भावी मतदाताओ के लिए मनोरंजन पूर्ण २ौक्षिक सामग्री युक्त स्कूल किट

देहरादून  www.himalayauk.org (web & Print Media) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भावी मतदाताओ के लिए मनोरंजन पूर्ण २ौक्षिक सामग्री युक्त स्कूल किट के विमोचन के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी जी द्वारा बताया गया कि आयोग द्वारा राष्द्रीय मतदाता दिवस-2017 की विषयवस्तु THEME युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्त्तिकरण Empowering Young & Future Voter  के दृष्टिगत स्कूल स्तर पर स्कूली बच्चों एवं छात्रों को मतदाता शिक्षा, सूचना एवं अभिप्रेरण हेतु अत्यन्त महत्वाकांक्षी एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम Interactive School Engagement Programme प्रारम्भ किया गया है ।
देहरादून 19 जनवरी 2017, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि विधानसभा निर्वाचन 2017 के लिए नाम निर्देशन पत्र वितरण के प्रथम दिन आज जनपद की 10 विधासभा क्षेत्रों के लिए 62 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये  जिसमें 15-चकराता(अ.ज.जा) से 3 , 16-विकासनगर से 4 , 17- सहसपुर से 8, 18-धर्मपुर 15 , 19-रायपुर 6, 20-राजपुर (अ.जा) से 8 , 21-देहरादून कैन्ट से 5, 22-मसूरी 3, 23-डोईवाला से 6, 24-ऋषिकेश से 4 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये। 
जिसके तहत कक्षा 12 तक के भावी मतदाताओे के रूप में स्कूली बच्चों एवं छात्रों को स्कूली शिक्षा के दौरान ही सुशासन एवं लोकतंत्र, मतदान का महत्व, भारतीय लोकतंत्र में भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका, निर्वाचन प्रबंधन प्रक्रिया, मतदाता कौन, कब एवं कैसे बन सकता है, नैतिक मतदान क्या है आदि विभिन्न विषयों ज्ञान वर्धक जानकारी प्रदान किए जाने हेतु २ौक्षिक पाठयक्रम एवं  पाठयेत्तर गतिविधियों हेतु मतदाता प्रेरक यथा युवा संसद, डिवेट, क्विज, स्क्रिप्ट राइटिंग, डेमोक्रेसी क्लब आदि विविध खेलकूद आधारित गतिविधियों का कैप्सूल तैयार किया जा रहा है । जिससे उन्हे 18 वर्ष पूर्ण करने पर एक परिपक्व, समझदार एवं मतदाता के रूप मे मतदान मे नैतिक सहभागिता  हेतु तैयार किया जा सके। इस कार्यक्रम को आगामी सत्र में सभी स्कूलों में लागू किया जाना है ।
कार्यक्रम के प्रारम्भिक चरण में राज्य के विभिन्न स्कूलों हेतु छोटे बच्चों के लिए तैयार की गई मनोरंजन पूर्ण २ौक्षिक सामग्री यथा भावी मतदाताओ के लिए बैज, वोटर गाइड, गेट-सेट-गो वीडियो गेम, वोट की बाजी लूडो गेम, मस्ती दोस्ती मतदान फिल्म, लोकतंत्र एक्सप्रेस जिंगल की स्कूल किट सहित विविध मतदाता प्र्रोत्साहन सामग्री का आज होटल पैसिफिक के सभागर में प्रातः 10.00 बजे आयोजित जनपदों की समीक्षा बैठक मे भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त मा. डा. नसीम जैदी जी, निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत एवं अचल कुमार जोती जी द्वारा विमोचन Launch किया गया ।
 स्कूल किट के विमोचन अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. नीरज खैरवाल, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री षणमुगम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवनीत पाण्डे सहित राज्य एवं जनपद के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारियो एवं निर्वाचन प्रबन्धन से सम्बन्धित प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
(कौशल्या बंधु)
राज्य नोडल अधिकारी SVEEP
एवं सयुक्त निदेशक उद्योग, उत्तराखण्ड ।
Photo’s Captions :–
Photo 01 – मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों हेतु तैयार की गयी मनोरंजनपूर्ण शैक्षिक सामग्री का विमोचन करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्तगण। 
Photo 02 – जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून द्वारा तैयार मोबाईल ऐपलिकेशन देहरादून votes का विमोचन करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त। 
Photo  03 – प्रेस वार्ता करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्तगण। 
Photo 04 – मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारीगण। 
__
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड
नोडल अधिकारी (मीडिया)
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017

(HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) www.himalayauk.org

(web & Print Media)

mob 9412932030 mail; csjoshi_editor@yahoo.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *