सत्‍ता के गलियारों से; देदून :25 April; खबर उसी पल

“हिमालयायूके”  राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सचिवालय में तैयारियों की समीक्षा #26 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम का भ्रमण #लोक अधिकार मंच देहरादून द्वारा धरना व प्रदर्शन # शिक्षा मंत्री प्राईवेट स्कूलों के अभिभावकों से मिले # संस्थान कर रहा है स्काॅलरशिप के माध्यम से बच्चो की सहायता # www.himalayauk.org (Web & Print Media) CS JOSHI- EDITOR 

देहरादून 25 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि की फूलप्रूफ व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 03 मई, 2017 को प्रातः 7.25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। प्रातः 8.50 बजे श्री केदारनाथ धाम में दर्शन व पूजन के बाद 11.35 बजे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जाएंगे। पतंजलि योगपीठ में शोध संस्थान के उद्घाटन के बाद 12.50 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 5 मई, 2017 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे। 06 मई, 2017 को सुबह श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति 5 मई, 2017 को 10.50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डी.जी.पी. करेंगे। 05 मई को राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति 06 मई, 2017 सुबह 7.25 बजे श्री बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, डीजीपी श्री एम.ए.गणपति, प्रमुख सचिव गृह डाॅ.उमाकांत पंवार, प्रमुख सचिव एमएसएमई श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव वित्त श्री अमित नेगी, सचिव प्रोटोकॉल श्री शैलेश बगोली, आयुक्त गढ़वाल श्री विनोद शर्मा, एडीजी श्री राम सिंह मीना, आई.जी. श्री ए.पी.अंशुमन, आई.जी. श्री संजय गुंज्याल, डीएम देहरादून श्री रविनाथ रामन, डीएम चमोली श्री विनोद कुमार सुमन, डीआईजी श्री पुष्पक ज्योति, एसएसपी स्वीटी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
#############
चमोली 25 अप्रैल,2017(सू.वि.) अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर 26 अप्रैल 2017 को आयुक्त, गढवाल मण्डल विनोद शर्मा एवं पुलिस उप महानिदेशक पौडी, बद्रीनाथ धाम का भ्रमण करंेगे। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में आयुक्त, गढवाल मण्डल एवं पुलिस उप महानिदेशक यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों की प्रगति समीक्षा भी करेंगे। उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों को निर्धारित सयम एवं तिथि पर बैठक में अनिवार्य रूप से स्वयं प्रतिभाग करने को कहा है।
###########
लोक अधिकार मंच देहरादून द्वारा धरना व प्रदर्शन
देहरादून 25 अप्रैल,[हिमांशु कुमार अग्रवाल संयोजक, लोक अधिकार मंच देहरादून] केरल में माकपा सरकार के संरक्षण में राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं पर हो रहे खूनी हमले एवं नरसंहार के विरोध में लोक अधिकार मंच देहरादून द्वारा परेड ग्राउड धरना स्थल पर आज धरना व प्रदर्शन किया गया। धरने के पश्चात् सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया। जिसमें केरल सरकार को बरखास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई।
धरना व प्रर्दशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री रणवीर ने बताया कि केरल में वामपंथी सरकार के संरक्षण में राष्ट्रवादी शक्तियों के खिलाफ लम्बे समय से हिंसक वारदातों को अन्जाम दिया जा रहा है। माक्र्सवादी हिंसाचार में अनेक स्वयंसेवकों ने प्राण आहुती दी है। उन्होंने कहा कि केरल की हिंसा को देखते हुए ऐसा लगता है कि हिन्दुओं की उदारता ही उनकेे लिए शत्रु का कार्य कर रही है। जिसे सद्गुण विकृति भी कहते हैं और यही स्थिति पूरे भारत की है। इसी स्थिति का लाभ उठाकर भारत में बाहर से आये विभिन्न वैचारिक आक्रांताओं ने भारत को गुलाम बनाया। उन्हीं में से एक साम्यवादी विचारधारा है। जिसने भारत की वसुधैव कुटुम्बकम् जैसी अवधारणा से भारतीय जनमानस को दूर करने का प्रयास किया। जिसमें वे कुछ सीमा तक सफल भी हुऐ हैं।
प्रदर्शन के दौरान शशिकान्त दीक्षित ने कहा कि केरल सनातन समय से ही राष्ट्रवादी व हिन्दू धार्मिक विचार धारा से ओत-प्रोत है और संघ कार्य बढ़ने पर वामपंथी, माक्र्सवादीे संघ शाखाओं पर सशस्त्र हमले करते हैं तथा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्याएं भी इनके द्वारा की गयी है। उन्होंने बताया कि कन्नूर जिला सहित विभिन्न स्थानों पर पिछले 8 महीनों में 08 लोगों की निर्मम हत्यायें की गई और वहां पर भय का वातावरण बनाने का प्रयास किया गया। पिछले अनेक वर्षाें में 262 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी।
राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त कार्यवाहिका डाॅ. अंजली वर्मा ने बताया कि केरल भगवान की भूमि है और वहां पर वांमपंथी सरकार का शासन है, गृहमंत्रालय उनके पास होने से थाने ही हत्याओं के ठिकाने बन जाते हैं। पिछले चुनाव में वांमपंथ की जीत से भी यही हुआ है। हम महामहिम राष्ट्रपति जी से अनुरोध करते हैं कि वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाय।
राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह अनिल नन्दा ने बताया कि केरल में साम्यवादी विचारधारा के लोग सुनियोजित एवं विभत्स तरीके से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध, अ.भा.वि.प., भाजपा एवं अन्य राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की निर्मम तरीके से हत्या कर भय का वातावरण बना रहे हैं। इन हत्याओं को वहां की साम्यवादी विचार धारा वाली सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, अभाविप के विभाग संगठन मंत्री अरूण चमोली, विज्ञान भारती के प्रान्त संगठन मंत्री प्रजातन्त्र, भाजपा महामंत्री संगठन संजय कुमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, परिवार प्रबोधन महानगर संयोजक गजेन्द्र खण्डूरी, नगर संघचालक जगदीश राणा ने अपने विचार व्यक्त किये। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रान्त संयोजक श्रीकांत शर्मा ने अपनी कविता के माध्यम से केरल में दिवंगत राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को श्रद्धान्जली दी। धरना व प्रदर्शन का संचालन लोकअधिकार मंच के संयोजक हिमांशु अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र मितल, नीरज मितल, सुनील कुमार, गोपाल कृष्ण मित्तल, आजाद सिंह रावत, विशाल जिन्दल, आनन्द सिंह रावत, अजय भट्ट, गणेश जोशी, हरवंश कपूर, खजान दास, रीता गोयल, मंजू कटारिया, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
############
शिक्षा मंत्री प्राईवेट स्कूलों के अभिभावकों से मिले
देहरादून 25 अप्रैल 2017(मी0से0)
प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय से विधान सभा में अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में देहरादून के प्राईवेट स्कूलों के अभिभावकों ने मुलाकात की तथा उनका ध्यान प्राईवेट स्कूलों की मनमानी पर दिलाया।
इसी क्रम में शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय विधान सभा परिसर के बाहर आ कर लवडेल स्कूल के अभिभावकों से मिले। अभिभावकों का कहना था, कि स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष फीस शुल्क में वृद्धि की जाती है तथा कतिपय ऐसे शुल्क यथा री-एडमिशन आदि के नाम पर पूर्व से पढ़ रहे बच्चों की भी शुल्क जमा कराई जाती है, तथा टी0सी0 का शुल्क भी 500 रूपये है, जो बहुत अधिक है, जिसके कारण अभिभावकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शिक्षामंत्री श्री पाण्डेय द्वारा अपर जिलाधिकारी देहरादून वीर सिंह बुदियाल, सीटी मजिस्ट्रेट सीएस मर्तोलिया, एसपीसीटी अजय सिंह को बुलाकर लवडेल स्कूल के अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबन्धन से तत्काल वार्ता करने के निर्देश दिये गये।
शिक्षा मंत्री ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणबीर सिंह को निर्देश दिये कि प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करें कि वे प्राईवेट स्कूलों के प्रबन्धनतंत्र से वार्ता कर री-एडमिशन के नाम पर वसूले गये शुल्क की तत्काल अभिभावकों को वापसी कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कोई भी प्राईवेट स्कूल विभिन्न सुविधाओं यथा खेल, मनोरंजन अन्य सेवाओं के नाम पर अभिभावकों से शुल्क लेते हैं, किन्तु सेवाएँ नहीं देते हैं। ऐसे शुल्क की वापसी भी तुरन्त कराई जाये। उन्होंने फीस वृद्धि के प्रकरण पर भी जिला प्रशासन के माध्यम से मानिटरिंग कराने के निर्देश दिये।
###########
देहरादून। विद्यामंदिर क्लासेस ने धूमधाम के साथ अपना पहला स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभांरभ विद्या मंदिर क्लासेस के डायेक्टर सौरभ कुमार एवं वाईस प्रेजिडेन्ट सुमीत दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
विद्यामंदिर क्लासेस की स्थापना दिवस पर डायेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष 20 अप्रैल, 2016 को देहरादून में विद्यामंदिर क्लासेस की शुरूआत हुई थी, और संस्थान ने पिछले एक साल में कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बेहतर प्रतिभा की तलाश कर उन्हे बेहतर भविष्य देना है। पैसा ना होने के कारण कई प्रतिभावान बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते हैं किन्तु हमारे संस्थान ने ऐसे प्रतिभावान बच्चों के लिए स्काॅलरशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 50-50 हजार तक का नकद पुरस्कार भी दिया है। संस्थान द्वारा पिछले वर्ष 52 छात्र-छात्रों को स्काॅलशिप प्रदान की गई। दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले बच्चों की सुविधा के लिए एक विकेंड बैच भी चलाया जा रहा है। तथा इसके साथ-साथ बच्चों के लिए ट्रास्पोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है
विद्यामंदिर क्लासेस संस्थान देहरादून के हैड अवनीत गुप्ता ने बताया कि बीते 16 अप्रैल 2017 को संस्थान की ओर से एक स्काॅलरशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देहरादून के 1500 बच्चों एवं सहारनपुर के 1000 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित थे।
#######

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ( www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; Publish at Dehradun & Haridwr. Mob 9412932030 Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmil.com 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *