चुनाव नही लड पायोगे #भार्गव चन्दोला भी अयोग्य# पुलिस ;मृत्यु पर आश्रित सेवानियोजित #24 दिसम्बर को प्रति वर्ष लोक संस्कृति दिवस #ट्रैफिक निदेशालय की स्थापना #अल्मोड़ा के माशी, खेड़ा, मोहनखाल में पुलिस चैकिया #पान सिंह मावड़ी ;पेयजल सलाहकार समिति में उपाध्यक्ष #Execlusive Top News; हिमालयायूके न्यूज पोर्टल Cont. Us; Mob. 09412932030
(mail; csjoshi_editor@yahoo.in)
देहरादून 16 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो) 58 अयोग्य किये; लिस्ट नीचे है-
सचिव भारत निर्वाचन आयोग राहुल शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड से हुए विधान सभा के साधारण निर्वाचन 2012 में निर्वाचन लड़ने वाले 58 अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल न करने के कारण निर्वाचन लड़ने के लिए निर्हर घोषित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त अभ्यर्थियों ने सम्यक् सूचना दिए जाने पर भी लेखा दाखिल न करने का कोई कारण या स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
सचिव भारत निर्वाचन आयोग श्री शर्मा ने बताया कि निरर्हित घोषित किए गए सभी अभ्यर्थी आदेश की तारीख से अगले तीन वर्षों के लिए संसद के किसी भी सदन या किसी राज्य अथवा संघ राज्य क्षेत्र की विधानसभा अथवा विधान परिषद के सदस्य हेतु आवेदन करने के लिए अपात्र घोषित किए गए हैं।
देहरादून- 16 दिसम्बर, 2016
इन्द्रमणि बडोनी की जयंति 24 दिसम्बर को प्रति वर्ष लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा की गई घोषणा के क्रम में शासन द्वारा इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार, राजीव जैन, जसबीर रावत व सुशील राठी, प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, एम0एस0नेगी, मथूरा दत्त जोशी ने मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत का आभार व्यक्त किया है।
देहरादून- 16 दिसम्बर, 2016
श्री पान सिंह मावड़ी को राज्य स्तरीय पेयजल सलाहकार समिति में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। पूर्व विधायक करन मेहरा, विधायक मदन सिंह बिष्ट, हुकम सिंह कुंवर, नरेंद्र रौतेला, देवगिरी गोस्वामी, भगवती रिवाड़ी, गोविंद रावत, प्रयाग शर्मा, जगत सिंह बिष्ट, भारत भूषण, दीपक बिष्ट, ने श्री मावड़ी को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार वयक्त किया है।
देहरादून 16 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में पुलिस विभाग की समीक्षा की। उन्होने प्रदेश में कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं व्यवस्थीत करने के लिए पुलिस विभाग को अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान उन्होने निर्देश दिए कि प्रदेश में ट्रैफिक निदेशालय की स्थापना की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। उन्होने फील्ड पोस्टिंग वाले पुलिस कांस्टेबिल का मोटरसाईकल भत्ता 350 से बढ़ाकर 600 रूपया, हाई एटिट्यूड में तैनात पुलिस कार्मिकों को प्रतिदिन 200 रूपया भत्ता दिये जाने, पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज नरेन्द्रनगर को दो करोड़ की धनराशि दिए जाने तथा पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 2.40 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की।
उन्होने कहा कि प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को सभी आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु की दशा में उनके आश्रितों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार सेवानियोजित किए जाने की कार्यवाही पर बल दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जनपद अल्मोड़ा के माशी, खेड़ा, मोहनखाल में स्थापित की जाने वाली पुलिस चैकियों के लिए आवश्यक पदो ंके सृजन की कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में गृह मंत्री प्रीतम सिंह, मुख्य सचिव एस0 रामास्वामी, प्रमुख सचिव गृह डा0 उमाकांत पंवार, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव राजस्व डी0एस0गब्र्याल, सचिव गृह विनोद शर्मा, डी0जी0पी एम0ए0गणपति सहित पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
::
