देहरादून के दो वरिष्‍ठ पत्रकारों ने भी ताल ठोंकी

धर्मपुर विधानसभा सीट #धर्मपुर विधानसभा देहरादून जनपद की सबसे हाट विधानसभा सीट बनी # भाजपा के आला दर्जे के नेताओं को भी अपने प्रत्‍यााशी का नाम घोषित करने में पसीना आ गया#वही धर्मपुर विधानसभा सीट से देहरादून के दो वरिष्‍ठ पत्रकारों ने भी ताल ठोंकी #वह चुनाव मैदान में उतरे हैं# इस सीट पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल कांग्रेस के प्रत्‍याशी है#कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने अपने जनसम्‍पर्क अभियान में कहा- मुझे आपका प्रतिनिधि निर्वाचित हुए 15 साल पूरे होने को हैं, पुन- जनादेश पाने के लिए आपका सहयोग और भरोसे की कामना के साथ-    

Execlusive Report: www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)   

पत्रकार मनमोहन लखेडा  तथा साधना टीवी चैनल के ब्‍यूरो प्रमुख संजय  ने धर्मपुर विधानसभा देहरादून से ठोकी ताल- स्वार्थी भाजपा-कांग्रेस के नेताओं को बेनकाब करने का निर्णय लिया ; मनमोहन लखेडा, हमारी जनमंच पार्टी के अध्यक्ष  वही संजय  ने पूछा सवाल- राज्‍य बनने का उददेश्‍य क्‍या था, राज्‍य का निर्माण किसके लिए हुूआ, राज्‍य पर आये राजनीतिक संकट का जिम्‍मेदार कौन, पलायन कब रूकेगा, राज्‍य के संसाधनों पर किसका हक होना चाहिए-   

हमारी जनमंच पार्टी उत्तराखंड को कांग्रेस‘-भाजपा मुक्त प्रदेश बनाने का ऐलान 

देहरादून। हमारी जनमंच पार्टी उत्तराखंड को कांग्रेस‘-भाजपा मुक्त प्रदेष बनाने का ऐलान करती है। पार्टी का मानना है कि इन दोनों दलों में भ्रश्टाचारियों की फौज खडी हो गयी है। ऐसे में इनको पुनः चुन लिया जाता है तो उत्तराखण्ड को लूटने लुटवाने और बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता। एक पत्रकार वार्ता में हमारी जनमंच पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन लखेडा, उपाध्यक्ष सुषील बहुगुणा राज्य आन्दोलनकारी प्रमुख महासचिव षषिभूशण भट्ट व कोशाध्यक्ष अनूप नेगी ने कहा कि १६ वर्षो में सत्ता में बैठे रहे इन दोनों दलों के नेताओं ने बारी-बारी से घोटाले घपलों, भ्रश्टाचार के ऐसे रिकार्ड स्थापित किये हैं कि आज उत्तराखण्ड सबसे भ्रश्टतम प्रदेष के रूप में पहचाने जाने *लगा है। इन दोनों दलों में बने नेता उत्तराखण्ड प्रदेष के लिए चिन्तित नहीं है बल्कि उन्हें अपने स्वार्थ की चिन्ता सता रही है। ऐसे में इन नेताओं से उत्तराखण्ड का भला होने की आस लगाना धखे के सिवाय कुछ नहीं है।*

जनमंच ने ऐसे स्वार्थी भाजपा-कांग्रेस के नेताओं को बेनकाब करने का निर्णय लिया है। जनमंच ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे घटनाक्रम से जनता भाजपा-कांग्रेस का असली चेहरा पहचान चुकी है और इन दोनों दलों से प्रदेष के लोगों का मोह भंग हो चुका है। पिछले १६ वर्शो में उत्तराखण्ड की जनता को ठगने का काम किया है तथा आम जनता के हितों में कुठाराघात कर अकूत धनसम्पदा एकत्रित की है। जनमंच ने कहा अपने स्वार्थ सिद्धी के लिए भाजपा-कांग्रेस के नेता किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं इनमें न कोई आदर्ष न कोई सिद्धांत बचा है सिर्फ इनका एक ही सिद्धांत ऐनकेन प्रकारेण सत्ता पर काबिज होना है। जनमंच के नेताओं का कहना है कि जिन भावनाओं से राज्य निर्माण की परिकल्पना की गयी थी सत्ता पाने के लिए दोनों दलों के साथ कुछ क्षेत्रीय ताकतों ने भी जल, जंगल, जमीन, रोजगार, पलायन पर ध्यान न देकर अपनी आर्थिक मजबूती के लिए एक दूसरे से समझौते करते रहे है और आज भी इन दलों में अपने को स्थापित करने के लिए एक दूसरे दलों में जाकर और अपने स्वार्थों के लिए पुनः एक दूसरे को मजबूती प्रदान करने के लिए जनता में भ्रम फैला रहें हैं कि वो एक दूसरे के दल में जाकर अपने को पाक साफ मान रहे हैं तथा टिकट न मिलने के कारण एक दूसरे को भला बुरा कहकर अपने को पाक साफ करने के लिए निर्दलीय के रुप में ताल ठोक रहें हैं। जनमंच आन्दोलनकारी माहिलाओं, युवाओं *व पाक साफ छवि वाले लोगों को चुनाव लडने की अपील करता है ताकि राज्य का भविश्य सुरक्षित करने में वे अपनी अहम भूमिका निभा सकें।*

तीन प्रत्याषी घोशित किये

पार्टी ने टिहरी से सुशील बहुगुणा, घनसाली से विजय प्रकाश शाह और धर्मपुर से मनमोहन लखेडा को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की।

 

www,himalayauk.org (HIMALAYA GAURV UTTRAKHAND) 

(Leading Digital Newsportal & Print Media) 

MAIL;   csjoshi_editor@yahoo.in  (mob. 9412932030)

Our News Available in FB, Twitter, whatsup Groups, National Newsweb Sites etc. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *