20 से 27 जनवरी – नाम निर्देशन की प्रक्रिया

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 20 जनवरी 2017 से नाम निर्देशन की कार्यवाही प्रारम्भ

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होने  जा रही है जो 27 जनवरी तक चलेगी। 

देहरादून 19 जनवरी 2017, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी 2017 से नाम निर्देशन की कार्यवाही प्रारम्भ हो जायेगी। जनपद के देहरादून स्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने सम्बन्धि कार्यवाही आवंटित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रावार की जायेगी।  

 

क्र.स. विधानसभा की संख्या/नाम नाम निर्देशन हेतु कक्ष

1 15-चकराता(अ.ज.जा) उप जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष कालसी

2 16-विकासनगर  उप जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष विकासगनर

3 17- सहसपुर  तहसीलदार न्यायालय कक्ष, विकासगनर 

4 18-धर्मपुर उप जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष, सदर देहरादून

5 19-रायपुर  नगर मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष देहरादून

6 20-राजपुर (अ.जा) सहायक अभिलेख अधिकारी न्यायालय कक्ष देहरादून

7 21-देहरादून कैन्ट अपर आयुक्त न्यायालय कक्ष, कलैक्टेªट परिसर देहरादून

8 22-मसूरी उप जिला मजिस्टैªट मसूरी कैम्प न्यायालय कक्ष कलैक्टेªट                                                                         परिसर देहरादून

9 23-डोईवाला उप जिल मजिस्टैªट, न्यायालय कक्ष डोईवाला

10 24-ऋषिकेश उप जिला मजिस्टैªट न्यायालय कक्ष ऋषिकेश

 

देहरादून 19 जनवरी 2017, भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता प्रेक्षक प्रशान्त पाथरवे द्वारा विधानसभा 20 राजपुर रोड (अ.जा) देहरादून के न्यूनतम मतदेय स्थलों में से डी.ए.वी. इण्टरमीडिएट कालेज करनपुर मतदता सूची के क्रम संख्या 87,89,89 एवं 90 देहरादूरा पब्लिक स्कूल मतदेय स्थल संख्या 71 एवं 72 का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके द्वारा सम्बन्धित बुथ लेवल अधिकारी, सुपरवाईजर  से न्यूनतम मतदान होने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। श्री पथरबे मतदान का प्रतिशत् बढाने हेतु करनपुर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों के सहयोग से मतदान दिवस से पूर्व एक बड़ी रैली निकालने के निर्देश दिये जिससे मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाई जा सके।  उन्होने नोडल अधिकारी स्वीप/ महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को सम्बन्धित क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। 

–0–

देहरादून 19 जनवरी 2017, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि जनपद के भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं (केवल सिपाही से हवलदार एवं समतुल्य रैंक  तक) के आश्रित छात्र/छात्राओं, जो सामान्य, मेधावी , इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं पी.एच.डी की शिक्षा में अध्ययनरत थे, को सैनिक पुनर्वास संस्था द्वारा देय वर्ष 2015-16 की छात्रवृत्ति अनुदान धनराशि चैक अभी तक प्राप्त नही किये हैं वे 31 जनवरी 2017 तक छात्रवृत्तियों का चैक प्राप्त कर लें। सम्बन्धित भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवा अपनी डिस्चार्ज बुक एवं दो रसीदी टिकटों सहित किसी भी कार्यदिवस में वर्णित तिथि तक प्रातः10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के पश्चात कोई अनुरोध /अपील पर कोई सुनवाई नही की जायेगी।        

HARIDWAR NEWS

 बीएचईएल कन्वेन्शन हाॅल में तीन दिन तक चलने वाले पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में आज 700 पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण था, जिसमें से 20 पीठासीन अधिकारी एवं 10 मतदान अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हंे  20 एवं 21 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि उक्त कार्मिक फिर भी प्रशिक्षण में भाग नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही की जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों पर एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।

        स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने हेतु बी.एच.ई.एल कन्वेन्शन हाॅल में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण एवं ईवीएम हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग कराई गई। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कार्मिकों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण को गम्भीरतापूर्वक लें। प्रशिक्षण के दौरान ही समस्याओं का समाधान मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से करा लिया जाए। रूट चार्ट एवं बूथ चार्ट पर विशेष ध्यान दिया जाए। पीठासीन अधिकारी की डायरी का गहनता से अध्ययन कर लिया जाए। प्रशिक्षण प्रभारी डाॅ राजेश उपाध्याय एवं अखिलेश शुक्ला ने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा किये जाने वाले कार्यों एवं ई.वी.एम., वी.वी.पैट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान माॅक पोल एवं क्लोज, रिजल्ट, क्लीयर (सी.आर.सी.) के बारे में भी जानकारी दी गई। रानीपुर विधानसभा में प्रथम बार वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया जायेगा। 

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ ललित नारायण मिश्रा, डाॅ नरेश चैधरी एवं प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थित थे।

चमोली 19 जनवरी 2017 (सू.वि.)

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होने  जा रही है जो 27 जनवरी तक चलेगी। नाम निर्देशन प्रक्रिया के लिए जिले की 04-बद्रीनाथ, 05-थराली तथा 06-कर्णप्रयाग तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसरों का कार्यालय जिला मुख्यालय में खोला गया है तथा नामांकन हेतु सभी व्यवस्थायें पूरी कर ली गयी है। प्रत्याशियों के नामांकन कार्य को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय सहित पूरे क्लेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद की गयी है। क्लेक्ट्रट परिसर को जाने वाली सड़क पर पेट्रोल पम्प के पास पुलिस बैरियर लगाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश लाल, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी तथा आरओ अभिषेक रूहेला ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर पेट्रोल पम्म के पास पुलिस बैरियर लगाने का फैसला लिया, जिससे नामंकन कार्यो को शांति संपन्न कराया जा सके। क्लेक्ट्रेट परिसर की सड़क पर गाडियों का आने जाने पर प्रतिबन्धित रहेगा तथा सभी गाडियों की जाॅच की जायेगी। प्रत्याशियों को भी नांमकन के लिए निश्चित वाहनों को ले जाने की अनुमति दी जायेगी। 

(HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) www.himalayauk.org

(web & Print Media)

mob 9412932030 mail; csjoshi_editor@yahoo.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *