राज्यपाल से पुलिस महानिदेशक ने की मुलाकात
HARDWAR NEWS; #केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के आवंटन एवं उनके व्यवस्थापन के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय देहरादून में बैठक #15 जनवरी को प्रातः 10 बजे राज्यपाल ‘ मिनी मैराथन’ का शुभारम्भ करेंगे #www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
देहरादून 13 जनवरी, 2017
उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कंात पाल से आज उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक एम.ए.गणपति ने मुलाकात की। डी.जी.पी ने उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 09 जनवरी से आयोजित ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ जिसका समापन 15 जनवरी को होगा, के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण हेतु राज्यपाल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार किया है।
पुरस्कार वितरण का यह आयोजन सर्वे आॅफ इण्डिया सभागार हाथीबड़कला, देहरादून में 11.30 बजे से प्रारम्भ होना सुनिश्चित है।
………0……….
15 जनवरी को प्रातः 10 बजे राज्यपाल ‘ मिनी मैराथन’ का शुभारम्भ करेंगे
राज्यपाल, 15 जनवरी की प्रातः10 बजे गढ़ी कैंट के महेन्द्रा ग्राउण्ड में छावनी परिषद द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित ‘ मिनी मैराथन’- ‘रन फाॅर नेशन’ का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे।
दिनांक 13-01-2017 को श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक एवं राज्य पुलिस नोडल अधिकारी(निर्वाचन) की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन-2017 हेतु केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के आवंटन एवं उनके व्यवस्थापन के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय देहरादून में बैठक आयोजित हुयी। बैठक में निर्वाचन डियूटी के लिये राज्य में आने वाले केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के व्यवस्थापन, उनके लिये आवासीय, तथा परिवहन की व्यवस्था किये जाने, एवं चुनाव प्रचार के दौरान वीवीआईपी/ वीआईपी सुरक्षा के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में श्री ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना/ सुरक्षा, ब्रिगेडियर श्री राजीव गुप्ता, डीआईजी (OPS.) आई0टी0बी0पी0, श्री प्रेमलाल, कमाडैण्ट (OPS.) आई0टी0बी0पी0, श्री प्रदीप कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक नोडल अधिकारी(निर्वाचन) आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
HARDWAR NEWS;
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2017 के दृष्टिगत कोई भी मतदाता मतदान से न छूटे जागरूकता अभियान हेतु 25 जनवरी 2017 को 14 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं एवं ओपेन पुरूष/ महिला वर्ग की रन फाॅर वोट का आयोजन प्रातः 08ः30 बजे आर्यनगर चैक से प्रारम्भ कराया जायेगा। रन फाॅर वोट आर्यनगर चैक से रानीपुर मोड़ होते हुए देवपुरा चैक होते हुए भल्ला काॅलेज में जाकर समाप्त होगी। प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। 14 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाओं को सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। मतदाता जागरूकता हेतु रन फाॅर वोट में हिस्सा लेने हेतु प्रतिभाग करने के लिये अनुरोध किया गया है। यह जानकारी जिला क्रीडा अधिकारी एस.के. डोभाल ने दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ ने सीसीआर में निर्वाचन की बैठक लेते हुए समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए जाएं। इस संबंध में उन्होंने दिव्यांगों की विस्तृत जानकारी मांगी। जनपद में दृष्टिबाधित कुल दिव्यांग 628 हैं। सर्वाधिक भगवानपुर विधानसभा में 104 हैं, अन्य अशक्त दिव्यांगों की सूची मांगी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित होगा। मतदाता सहायता केन्द्र से दिव्यांगों की सहायता हेतु व्हीलचेयर, स्ट्रेचर अथवा सहायक मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक विधानसभा के मुख्यालय पर मतदान दिवस पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करनी होगी।
मतदाता जागरूकता विषय पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि मतदाता के नाम संशोधन हेतु सम्बन्धित फार्म सस्ते गल्ले की दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र, बूथ पर रखे जाएं। बोटर गाइड की व्यवस्था कर ली जाए, इसे बीएलओ प्रत्येक परिवार को उपलब्ध करायेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ. ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 अभिषेक त्रिपाठी, ज्वांइट मजिस्ट्रेट रूडकी मयूर दीक्षित, एसडीएम हरिद्वार मनीष कुमार, एसडीएम भगवानपुर अनिल गब्र्याल, एसडीएम लक्सर कौस्तुभ मिश्रा, समस्त रिटर्निंग आॅफिसर, विभिन्न एनजीओ, एनसीसी तथा स्काउट एण्ड गाइड के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।