भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भूकंप के झटके
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर शनिवार (1 अक्टूबर) को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक, झटके की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 थी। यह भूकंप दोपहर 1:34 मिनट पर आया था। भूकंप के झटके पेशावर, गिलगिट, इस्लामाबाद और खैबर -पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सो में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र स्वात खाटी से 117 किलोमीटर दूर बसे शहर मिनगोरा में था। यह जमीन से 43.4 किलोमीटर नीचे था। पेशावर से प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिरण केपी ने कहा, ‘अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।’’
पाकिस्तान में अकसर भूकम्प आते हैं लेकिन अधिकतर झटके खतरनाक नहीं होते। बहरहाल 2005 में आए भीषण भूकम्प में 80 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।