दिल्ली में राजनीतिक भूचाल आना अब तय
जंतर-मंतर की आग बाकी
दिल्ली में राजनीतिक भूचाल आना अब तय है. अब तक ईमानदारी के डंके पर सरकार बनाने वाली आम आमदी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लग गए हैं. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा ने आज पार्टी में जारी उहापोह के बीच राजघाट पर मीडिया से बात की. उन्होंने सीधे आम आदमी पार्टी के संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जमीन सौदे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये नकद लिए हैं. कपिल मिश्र का दावा है कि यह लेन देन उनकी आंखों के सामने हुआ है और वह इस बारे में केजरीवाल से साफ बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये का अवैध रुपया दिया. उन्होंने कहा कि मेरे सामने यह सब हुआ. उन्होंने कहा कि उसके बाद भी उन्हें क्लीनचिट दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार को बचाने की क्या जरूरत है और आखिर खुद पैसे लेने की क्या जरूरत आ पड़ी थी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी के लिए लोग उनसे जुड़े. कपिल मिश्र ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं और सीबीआई के सामने भी यह बयान देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैं यह बयान एलजी के सामने भी देकर आया हूं. (www.himalayauk.org) Web & Print Media; mail; himalayauk@gmail.com
मीडिया से बात करने के बाद कपिल मिश्र ने एक के बाद तीन ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि परसों मैंने नकद लेन देन देखा और कल सुबह खुलकर आवाज उठाई. एक दिन का इंतजार भी असंभव था.
विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग की है. यह आरोप किसी और ने नहीं शनिवार तक अरविंद केजरीवाल की ही कैबिनेट के मंत्री रहे कपिल मिश्र ने यह आरोप लगाए हैं. कपिल मिश्र ने एक दो लाख नहीं पूरे दो करोड़ रुपये कैश लेन देन की बात कही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक जमीन के सौदे के लिए सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये नकद दिए है.
इस प्रकार के आरोप खुद अरविंद केजरीवाल पर लगने के बाद विपक्षी दलों ने अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिन बातों के लेकर सत्ता में आए थे अब वह सब पीछे छूट गई है. उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल को कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले खुद सोचना चाहिए. माकन ने कहा कि अब तक चार मंत्रियों को हटाया जा चुका है. छह मंत्रियों पर आरोप लग चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक इस पूरे झगड़े को कुमार विश्वास के हालिया एपिसोड से जोड़कर भी देखा जा रहा है. अमानातुल्ला के खिलाफ कुमार विश्वास के अभियान में कपिल मिश्रा उनके पक्ष में खड़े थे. अब कुमार विश्वास भी कपिल मिश्रा के समर्थन में ट्वीट करते नजर आ रहे हैं.
##
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, एक आंदोलन और सही, न थके हैं, न डरे हैं सत्ता के किसी घड़े का बूंद भर जल भी नहीं चखा इसलिए अभी तक जंतर-मंतर की आग बाकी है.साथियों आश्वस्त रहो. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उन्हीं की सरकार में दो साल तक मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल के बचाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुमार विश्वास उतरे. कुमार विश्वास ने कहा, ‘मैं 12 साल से केजरीवाल को जानता हूं, वे भ्रष्टाचार करें मैं मान ही नहीं सकता. बिना आधार के आरोप लगाना गलत है.’ हाल ही में आप की ओर से राजस्थान के प्रभारी बनाए गए कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल के रिश्वत लेने की बात सोची भी नहीं जा सकती है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि मुश्किल की इस घड़ी में अरविंद केजरीवाल का साथ दें. इससे पहले कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की. ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा, ‘साथियों-कार्यकर्ताओं से प्रार्थना है धैर्य रखें, परस्पर विश्वास बनाएं रखें. देश-कार्यकर्ताओं के हित में जो सर्वश्रेष्ठ होगा हमसब मिलकर करेंगे.’
##
उधर कांग्रेस के अन्य नेता शकील अहमद ने कहा कि केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए ताकि कानून अपना काम कर सके. उनके पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. वहीं बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ही जब ऐसे बात कर रहा है तो यह साफ है कि जो लोग भ्रष्टाचार को मिटाने की बात कर रहे थे अब वह खुद आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. गुप्ता ने कहा कि जब हमने पूछा कि 11 महीनों तक टैंकर घोटाले की फाइल क्यों दबाकर रखी गई तब मुख्यमंत्री का कहना था कि हम भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले का खुलासा करना चाहते थे. बीजेपी नेता प्रभात झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्ता के लालची लोग हैं. ये लोग इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तत्काल इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए ताकि कानून निष्पक्ष होकर अपना काम कर सके.
