इस क्षेत्र की संस्कृति दुनिया में अब्बल दर्जे की :हरीश रावत
उत्तराखण्ड का कौन सा क्षेत्र है वो ?#धनोल्टी के अन्तर्गत तहसील नैनबाग # यहाॅं के पहनाव की एक फोटो जो सोशल मीडिया पर थी उसे दुनिया के करोडों लोगों ने पसन्द किया # युवाओं को रोजगार हेतु हर सम्भव मदद करेगी# www.himalayauk.org (Newsportal)
हरीश रावत ने रविवार को रिबन काटकर किया आधुनिकतम परिधानों के शोरूम का उद्घाटन किया। श्री रावत ने शोरूम स्वामिनी हिमानी आनन्द रावत तथा भूमिका समित अग्रवाल को शुभकामनाएं दी
नैनबाग-नई टिहरी 20 नवम्बर 2016- उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने रविवार को विधानसभा धनोल्टी के अन्तर्गत तहसील नैनबाग पहुॅंचकर नवनिर्मित उप कोषागार भवन का उद्वघाटन करते हुये कहा कि सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिये प्रतिबद्व हैं। जिस हेतु हर सम्भव प्रयास करते आ रहे हैं तथा करते रहेगें।
मुख्यमंत्री ने नैनबाग पहुंचकर नव निर्मित उप कोषागार भवन का उद्वघाटन करने के साथ ही क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनायें चलाई जा रही जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल सके, उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने जल श्रोतो के संवर्द्धन के लिए वन विभाग के माध्यम से चाल खल का निर्माण करवा रही है इसके साथ ही मेरा पेड मेरा धन, गंगा गाय योजना, समाज कल्याण की पेंषन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी साथ ही बालिकाओं एवं महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होने कहा कि मनरेगा के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिये खेती के प्रोत्साहान के लिये पाॅंच हजार तथा शुरु करने पर 20 हजार एवं सामुहिक खेती के लिए 1 लाख रु0 का अनुदान मनरेगा के माध्यम से किया जायेगा। उन्होने बताया कि सरकार वृद्वावास्था पेन्सन में बढती उम्र के साथ वृद्वी करेगी।
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस क्षेत्र की संस्कृति दुनिया में अब्बल दर्जे की हैं, यहाॅं के पहनाव की एक फोटो जो सोशल मीडिया पर थी उसे दुनिया के करोडों लोगों ने पसन्द किया। उन्होने कहा कि सरकार यमनोत्री राजमार्ग पर स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु हर सम्भव मदद करेगी। कार्यक्रम सरदार सिह राजकीय इण्टर कालेज के प्रागंण में भव्य रूप से मनाये गये जिसमें छात्र-छा़त्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई इसके साथ ही तीन दिवसीय 31 वाॅं नैनबाग-षरदोत्सव मेले का भी समापन हुआ।
इस अवसर पर काग्रेंस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिहं विेष्ट, नगर पालिका मसूरी के अध्यक्ष मनमोहन सिहं मल्ल, पूर्व विधायक मसूरी जोत सिहं गुनसोला, जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई, पुलिस अधीक्षक एन. एस. नपलच्याल, पिछडी जाति के अध्यक्ष डाॅ विरेन्द्र सिह रावत, प्रधान नैनबाग श्रीमती सुमित्रा देवी, संयोजक दिनेष कैन्तुरा, प्रदीप कवि, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।
###आधुनिकतम परिधानों के शोरूम का उद्घाटन
हल्द्वानी 20 नवम्बर 2016 (सूचना) – प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को रिबन काटकर किया आधुनिकतम परिधानों के शोरूम का उद्घाटन किया। श्री रावत ने शोरूम स्वामिनी हिमानी आनन्द रावत तथा भूमिका समित अग्रवाल को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजित सूक्ष्म समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि परिधान और पौशाके हमारी सभ्यता की प्रतीक हैं। मानव के व्यक्तित्व विकास में परिधानों एवं गणवेश का विशेष योगदान रहा है। श्री रावत ने शोरूम संचालकों से कहा कि हमारे कुमायूं व गढ़वाल के महिला परिधान भी आकर्षक, सुन्दर एवं उत्तराखण्ड संस्कृति से लवरेज हैं। हल्द्वानी कुमायूं का प्रवेश द्वार है, यहाँ स्थानीय ग्राहकों के साथ ही पर्यटक एवं विदेशी भी आते हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड के परिधानों की बिक्री भी की जाये। इससे देश-विदेश तक उत्तराखण्ड के परिधानों को विस्तार होगा और लोगों में जिज्ञासा भी होगी। प्रदेश सरकार भी कुमायूंनी एवं गढ़वाली परिधानों के साथ ही प्रदेश में बनने वाले ऊनी, खादी एवं सूती वस्त्रों के प्रति भी लोगों का रूझान बढेगा। इससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार प्रयागदत्त भट्ट, ब्लॉक प्रमुख भोलादत्त भट्ट, एनवी गुणवन्त, राहुल छिमवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, विजय सिंह सिजवाली, तारादत्त पाण्डे, राजेन्द्र नेगी, जया बिष्ट, मोहन गिरी गोस्वामी, बालम सिंह बिष्ट, समित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल के अलावा जिलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी, अपर पुलिस अधीक्षक हरीशचन्द्र सती, अपर जिलाधिकारी जसवंत सिंह राठौर सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।