अकेली महिलाओं के जीवन में साथी की कमी को पूरा करेगा

सेक्स डॉल्स के बारे में तो कई खबरें आती रहती हैं लेकिन अब सेक्स रोबॉट्स भी बनने लगे हैं। महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दुनिया का पहला साथी रोबॉट तैयार किया गया है। 8 हजार पाउंड यानी करीब 7 लाख 34 हजार के इस रोबॉट का नाम हेनरी है जो न सिर्फ आपको सुपरह्यूमन सेक्शुअल परफॉर्मेंस दिखाएगा बल्कि इस रोबॉट में सेंस ऑफ ह्यूमर भी है और यह जोक्स सुनाकर आपको हंसाएगा भी।

रोबॉट की खासियत की बात करें तो इसकी हाइट 6 फीट है, इसके 6 पैक ऐब्स और डार्क लुक्स महिलाओं को दीवाना बना सकते हैं। इतना ही नहीं यह रोबॉट घर वापस आने पर अपने मालिक का स्वागत करने के साथ ही उनके पसंदीदा टीवी सीरियल और फिल्मों के बारे में चर्चा भी करता है। यह रोबॉट अपने मालिक से प्यार जताने के लिए उनका फेवरिट लव सॉन्ग, कविता और रोमांटिक बातें भी सुनाता है। इसकी कीमत 8 हजार पाउंड (7 लाख 34 हजार रुपये) से लेकर 11 हजार पाउंड (10 लाख 9 हजार रुपये) के बीच है। इस रोबॉट का हर हिस्सा कस्टम मेड है यानी इसे ऑर्डर करने वाला व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से रोबॉट के हर बॉडी पार्ट को बनवा सकता है।

 
पहली नजर में आपको यह कोई मॉडल लग रही होगी मगर असल में यह एक डॉल है। और सटीक बताएं तो सेक्स डॉल है। सेक्स डॉल यानी यौन संतुष्टि पाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऐसा सेक्स टॉय जो इंसानों जैसा नजर आता हो। मगर यह कोई सामान्य सेक्स डॉल नहीं है। इसमें कुछ ऐसा है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे। यह इंसान से भावनात्मक रूप से प्यार में भी पड़ सकती हैं।
 

डेलावेअर बेस्ड मेकर्स रियलबॉटिक्स ने हेनरी नाम के इस सेक्स रोबॉट का निर्माण किया है जिसका वजन महज 6 स्टोन यानी 38 किलो है इसकी पूरी बॉडी रोबॉटिक मूवमेंट से संपन्न है। यूजर्स एक ऐप के जरिए इसके रोबॉटिक हेड से संपर्क स्थापित कर बातचीत कर सकते हैं। हेनरी के निर्माता रियलबॉटिक्स के सीईओ मैट मेकम्युलेन कहते हैं, ‘यह रोबॉट दुनियाभर की अकेली महिलाओं के जीवन में साथी की कमी को पूरा करेगा। पुरुषों की तरह महिलाएं भी अपने जीवन में अकेलेपन की समस्या से जूझती हैं। लोग इन्हें सेक्स डॉल्स कहते हैं लेकिन मेरा मानना है कि इन्हें कम्पैनियन यानी साथी के रूप में देखना चाहिए।’
रियलबॉटिक्स इससे पहले हार्मनी नाम की विवादास्पद फीमेल सेक्स रोबॉट बना चुका है जिसमें दर्जनों इंटरचेंजेबल बॉडी पार्ट्स थे जिसकी मदद से रोबॉट का मालिक उनके आंखों के रंग से लेकर बाल और निचले हिस्से के शेप तक को बदल सकते थे। सेक्सबॉट्स का मार्केट फिलहाल 95 प्रतिशत पुरुष प्रधान है।

पैरिस में इन दिनों लोगों में एक अजब से मुद्दे को लेकर गुस्सा भरा हुआ है। यहां एक वेश्यालय जैसे कमरे में सिलिकॉन सेक्स डॉल को रखा गया है। पुरुष ग्राहक पैसे देकर इस डॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब कुछ संगठनों ने इस व्यवस्था को बंद करने की मांग रखी है। टेलीग्राफ यूके की खबर के मुताबिक, यहां हर ग्राहक को एक घंटे के लिए करीब 80 पाउंड यानी 7 हजार 370 रुपये देने पड़ते हैं। फ्रांस में यह अपनी तरह की पहली व्यवस्था है। फिलहाल इस जगह को ‘गेम्स सेंटर’ का नाम दिया गया है, लेकिन विरोधियों का कहना है कि यह वेश्यालय ही है।

दरअसल, फ्रांस में वेश्यालय खोलना, उसका संचालन करना गैरकानूनी है। वहीं इस सेंटर के मालिक का कहना है कि बुकिंग ऑनलाइन होती है और पड़ोसियों तक को नहीं पता है कि अंदर क्या है। उन्होंने बताया कि अधिकतर क्लाइंट 30 से 50 साल के बीच के पुरुष हैं। लेकिन इसका विरोध करने वालों का कहना है कि इससे महिलाओं की छवि पर दाग लग रहे हैं। फ्रांस में साल 2016 तक वेश्यावृत्ति कानूनी थी। इसके बाद नैशनल असेंबली ने वेश्याओं के क्लाइंट्स पर फाइन लगाकर उन्हें सजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *