48 लोगों की मौत ; उत्तराखंड हाई कोर्ट के कठोर रूख से खलखली
उत्तराखंड हाई कोर्ट के नोटिस से उत्तराख्ण्ड सरकार में मची खलबली- हाईकोर्ट ने अपनाया कठोर रूख
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बस गिरने से हुई करीब 48 लोगों की मौत के बाद उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सरकार के कई विभागों से जवाब मांगा है। बस में 28 लोगों के बैठने की क्षमता थी. 28 सीट वाली बस 60 सवारियों को ठूंस दिया गया था। रिपोर्टों के मुताबिक 1 जुलाई को पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीधांडा में एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमे करीब 50 यात्री यात्रा कर रहे थे। 48 लोगों में 22 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. सभी शवों की पहचान कर ली गयी है.
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 1 जुलाई को पौड़ी गढ़वाल में हुई दुर्घटना के बाद उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने परिवहन सचिव, उत्तराखंड परिवहन आयुक्त, गढ़वाल आयुक्त, डीआईजी गढ़वाल और कुमाऊं तथा अन्य अधिकारियों से 20 जुलाई तक जवाब देने को कहा है।
हाईकोर्ट ने गढ़वाल के धुमाकोट सड़क हादसे को गम्भीरता से लिया है। अदालत ने इसका स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव ट्रांसपोर्ट उत्तराखंड समेत 6 अधिकारियों को जवाब के लिए नोटिस जारी किया है, बस हादसे में 48 लोग मारे गए थे।
शीशपाल सिंह, स्टेशन प्रभारी, गढ़वाल मोटर्स यूजर्स काा कहना है कि गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस पहाड़ के कई रूटों पर चलती हैं। यह बस शनिवार की शाम को रामनगर से चली थी। रविवार सुबह लौटते समय हादसा हुआ है। बसों के फिटनेस का पूरा ख्याल रखा जाता है। 28 सीटर बस में अतिरिक्त सवारियां नहीं बैठानी चाहिए थी।
हाईकोर्ट ने 30 सीटर बस में 60 से अधिक सवारी पर विशेष रूप से गम्भीर माना है। चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायमूर्ति शरद शर्मा की संयुक्त खंडपीठ 20 जुलाई को इस जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में प्रमुख सचिव परिवहन के आलवा प्रदेश के परिवहन आयुक्त, कमिश्नर व डीआईजी गढ़वाल व कुमाऊं से भी मामले में जवाब मांगा गया है।
घटना के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख प्रत्येक और घायल के लिए 50,000 के मुआवजे की घोषणा की थी।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में रविवार को एक बस खाई में गिर गई है, जिसमें 48 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा पौड़ी-धूमाकोट नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर हुआ है. बस सड़क से करीब 60 मीटर नीचे संगुड़ी गदेरे में गिर गई. बस भौन से रामनगर जा रही थी. हादसा ग्वीन पुल के पास हुआ. पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है. भौन से करीब 15 किलोमीटर आगे हादसा हुआ है.बस का नंबर यू के12 सी/0159 है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं. मैंने राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से बात की है. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया है. बस हादसे पर पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड के पौरी गढ़वाल में बस दुर्घटना से बेहद दुखी हूं. शोकग्रस्त परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदना. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. बचाव अभियान चल रहे हैं और अधिकारी दुर्घटना स्थल पर सभी संभावित सहायता प्रदान कर रहे हैं हादसे पर त्रिवेंद सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना के बारे मे अवगत कराया है. उन्होंने हर प्रकार की मदद का भरोसा दिया है.
मुख्यमंत्री रावत ने मुतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा कि पौड़ी जिले के धूमाकोट के पास बस दुर्घटना का समाचार सुन कर गहरा दुख हुआ है; मैंने जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं. स्थानीय प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ बचाव कार्य में जुट गए हैं और सभी ज़रूरी प्रयास किए जा रहे हैं. वीरूखाल निवासी वीरेंद्र सिंह और वीर सिंह शनिवार शाम को बस संख्या यूके 12पीए0159 में सवारियां भरकर रामनगर से धुमाकोट के बमड़ीसैंण ले गए थे। रविवार सुबह 7 बजे बमड़ीसैंण से यह बस रामनगर को चली थी। घायलों के मुताबिक यह 28 सीटों वाली यह बस बमड़ीसैंण में ही भर गई थी। बावजूद इसके चालक-परिचालक रास्ते में लगातार और यात्रियों को बिठाता रहा। क्वीन गांव से पहले तक बस में 60 यात्री सवार हो चुके थे। गांव के पास सड़क पर बड़ा गड्ढा देखकर चालक ने बस को उससे बचाने का प्रयास किया तो बस असंतुलित हो गई और भार अधिक होने के कारण गहरी खाई में गिर गई। गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बसें 1958 से ही इस बदहाल सड़क पर दौड़ रही हैं। रामनगर से बमड़ीसैंण की दूरी 180 किमी के करीब है। सालों से जर्जर सड़क ठीक नहीं हुई है। पौड़ी जिले से कुमाऊं के रामनगर इलाके में प्रवेश कर चुकी थी। लिहाजा यह कुमाऊं का सबसे बड़ा हादसा है। धूमाकोट और भौन मोटर मार्ग पर गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की दो बसें ही सुबह- शाम चलती हैं। अधिकारियों के अनुसार शाम को बस रामनगर से बमड़ीसैंण के लिए चलती है। जबकि दूसरे दिन सुबह सवारियों को लेकर रामनगर आती है। बताया जा रहा है कि इस बीच चुनिंदा बस ही भौन मार्ग पर चलती हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीटर पर संवेदना जाहिर करते हुए कहा, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बस दुर्घटना में लोगों के मारे जाने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना और जख्मी लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. बचाव अभियान में शामिल होने के लिए भाजपा की स्थानीय इकाई को कहा है.
हादसे के बारे में राज्य पुलिस ने बताया कि रामनगर जा रही एक बस पौड़ी जिले के ग्वीन गांव में करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार कम से कम 44 लोग मारे गये और 11 घायल हो गए. बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.
पौड़ी के पुलिस अधीक्षक जगत राम जोशी ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) बचाव अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बस से सभी शवों को निकाल लिया गया है.
उत्तराखंड के राज्यपाल के के पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुर्घटना में लोगों की मौत को लेकर अफसोस जाहिर किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137