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरकी पैड़ी में रविदास मन्दिर के निकट 42.17 लाख रूपये के प्रारम्भिक आंगणन से बनने वाले फुटब्रिज का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि फुटब्रिज का निर्माण सुव्यवस्थित तरीके से किया जायेगा। जिससे रविदास मन्दिर की गरिमा भी बनी रहे एवं लोगों की आजीविका का संरक्षण भी किया जा सके।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद पार्क हरिद्वार में 151 लाख की लागत के अन्तर्गत शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की मूर्तियों का अनावरण एवं 23 मार्च शहीद पार्क का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा के किनारे शहीदों के पार्क होना अपने आप में विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि इस पार्क का बेहतर तरीके से सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं का भी इसके प्रति आकर्षण बना रहे। उन्होंने कहा कि इस पार्क का महत्व इसलिए भी और अधिक है कि शहीदों की स्मृति एवं योगदान के लिए उचित स्थान पर पार्क का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चैधरी चरण सिंह, एवं अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर घाट का निर्माण किया जायेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने ज्वालापुर में बाल्मीकि घाट का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ब्रहम्स्वरूप ब्रहमचारी, पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, चैधरी किरणपाल बाल्मीकि, पुरूषोत्तम शर्मा, अंशुल श्रीकुंज, संतोष चैहान राव अफाक अली, मुरली मनोहर, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप आदि उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01 जनवरी, 2017 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करवाने, किसी का नाम हटवाने या किसी भी प्रकार की अशुद्धि को दूर करने के लिए 13 दिसम्बर तक प्राप्त सभी दावे/आवेदनों का दिनांक 02 जनवरी 2017 तक शुद्ध एवं अद्यावधिक बनाया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने राज्य के सभी नागरिकों से विधान सभा निर्वाचक नामावली में अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों के नाम सम्मिलित करवाने एवं निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपील की है।
Cont. Us; Mob. 09412932030 (mail; csjoshi_editor@yahoo.in)
भारत निर्वाचन आयोग
निर्वाचन सदन अशोका रोड़ नई दिल्ली-110001
दिनांक: 7 दिसम्बर, 2016 16 अग्रहायण,1938 (शक)
आदेश
सं0: 76/उत्तरा0-वि0स0/2012(6)यत: निर्वाचन आयोग का समाधान हो गया है कि नीचे की सारणी के स्तम्भ (२) में यथा विनिर्दिष्ट उत्तराखण्ड से हुए विधान सभा के साधारण निर्वाचन 2012 के लिये जो स्तम्भ (३) में विनिर्दिष्ट निर्वाचन- क्षेत्र से हुआ है, स्तम्भ (४) में उसके सामने विनिर्दिष्ट निर्वाचन लडने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 तथा तद्धीन बनाए गए नियमों द्वारा अपेक्षित उक्त सारणी के स्तम्भ (५) में यथा दर्शित अपने निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफल रहे है; और
यत: उक्त अभ्यर्थियों ने सम्यक् सूचना दिए जाने पर भी उक्त असफलता के लिए न तो कोई कारण और न ही स्पष्टीकरण दिया है और निर्वाचन आयोग का यह समाधान हो गया है कि उनके पास उक्त असफलता के लिए कोई पर्याप्त कारण या न्यायौचित्य नहीं है;
अत: अब, निर्वाचन आयोग उक्त अधिनियम की धारा 10 क के अनुसरण में नीचे की सारणी के स्तम्भ (५) में विनिर्दिष्ट व्यक्तियों को संसद के किसी भी सदन के या किसी राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र की विधान सभा अथवा विधान परिषद के सदस्य चुने जाने और होने के लिए इस आदेश की तारीख से तीन वर्ष की कालावधि के लिए एतद्द्वारा निरर्हित घोषित करता है ।
इनाम बाबू, मकान सं0126, जीवनगढ, विकासनगर, देहरादून, उत्तराखण्ड।
जसबीर सिहं, ग्राम-अजीत नगर, बाबूगढ पो.ओ. विकासनगर, देहरादून, उत्तराखण्ड।
सुहैल पाशा, ग्राम-जीवनगढ पोस्ट-अम्बाडी, विकासनगर, देहरादून, उत्तराखण्ड।
हरिदास कटारिया, ग्राम-नया गांव, पोस्ट-जस्सोवाला, विकासनगर, देहरादून, उत्तराखण्ड।
सूरत सिहं, ग्राम-भोजावाला, पोस्ट-पश्चिमीवाला, विकासनगर, देहरादून, उत्तराखण्ड।
अमित,
ग्राम-रजौली, पो0-होरावाला, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
इरफान खान,
मकान सं0-1481, ब्रहमपुरीचौक, गुरूनानक एन्कलेव देहरादून, उत्तराखण्ड। |
जमीलहसन,
निवासी ग्राम-ढकरानी, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
इनाम बाबू,
मकान न0 124, ग्राम-जीवनगढ, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
रियाज अहमद,
ग्राम-भुड्डी, देहरादून, उत्तराखण्ड।
लक्ष्मी अग्रवाल,
ग्राम-सेलाकुई सेन्ट्रल होप टाउन, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
साहब सिहं पुन्डीर,
फलैट सं0- सी 103, ग्रीन व्यू अपार्टमेन्ट, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
गुलजार अहमद,
निवासी भुड्डी, कारवारी ग्रान्ट, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
राकेश,
ग्राम-ईस्ट होप टाउन, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
सलीम अहमद,
ग्राम व पो0-मेहुवालामाफी, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
जगबीर सिहं,
म0न0-586, लोधन कॉटेज, वैस्ट कैनाल रोड, सेवलाकलॉ, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
तरूण आहुजा,
105-त्यागी रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
मौ0 ताहीर,
61-रीठा मण्डी, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
गोपाल पुरी,
25/38, खदरी मौहल्ला, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
मंजूर हसन,
ग्राम व पो0-महुँवाला माफी, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
सुरेश सिंह राणा,
31/34 नेताजी स्ट्रीट, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
पंकज क्षेत्री,
म0न0-402, नेहरूग्राम लोअर, उत्तराखण्ड। |
मौ0 सत्तार,
70-नालापानी रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
श्री रूप चन्द,
116 वाणी विहार, रायपुर, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
शिव सागर थापा,
इण्टर कालेज रोड, नेहरूग्राम, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
भूपेन्द्र सिहं,
197-शिवपुरी कालोनी, अधोईवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
श्रीमती अनुराधा,
283, सुन्दरवाला, पोस्ट-रायपुर, उत्तराखण्ड। |
श्री शांति प्रसाद विजल्वाण,
राजेश्वर नगर फेज-I, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड।
मनोज कुमार,
लेन न0-8, इन्द्रप्रस्थ कालोनी रिंग रोड़, पोस्ट-नेहरूग्राम, उत्तराखण्ड। |
सुश्री रजनी रावत,
236/233, चक्खूवाला, आंशिक वार्ड संख्या, उत्तराखण्ड। |
श्री अजय सूद,
212/338, ओल्ड डालनवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
माया मोहन लखेडा,
1/12, इन्द्रा कालोनी, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
मोहन सिंह रावत,
विजय भवन, सुन्दरवाला, लाडपुर, रायपुर, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
राजेन्द्र प्रसाद भटकोटी,
इन्दरपुर, पोस्ट-बद्रीपुर, डिफेन्स कालोनी, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
सुशील कुमार,
19-बलबीर रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
श्री तनबीर सिहं,
92, रेसकोर्स, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
श्रीमती सपना सोनकर,
ए-404, विन्डलास रेजीडेन्सी, कर्जन रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड़। |
श्री बालेश बवानिया,
201/297 खुडबुडा मौहल्ला, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
श्री संजीव कुमार,
तपोवन एन्कलेव आमवाला तरला, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
बीर सिहं रावत, लोअर नेहरूग्राम, किशन विहार, पोस्ट-मोहकमपुर, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
पं0 मदन गोपाल चौवे,
204/181 गुरू रोड, नई बस्ती, गॉधी ग्राम, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
राहुल चौहान,
1/149/34, बिन्दाल रोड, खुडबुडा देहरादून, उत्तराखण्ड। |
बिजेन्द्र सिहं थापा,
मकान न0-40 (पुराना म0न0 68/60)ईदगाह, कुमार मण्डी, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
नूपुर गुप्ता,
36, विजय कॉलोनी, न्यू कैन्ट रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
शिव सिहं रावत, एकता विहार लेन नम्बर-1, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड।
|
अमित सिंह,
303, विजयपुर, हाथीबडकला, देहरादून, उत्तराखण्ड।
|
पं0 मनोज शर्मा,
11/4 विवेक विहार, जाखन, देहरादून, उत्तराखण्ड।
भार्गव चन्दोला,
राजराजेश्वरी विहार, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
हेमा बोरा,
ग्राम-सिमलास ग्रांट, नागलज्वालापुर डोईवाला, उत्तराखण्ड। |
जितेन्द्र मोहन शर्मा,
202, पंडितवाडी, देहरादून, उत्तराखण्ड। |
रमेश कोठियाल,
ग्राम-मंशादेवी, वीरभद्र,ऋषिकेश उत्तराखण्ड। |
विजेन्द्र सिहं चौहान,
ग्राम- कान्डरवाला पो0-भानियावाला, डोईवाला, उत्तराखण्ड। |
विश्वनाथ रतूडी,
चकतुनवाला, डोईवाला, उत्तराखण्ड।
|
अनिल कलूडा,
ग्राम व पोस्ट-छिदरवाला, उत्तराखण्ड। |
दीप शर्मा,
16-डी, तिलक मार्ग, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड। |
योगेश कुमार उनियाल,
120, दुधपानीअमित ग्राम गुमानीवाला, ऋषिकेश,उत्तराखण्ड। |
रामशरण भट्ट,
178, प्रगति विहार, ऋषिकेश, हॉल नियर नेशनल हाइवे नेपाली फार्म तिराह के पास खैरीखुर्द, श्यामपुर, उत्तराखण्ड। |
संजय पोखरियाल,
मकान नं. 48, गौहरीमाफी रायवाला, उत्तराखण्ड। |
|
|
|