9 जून रविवार को उत्तराखंड में बारिश की भविष्यवाणी-
पहली बारिश से मुंबई डूबने लगी है और दिल्ली की हालत खराब हो गयी तो उत्तराखण्ड का भगवान ही मालिक है- बरसात की शून्य तैयारियां है- बरसात में हर वर्ष भारी जन धन की हानि होती है# उत्तराखण्ड में इस समय हेमकुण्ड साहिब तथा चार धाम यात्रा चल रही है जिसमे लाखो श्रद्वालु इस समय उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रो पर है,
# हिमालयायूके न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट
देश के कुछ हिस्सों में आंधी और तूफान ने कहर बरपाया है. शुक्रवार (8 जून) को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में आए तूफान में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. 8 जून को आंधी-तूफान के बाद सबसे ज्यादा मौते उत्तर प्रदेश में हुई हैं. सूबे में तेज आंधी से 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 124 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. जौनपुर और सुल्तानपुर में 5, उन्नाव में 4, चंदौली में 3 और बहराइच में 2 लोगों की तेज आंधी और तूफान में जान चली गई. इसके साथ ही, रायबरेली में 2 और वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ में भी 1-1 शख्स की मौत हुई है.
9 जून रविवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और यूपी में 25-50 फीसदी केंद्रों पर आंधी के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है.- मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसके मुताबिक, देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है. मुंबई, कोंकण, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से लेकर बंगाल तक में आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
बारिश से मुंबई डूबने लगी है और कई जगहों पर पानी भरना शुरू हो गया है. मुंबई में फिलहाल फिर एक बार जोरों से बारिश शुरू हो चुकी है और सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें 30 मिनट, पश्चिम रेलवे की 10 मिनट और हार्बर रेल की ट्रेनें 20 मिनट देरी से चल रही हैं. सेंट्रल रेलवे के सैंड हर्स्ट रोड, मजीद, सायन, कुर्ला स्टेशन्स के यहां ट्रैक पर पानी भर गया है लेकिन ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. मानसून मुंबई पहुंच चुका है. मुंबई के हिंदमाता इलाके में बारिश के चलते जलभराव की स्थिथि लगातार बनी हुई है. निचला इलाका होने की वजह से यहां अक्सर पानी भर जाता है. शनिवार को मुंबई में मानसून के आगाज के साथ ही पानी भर गया है. कुछ जगहों पर सड़क पर एनडीआरएफ की बोट लोगों की मदद के लिए चलाई गई. हालांकि ये नजारा पूरे मुंबई में नहीं है. मुंबई में रुक रुक कर बारिश हो रही है और हालात बाकी जगह पर सामान्य है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आए तूफान के बाद ओड़िसा में 11, यूपी में 24, मध्य प्रदेश में 4, बिहार में 9 और झारखण्ड में 8 लोगों क मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि तूफान के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार कितने लोग घायल हुए हैं.
दिल्ली में आंधी-तूफान जैसा मौसम बन गया है. दिल्ली और इससे सटे इलाकों में तेज आंधी के साथ अंधेरा छा गया है. आंधी के साथ तेज हवाएं चल रही हैं और दिन में ही रात जैसा मौसम हो गया है आंधी-तूफान के चलते सड़कें वीरान सी हो गई हैं. दिल्ली के अंदरूनी इलाकों में भी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर धूल भरी आंधी चल रही है और विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. वाहनों की आवाजाही थम सी गई है और शहर में लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट बदल दी और महज थोड़े से समय के अंतराल में अंधेरा छा गया. तेज हवाओं के साथ बारिश भी होने लगी. हवा तेज चलने के कारण अभी जान-माल की खबर नहीं मिली है लेकिन आंधी से कई पेड़ गिर गए हैं. हालांकि मौसम विभाग ने ट्वीट कर इस मौसम के बदलने की भविष्यवाणी की थी.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री तक ऊपर दर्ज किया गया. तापमान में अभी किसी तरह की बड़ी गिरावट के संकेत नहीं हैं. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है दिल्ली और आसपास के इलाकों में पहले तेज आंधी आई फिर अचानक मौसम पूरी तरह से बदल गया. बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, इंदिरापुरम, गाजियाबाद, जट्टारी, हापुड़, नारनौल, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रो में बारिश हुई.
कल रात से जारी बारिश के बाद भायखला पुलिस स्टेशन में पानी भर गया है और हिंदमाता में नाव चलने की खबरें सामने आईं. वहीं, ठाणे में खुले गड्ढे के कारण एक स्कूटी सवार लड़की की मौत हो गई. मुंबई लोकल पर भी खासा असर पड़ा है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने लगा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 11 जून तक और तेज बारिश हो सकती है. ठाणे, भिवंडी, कल्याण सहित कई जगहों पर देर रात से जोरदार बरसात की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया. तेज़ हवाओं के साथ ज़ोरदार बरसात की वजह से भिवंडी, कोलाबा मुंब्रा, लोकमान्य नगर सहित कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई. मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. मुंबई में बीती रात 1.30 बजे तेज़ बारिश शुरू हुई थी. बारिश की वजह से अंधेरी-साकीनाका, बैल बाज़ार, कुर्ला वेस्ट, एलबीएस रोड पर जलभराव हुआ था. मौसम इसी तरह बना रहा तो आने वाला समय मुंबईवासियों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है क्योंकि मौसन विभाग ने भी 9 से 11 जून तक मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसके बाद बीएमसी ने तमाम एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. इसी तरह बरसात होती रही तो मुंबई की लाइफलाइन माने जानेवाली मुंबई लोकल की सेवा पर इसका असर पड़ सकता है. ऐसी बारिश की वजह मुंबईकर्स को साल 2005 की याद आ रही है जिससे वो डरे हुए हैं. आपको बता दें कि साल 2005 में बारिश का ये आलम था कि अपनी तेज रफ्तार के लिए जानी जाने वाली मुंबई बिल्कल ठहर सी गई थी.
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)