अब भूल जायेगे टीवी, अखबार,अब 24 घण्टे फेसबुक
फेसबुक वीकली सीरियल्स और शो का प्रसारण # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
फेसबुक लाइव फीचर की सफलता के बाद फेसबुक अब कई सेगमेंट में ओरिजिनल टीवी प्रोग्राम बनाने की सोच रहा है. और इसके लिए वह मोटी रकम का भुगतान कर सकता है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक कई स्टाइल में ओरिजिनल शो बनाएंगे जिसमें खेल से लेकर साइंस, पॉप कल्चर, लाइफस्टाइल, गेमिंग शामिल है.
फेसबुक वीकली सीरियल्स और शो का प्रसारण कर सकता है, जिसका समय आधे घंटे तक का होगा. सोशल नेटवर्किंग फेसबुक इसके लिए भारी-भरकम कीमत देने के लिए तैयार है. ये रकम हर एपिसोड के लिए 6 अंकों की रकम तक हो सकती है.
फेसबुक के शानदार परफॉर्मेंस में रिलायंस जियो के फ्री ऑफर का योगदान
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फेसबुक अब समाचार प्रसारित करने से दूर रहना चाहता है.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान फेसबुक पर लिबरल पार्टी के समर्थन में और कंजरवेटिव पार्टी के विरोध में खबरें प्रसारित करने के आरोप लगे थे.
साथ ही इस दौरान फेसबुक को फेक न्यूज प्रसारित करने को लेकर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
इन घटनाओं के बाद पिछले कुछ महीनों से फेसबुक ने कई कदम उठाए हैं, जिनमें न्यूज को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना, फेक न्यूज और रियल न्यूज में फर्क समझने से लेकर फेसबुक पर कई टूल्स शामिल किए गए हैं.