आज देश सेवा ही प्रमुख धर्म – डॉ. प्रणव पण्ड्या
याद करो कुर्बानी’ पर देसंविवि में गरिमामय कार्यक्रम सम्पन्न
हरिद्वार २३ अगस्त।
सम्पूर्ण भारत के साथ आज देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में स्वाधीनता संग्राम के शहीदों की स्मृति में आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘याद करो कुर्बानी’आजादी-७० का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य आकर्षण रंगोली, मार्चपास्ट, ध्वजारोहण, पोस्टर, दौड, निबंध व थीम वर्कशाप आदि रहे। कार्यक्रम केशुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने ध्वजारोहण कर प्रथम सत्र का उद्घाटन किया।
डॉ. प्रणव पण्ड्या ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए युवाओं को देश प्रेम में आगे आने का आहवान किया। डॉ. पण्ड्या ने कहाकि आज संवेदना की शक्ति को समझकर ही देश के लिए मिटा जा सकता है। वीरों की कुर्बानी को सच्ची शहादत के लिए आज देश सेवा ही प्रमुख धर्म है।पश्चात तिरंगा मार्च के दौरान विश्वविद्यालय परिवार द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने जागरूकता कार्यक्रम जैसे- नारी जागरण,नशामुक्ति, बेटी बचाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
उद्घाटन सत्र के उपरांत विभिन्न संकायों में उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिन्हें कई चरणों में सम्पन्न कर मुख्य प्रतियोगिताके लिए आयोजन के समापन समारोह में भागीदारी दर्ज की। इस अवसर पर कुलपति श्री शरद पारधी, कुलसचिव श्री संदीप कुमार, सभी विभागाध्यक्षों,वरिष्ठ अधिकारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट गाइड के स्वयंसेवी, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, विद्यार्थियों सहित शांतिकुंज से पधारे वरिष्ठ परिजनउपस्थित रहे।