बहुत कुछ जलेगा, रोक सको तो रोक लो- करणी सेना की चेतावनी
फिल्म पद्मावती को रिलीज किए जाने का विरोध #राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि ‘जौहर की ज्वाला है, बहुत कुछ जलेगा, रोक सको तो रोक लो‘# राजपूत संगठन ने चेतावनी दी हुई है कि वह एक दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में इस हिन्दी फिल्म ‘पद्मावती’ को रिलीज नहीं होने देंगे.# संजय लीला भंसाली पर मुकदमा चलाना चाहिए- विश्व हिन्दू परिषद के नेता आचार्य धर्मेन्द्र # हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने भंसाली को गिरफ्तार करने की मांग की # केन्द्र सरकार पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.#ऐतिहासिक तथ्यों से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने पर ‘पद्मावती’ के निर्माता माफी मांगें- पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती # फिल्म पद्मावती रिलीज होने पर देश में हिंसात्मक माहौल हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार?
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal Bureau) Dehradun, Uttrakhand;
नई दिल्ली : फिल्म पद्मावती को रिलीज किए जाने का विरोध कर रही राजपूत करणी सेना ने बुधवार को कड़े शब्दों में चेतावनी दे डाली. राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि ‘जौहर की ज्वाला है, बहुत कुछ जलेगा, रोक सको तो रोक लो’. उल्लेहखनीय है कि रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता गुस्साए हुए हैं. राजपूत संगठन ने चेतावनी दी हुई है कि वह एक दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में इस हिन्दी फिल्म ‘पद्मावती’ को रिलीज नहीं होने देंगे. करणी सेना ‘पद्मावती’ फिल्म के निर्माण के समय से ही इसका विरोध कर रही है.
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावति’ में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. करणी सेना ‘पद्मावती’ फिल्म के निर्माण के समय से ही इसका विरोध कर रही है. उसका आरोप है कि इस फिल्म में इतिहास के तथ्यों के सात छेड़छाड़ की गई है. करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म के सेट पर भी तोड़फोड़ की थी और निर्देशक संजय लीला भंसाली से भी बदतमीजी की थी.
सिनेमाघरों के मालिकों को विज्ञापन देकर चेतावनी दी गई है कि वह फिल्म को सिनेमाघरों में ना लगाएं. इसके बावजूद फिल्म का प्रदर्शन होता है तो राजपूत करणी सेना न केवल सीकर बल्कि संपूर्ण भारत में इस फिल्म का विरोध करते हुए सिनेमा धरो को आग लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म मे इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया है. इसे राजपूत समाज ही नहीं, पूरा हिंदू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
इससे पहले संगठन के करीब 50 कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कोटा के एक सिनेमा हॉल में ‘पद्मावती’ के टीजर की स्क्रीनिंग का विरोध करते हुए जमकर उपद्रव किया था. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है. करणी सेना के सदस्यों ने बुकिंग काउंटर, खिड़कियों, दरवाजों और थियेटर के फर्नीचर को निशाना बनाया और तोड़फोड़ की थी.
वहीं, विश्व हिन्दू परिषद के नेता आचार्य धर्मेन्द्र ने भी फिल्म पद्मावती में इतिहास के साथ की गई कथित छेड़छाड़ पर तीव्र रोष व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म पद्मावती के सारे प्रिंट जला दिए जाने चाहिए और निर्माता/निर्देशक संजय लीला भंसाली पर मुकदमा चलाना चाहिए.
वहीं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने भी इस फिल्म का विरोध किया है और भंसाली को गिरफ्तार करने की मांग की है. चक्रपाणि महाराज ने आरोप लगाया है कि भाजपा खुद को महिलाओं का सम्मान करने वाली राजनीतिक पार्टी बताती है. लेकिन यहां पर जौहर करने वाली एक रानी के गौरवशाली इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. दुर्भाग्य़पूर्ण बात है कि केन्द्र सरकार पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दावा है कि संजय लीला भंसाली जैसे लोग इतिहास के साथ में छेड़छाड़ करने का काम करते है. इनकी गलती के लिए तुरंत गिरफ्तार किए जाना चाहिए. रानी पद्मावती वीर नारी थी, फिल्म के जरिए लोगों तक गलत संदेश दिए जाने की कोशिश की जा रही है.
पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि ऐतिहासिक तथ्यों से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने पर ‘पद्मावती’ के निर्माता माफी मांगें. उन्होंने कहा कि फिल्म में रानी पद्मावती (पद्मिनी) के चरित्र से छेड़छाड़ की गई है. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ शुरू से ही विवादों में रही है. शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म पूरे देश में एक दिसम्बर को रिलीज होने वाली है. शंकराचार्य ने कहा, ‘‘हम उन्हें (फिल्म निर्माताओं) किसी दंड की धमकी नहीं दे रहे हैं. हम सुझाव देते हैं कि वे अपनी गलती पर खेद प्रकट करें और माफी मांगें ताकि भारत के इतिहास से कोई छेड़छाड़ करने की हिम्मत नहीं करे.’’ वहीं उदयपुर के भींडर राजघराने के सदस्य एवं वल्लभनगर से निर्दलीय विधायक रणधीरसिंह भींडर ने कहा कि राजस्थान में हम लोग किसी भी हालत में पद्मावती फिल्म को परदे पर नहीं उतरने देंगे. भींडर ने सोममवार को उदयपुर में कहा कि कोई हमारे पूर्वजो पर फिल्म बनाये और उसमें कोई भी आपत्तिजनक चीजें डालेगा तो हम उसका विरोध तो करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कोई छोटा-मोटा मामला नहीं है, कानून और व्यवस्था का भी मामला नहीं है, ये हमारी अस्मिता का मामला है.
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की कानून व्यवस्था बनाने की बात पर हम साथ हैं. हम सभी कानून को मानने और उसकी पालना करने वाले लोग है, लेकिन अगर बात अस्मिता की है तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. भींडर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में विधायक भींडर ने कहा कि संजय लीला भंसाली फिल्म निर्माता के प्रतिनिधि ने कहा था कि राणा रतनसिंहजी के वंशज महाराणा महेन्द्रसिंहजी व उनके परिवार को फिल्म की पटकथा दिखाकर ही फिल्म बनाई जाएगी, परन्तु ऐसा नहीं किया गया और न ही फिल्म पूरी होने पर परिवार को बताई गई. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस फिल्म पर प्रतिबंध नही लगाया तो 24 नवंबर को उदयपुर कलेक्ट्रेट पर एक विशाल धरना दिया जाएगा.
सीकर में राजपूत करणी सेना के बैनर तले सर्व समाज के लोगों ने फिल्म प्रदर्शन पर विरोध जताते हुए शहर में आक्रोश रैली निकाली. रैली रामलीला मैदान से शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने फिल्म निर्माता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए सरकार से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की.
राजपूत करणी सेना का कहना है कि हमने प्रशासन को ज्ञापन देकर बता दिया है कि वह ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर इस विवादित फिल्म पर रोक लगा दे वही सिनेमाघरों के मालिकों को विज्ञापन देकर चेतावनी दी गई है कि वह फिल्म को सिनेमाघरों में ना लगाएं. इसके बावजूद फिल्म का प्रदर्शन होता है तो राजपूत करणी सेना न केवल सीकर बल्कि संपूर्ण भारत में इस फिल्म का विरोध करते हुए सिनेमा धरो को आग लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म मे इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया है. इसे राजपूत समाज ही नहीं, पूरा हिंदू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Available in FB, Twitter etc.