डीएम हरिद्वार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई
डीएम हरिद्वार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज #आरोप है कि डीएम दीपक रावत ने अपने गनर के साथ मिलकर उन्हें कमरे में कैद किया.जिसके बाद उनके साथ हाथापाई की गई.उनका कहना है कि डीएम रावत ने उन्हें मारने की कोशिश की है.
सीजीएम के यहां अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने कराया मामला दर्ज । जिलाधिकारी पर ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को अपने गनर के साथ 25 दिसम्बर को कमरे में बंद कर मार पीटकर बेहोश करने का आरोप । धार्मिक भावनाएं आहत करने,हत्या का प्रयास आदि कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा । IPC की धारा 201, 295, 298, 323, 324, 325, 326, 307, 341 एवं 342 के तहत न्यायालय में दर्ज किया गया मुकदमा । 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई।
उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी दीपक रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया गया है। उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है। हरिद्वार के कलेक्टर को सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जाना जाता है। वह लोगों की शिकायत पर कई बार सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ के मुताबिक, उनके खिलाफ कथित तौर पर एक पुजारी को बंद करने में मारने के मामले में कानूनी कार्रवाई की गई है। आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।
डीएम दीपक रावत कई मामलों से पर्दा उठा चुके हैँ। इनमें हरिद्वार के आरटीओ दफ्तर में चलने वाला गोरखधंधे पर लगाम लगाना सबसे प्रमुख है। उन्होंने लोगों की शिकायत पर आरटीओ दफ्तर का औचक नीरिक्षण किया था, जहां भ्रष्टाचार के मामले पाए गए थे। काउंटर पर सरकारी अधिकारियों के बजाय कोई और बैठा था। दीपक रावत ने उसी वक्त आरटीओ को तलब कर न केवल कड़ी फटकार लगाई थी, बल्कि स्पष्टीकरण भी मांगा था। वह नैनीताल में भी बतौर कलेक्टर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहां उन्होंने सिनेमा हॉल के नकली टिकटों के कारोबार का भंडा फोड़ा था। दीपक रावत अपनी कार्यशैली की वजह से विवादों में भी रहते हैं।
पिछले कई दिनों से अवैध खनन को लेकर स्वामी शिवानंद के शिष्य मृात सदन में अनशन कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें जिलाधिकारी के आदेश के बाद मृात सदन से अस्पताल ले जाया गया था। जिसका विरोध करते हुए वे बीते 25 दिसंबर को डीएम दीपक रावत के सम्मान समारोह में गये और वहां जाकर उनके विरोध में पर्चे बांटने लगे। इसी दिन को लेकर उनका आरोप है कि डीएम दीपक रावत ने अपने गनर के साथ मिलकर उन्हें कमरे में कैद किया। जिसके बाद उनके साथ हाथापाई की गई।
उनका कहना है कि डीएम रावत ने उन्हें मारने की कोशिश की है।
फेसबुक तथा सोशल मीडिया में भी उपलब्ध- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
www.himalayauk.org (Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar