कैंसर अब एक सामान्य रोग फास्ट-फूड छोडे – नई दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन

नई दिल्ली। सर गंगा राम हास्पिटल एवं द क्रिस्टी एन-एच-एस- फांउन्डेशन ट्रस्ट हास्पिटल (न्ज्ञ) द्वारा संयुक्त अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शंग्रिला होटल, अशोका रोड़, दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ- डी-एस- राणा, चैयरमेन (ठवंतक वि डंदंहमउमदज) गंगा राम हास्पिटल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन में डॉ- डी-एस- राणा, डॉ- सौमित्र रावत, डॉ- सोनिया रावत, डॉ- श्याम अग्रवाल, डॉ- चैलिया आर- सेलवासेकर ने किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ- सौमित्र रावत, व डॉ- श्याम अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय वक्ताओं ने प्रो सराह ओ डेयर, डॉ- रोहित कोचर, डॉ- चैलिया आर- सेलवासेकर, प्रो मार्क सेंडर्स, द क्रिस्टी एन-एच-एस- फांउन्डेशन ट्रस्ट हास्पिटल (न्ज्ञ) से एवम् डॉ- विवेक महेशवरी (न्ै।) डॉ मदन झा (न्ज्ञ) से उपस्थित रहें। कार्यक्रम मे आए सभी अन्तर्राष्ट्रीय वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कियें।

#www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report by Vinay Kumar New Delhi Bureau Chief

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ- राणा ने कहा की कैंसर अब एक सामान्य रोग हो गया है। हर दस भारतीयों में से एक को कैंसर होने की संभावना है। कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। परन्तु यदि रोग का निदान व उपचार आरम्भिक अवस्थाओं में किया जावें तो इस रोग का पूर्ण उपचार संभव है। कैंसर का सर्वाेतम उपचार बचाव है। यदि मनुष्य अपनी जीवन-शैली में कुछ परिवर्तन करने को तैयार हो तो 60 प्रतशित मामलो में कैंसर होने से पूर्णतः रोका जा सकता है।

कैंसर जैसे भयानक रोग पर हम मिलजुलकर काम करेंगें जिससे पूरे विश्व में लोगों को इलाज में नई तकनीक का लाभ मिलेगा। डॉ- सौमित्र रावत ने कहा कि पेट की बड़ी आंत का कैसर एक भयानक रोग है। इसके लक्षण दिखाई देते ही बिना लापरवाही के ईलाज शुरू कर देना चाहिए।

साथ ही लोगों को अपने खान-पान में फास्ट-फूड जैसे पिज्जा, बर्गर को छोड़कर हरी साग-सब्जियॉ व घर का बना शुद्व व पोष्टिक खाना खाना चाहिए। यदि हमारा खाना पान सही रहेगा तो हमे कोई भी रोग होने की सम्भावना कम होगी।

डॉ- सौमित्र ने कहा कि द क्रिस्टी एन-एच-एस- फांउन्डेशन ट्रस्ट हास्पिटल (न्ज्ञ) एवं सर गंगाराम हास्पिटल जैसे दोनो देशों के अच्छे से अच्छे डाक्टर मिलकर लोगों के बेहतर इलाज की संभावना तलाश करेंगें जिससे हमारे देश के लोगो को कम खर्च में कैंसर का बेहतर ईलाज उपलब्ध होगा।

डॉ- रावत ने कहा कि हम दोनों देशों के इस प्रयास के लिए स्वास्थ मंत्रलय का भी सहयोग मिल रहा है और आम कैंसर पीड़ित लोगो को बेहतर इलाज देने के इस संकल्प को सरकार द्वारा सराहा जा रहा है।
कार्यक्रम मे आए सभी अन्तर्राष्ट्रीय वक्ताओं का डॉ राणा द्वारा सम्मानित किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *