजा जाना है। योजना के अन्तर्गत जिन बुजुर्गों द्वारा आयकर रिटर्न नही भरा जाता है और उनके परिवार की आय के कोई विशेष साधन नही है, उन्हे ही इस योजना से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होेने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को जो उक्त वर्णित धामों एवं तीर्थ स्थलों में किसी एक धाम /तीर्थ स्थल हेतु चयनित कर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर फार्म भरवाते हुए चयनित बुजुर्गों का विवरण क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कार्यालय को ई-मेल rtotourismddn@gmail.com पर भी उपलब्ध करायें। वरिष्ठ नागरिकों द्वार स्वस्थता प्रमाण पत्र के साथ आयु पहचान एवं स्थायी निवास की पुष्टि सम्बन्धी प्रपत्र भी आवेदन के साथ दें। यात्रा पर जाने हेतु प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर चयन किया जायेगा।
—0—
देहरादून 13 सितम्बर 2017, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के आदेशों के अनुपालन में 30 सितम्बर 2017 तक राज्य खाद्य योजना अन्त्योदय अन्न योजना तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के प्रचलित राशनकार्डों पर राशनकार्ड नम्बर से मुखिया का बैंक एकाउन्ट नम्बर, बैंक शाखा का नाम एवं आई.एफ.सी कोड आधार से लिंक किया जाना है, जिससे कार्डधारक को मिलने वाली सब्सिडी सीधे कार्डधारक के एकाउन्ट में जाये।
उन्होने सभी कार्डधारकों को सूचित करते हुए अनुरोध किया है कि अपने राशनकार्ड की छायाप्रति एवं बैक एकाउन्ट नम्बर, बैंक शाखा का नाम एवं आई.एफ.सी कोड बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित मोबाईल नम्बर सम्बन्धी विवरण अपने से सम्बन्धित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता, जिला पूर्ति कार्यालय देहरादून, सम्बन्धित क्षेत्रीय निरीक्षक अथवा जिला पूर्ति कार्यालय की ई-मेल आईडी dso.dun@gmail.com पर भी उपलब्ध करा दें।
—0—
देहरादून 13 सितम्बर 2017, उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि जिला कारागार देहरादून में विचाराधीन बन्दी परमिन्दर खन्ना पुत्र स्व0 विरेन्द्र नन्द खन्ना निवासी 149, ई0डब्ल्यू0एस, एम.डी.डी.ए काॅलोनी चन्दर रोड डालनवाला देहरादून की 14 अगस्त 2017 को दून चिकित्सालय देहरादून में मृत्यु हो गई है।
उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उन्हे जांच अधिकारी नामित किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि जिस किसी व्यक्ति को कुछ कहना है तो वह मौखिक या लिखित रूप से 26 सितम्बर 2017 तक किसी भी कार्यदिवस में न्यायालय/कार्यालय उप जिलाधिकारी विकासनगर में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
चमोली 13 सितम्बर,2017(सू0वि0)
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के 14 सितंबर को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द रखने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को दुरस्थ रखने हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए तत्काल व्यवस्थाओं का जायजा लेने एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने लोनिवि को हैलीपैड पर सभी व्यवस्थायें रखने, सेफ हाॅउस बनाने, सडक के गढढों को ठीक करने, पुलिस मैदान व लोनिवि गेस्ट हाउस में टेन्टेज की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने लोनिवि गेस्ट हाउस में नेटवर्क, टेलीफोन, फोटोकाॅपी मशीन एवं जनरेटर आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा। विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये। मेडिकल एम्बुलेंस, डाॅक्टर, ब्लड गु्रप एवं हाॅस्पिटल में आपातकालीन कक्ष आरक्षित रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। जल संस्थान को हैलीपैड, जनता मिलन स्थल व लोनिवि गेस्ट हाउस में पेयजल व्यवस्था सुनश्चित करने को कहा। गुलदस्ते एवं फूल मालाओं की व्यवस्था रखने के निर्देश उद्यान अधिकारी को दिये। नगर क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई रखने तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से जनता मिलन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश ईओ नगरपालिका गोपेश्वर को दिये ताकि अधिक से अधिक लोग जनता मिलन कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का लाभ उठा सके। उन्होंने नोडल अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द रखने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यंमत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 14 सितंबर को प्रातः 9ः15 बजे स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर हैलीपैड पहुॅचेगें तथा प्रातः 9ः30 से 10ः30 बजे तक पुलिस मैदान गोपेश्वर में पुलिस अधीक्षक, चमोली द्वारा आयोजित सी0पी0यू0 कार्मिकों हेतु आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। वही विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण भी करेंगे। इसके साथ ही 10ः30 से 12ः30 बजे तक पुलिस मैदान गोपेश्वर में ही जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याऐं सुनेंगे। अपराह्न 12ः40 से 01ः40 बजे तक लोनिवि निरीक्षण भवन गोपेश्वर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। अपराह्न 03ः00 से 05ः00 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। सायं 07ः30 से 08ः30 बजे तक जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ वार्ता करगें तथा रात्रि विश्राम लोनिवि अतिथि गृह गोपेश्वर में ही करेंगे। अगले दिन 15 सितंबर को सुबह 9ः15 बजे स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर से रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी ईला गिरि, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम केएन गोस्वामी, एसडीएम परमानंद राम, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, एसीएमओ डा़ पंकज जैन, ईई लोनिवि डीएस रावत सहित विद्युत, जल संस्थान, नगर पालिका, बीएसएनएल आदि विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper. Publish at Dehradun & Haridwar.
Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
Availble in: Fb, Twitter, whatsup Groups & e-edition & All Social Media.
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- CHIEF EDITOR;