दिल्ली सरकार में मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि टैंकर घोटाले को लेकर उन्होंने जो जानकारी अरविंद केजरीवाल को दी है ये उसी का नतीजा है. हालांकि, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जल प्रबंधन का काम सही तरीके से नहीं हो रहा था इसलिए कपिल मिश्रा को हटाया गया है.
कपिल मिश्र ने कहा कि कल तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में एमसीडी चुनाव में करारी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा रहे थे और अब अचानक पानी का मुद्दा बना दिया. आखिर क्यों अब मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं अरविंद केजरीवाल. इससे पहले मीडिया के सामने आकर पहली बार किसी ने सीधे अरविंद केजरीवाल के बारे में इतना बड़ा खुलासा किया है या कहें कि अरविंद केजरीवाल पर इतने बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये का अवैध रुपया दिया. उन्होंने कहा कि मेरे सामने यह सब हुआ. उन्होंने कहा कि उसके बाद भी उन्हें क्लीनचिट दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार को बचाने की क्या जरूरत है और आखिर खुद पैसे लेने की क्या जरूरत आ पड़ी थी.
सीबीआई के सामने भी बयान देने को तैयारी, एलजी के सामने दिया बयान
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी के लिए लोग उनसे जुड़े. कपिल मिश्र ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं और सीबीआई के सामने भी यह बयान देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैं यह बयान एलजी के सामने भी देकर आया हूं.
पार्टी में भ्रष्टाचारियों को बचाने की आदत हो गई है
उन्होंने कहा कि मैं अपनी नौकरी छोड़कर आया था. चुनाव हारा फिर जीता. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में रहते हुए ऑन रिकॉर्ड बयान देकर आया हूं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी के घर में यह लेन देन हुआ, मैंने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने की आदत हो गई है. कुछ लोग गलत काम कर रहे हैं. पार्टी में किसी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे. जेल भिजवा कर दम लेेंगे. या तो वह बताएं कि पैसा कहां से आया.
जमीन के लेनदेन को लेकर कैश लेन देन की बात सामने आई
मिश्रा ने कहा कि कानून को अपनी कार्रवाई करनी चाहिए. मैं दो साल का कैबिनेट साथी रहा हूं. उन्होंने कहा कि परसों ही जमीन के सौदे का दो करोड़ कैश अरविंद केजरीवाल ने पैसे लिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की जमीन का सौदा किया गया था. यह जमीन 50 करोड़ रुपये की थी. यह जमीन अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार की थी. कपिल मिश्रा ने कहा कि यह बात उन्हें सत्येंद्र जैन ने भी बताई थी. जिसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल से भी इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने यह भी कहा कि दो करोड़ के लेन देन की बात पर भी मैंने केजरीवाल से पूछा कि यह कैश क्यों लिया गया. मैं पूछा तो उनका कहना था कि राजनीति में बहुत कुछ होता है. इसका समय पर जवाब दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से भी गलती हुई होगी. वे भी इंसान हैं. गलती उनसे भी हो सकती है. लोगों के सामने आकर उन्हें सफाई देनी चाहिए. इस पर केजरीवाल ने उनपर भरोसा रखने की बात कही थी.
अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर सीधे उठे सवाल
बता दें कि यह पहली बार है कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर यह सीधा सवाल उठे हैं. उनपर सीधा दो करोड़ रुपये के लेन देन के आरोप लगे हैं. इससे पहले दूसरे स्तर के नेताओं पर आरोप लगते रहे हैं. लेकिन पार्टी का चेहरा अरविंद केजरीवाल पर ही अब आरोप लग गए हैं.
कपिल ने एक बार फिर दोहराया कि आम आदमी पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा. यह पार्टी मेरी है. इसी में रहकर लड़ाई लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी बिखर गई है. उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री बनने के एक महीने के भीतर सीएम को चिट्ठी लिखी. मैंने 400 करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही. कल ही मैंने एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख से मिलने का वक्त मांगा जिसके बाद मुझे मंत्री पद से हटा दिया गया.
कपिल ने एलजी अनिल बैजल से रविवार की सुबह मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने टैंकर घोटाले से जुड़ी जानकारी उन्हें दी है. इसके साथ ही मिश्रा ने एक ट्वीट कर कहा है कि मैंने उन्हें गलत पैसा लेते देखा. चुप रहना असंभव था. बता दें कि मिश्र ने अभी यह साफ नहीं किया है कि उन्होंने किसे गलत तरीके से कैश लेते देखा. उन्होंने इसके साथ ही यह भी लिखा कि अब प्राण भी जाए तो जाए.