गढ़वाल से अच्छे लोग दुनिया में कहीं नहीं- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्यो कहा?
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग में एक जनसभा को संबोधित किया. अगस्तमुनि के रामलीला मैदान में सीएम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का हर व्यक्ति जीवन में एक बार बदरी-केदार के दर्शन करना चाहता है इसलिए मोदी जी ने उत्तराखण्ड को ऑल वेदर रोड दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रभारी रहते मोदी जी का यह बड़ा सपना था. वह कहते थे कि गढ़वाल से अच्छे लोग दुनिया में कहीं नहीं हैं. सीएम ने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस सरकारों ने सिर्फ़ 12 करोड़ सिलेंडर दिए और 5 साल में मोदी सरकार ने गरीबों को 13 करोड़ रसोई सिलेंडर दिए. 55 सालों में कांग्रेस ने मात्र 50 करोड़ बैंक खाते खोले और मोदी सरकार ने 5 सालों में 100% लोगों के बैंक खाते खोले. 75 हज़ार करोड़ सालाना किसानों के खाते में मोदी सरकार ने डाले. मोदी सरकार ने 5 सालों में वो किया जो कांग्रेस ने 55 सालों तक नही किया.
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान के विषय में फैलाई जा रही अफवाहों एवं भ्रमित करने वाले संदेशों को प्रचारित करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विभिन्न शरारती तत्वों द्वारा निम्न प्रकार की अफवाहें सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही हैं –
v जब आप पोलिंग बूथ पर पहुंचते हैं और पाते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो बस अपना आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दिखाएं और धारा 49 ए के तहत चुनौती वोट मांगें और अपना वोट डालें।
v यदि आप पाते हैं कि किसी ने आपका वोट पहले ही डाल दिया है, तो टेंडर वोट मांगें और अपना वोट डालें।
v यदि कोई भी पोलिंग बूथ 14 प्रतिशत से अधिक टेंडर वोट रिकॉर्ड करता है, तो ऐसे पोलिंग बूथ में पुनर्मतदान किया जाएगा।
v कृपया यह बहुत महत्वपूर्ण संदेश अधिकतम समूहों और दोस्तों के साथ साझा करें क्योंकि सभी को इसके बारे में पता होना चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस प्रकार के अफवाह, गलत संदेश फैलाने वाले तत्वों, व्यक्तित्वों को चिन्हित करते हए आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु बीएचईएल कन्वेंशन हाॅल में मतदान कर्मियों (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय) एवं सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को ईवीएम/वीवीपैट के हैंडसआॅन प्रशिक्षण कार्यक्रम में एआरओ आलोक पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह बच्चों की देखभाल की जाती है उसी तरह ईवीएम/वीवीपैट को प्रत्येक मतदान कर्मी को संभालकर रखना है। सैनिकों के लिए युद्धकाल में बड़ी जिम्मेदारी होती है, उसी प्रकार सविल कर्मचारियों के लिए निर्वाचन एवं आपदा दो महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जिसे अपना कत्र्तव्य मानकर पूर्णं निष्ठा के साथ प्रत्येक कार्मिक को पूर्ण करना है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी ईवीएम/वीवीपैट में कोई तकनीकी खराबी आती है, तब टेक्नीशियनों द्वारा उक्त मशीनों को सही किया जाएगा, इसके उपरांत भी यदि मशीन में कोई खराबी आती है, तो एआरओ से बात करंे, निर्वाचन को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से सम्पन्न करायें।
मतदान केन्द्र के 200 मीटर के अन्दर सभी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। ईवीएम/वीवीपैट का प्रशिक्षण पोलिंग पार्टियों के रवाना होने तक अनवरत चलता रहेगा, सोशल मीडिया पर चलने वाली सूचनाओं की प्रामणिकता की जांच, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार अथवा प्रशिक्षण दल के कार्मिकों से अपनी शंका का समाधान कर लें।
एसएमएस के माध्यम से माॅनीटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें 51969 पर एसएमएस भेजकर सभी मतदान पार्टिंया रजिस्टर करंेगी एवं 10 व 11 अप्रैल को समय-समय पर सभी पार्टियां मतगणना स्थल मानव संशासन केन्द्र (एचआरडीसी) बीएचईएल हरिद्वार, पर वापसी तक एसएमएस करती रहेंगी।
हरिद्वार। सिविल जज (एस0डी0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार शिवानी पसबोला ने अवगत कराया कि मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायाल परिसर, नैनीताल के निर्देशानुसार मा0 जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार की अध्यक्षता में दिनांक 06 अप्रैल 2019 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक हरिद्वार, रूड़की एवं लक्सर न्यायालय परिसर में ट्रेफिक चालान मामलों हेतु लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
लोक अदालत में ट्रेफिक चालान से संबंधित मामलों को लोक अदालत में नियत करवाने के लिए वादकारीगण स्वयं या अधिवक्ता के जरिए संबंधित न्यायालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु बीएचईएल कन्वेंशन हाॅल में मतदान कर्मियों (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय) एवं सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को ईवीएम/वीवीपैट के हैंडसआॅन प्रशिक्षण कार्यक्रम में एआरओ आलोक पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह बच्चों की देखभाल की जाती है उसी तरह ईवीएम/वीवीपैट को प्रत्येक मतदान कर्मी को संभालकर रखना है। सैनिकों के लिए युद्धकाल में बड़ी जिम्मेदारी होती है, उसी प्रकार सविल कर्मचारियों के लिए निर्वाचन एवं आपदा दो महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जिसे अपना कत्र्तव्य मानकर पूर्णं निष्ठा के साथ प्रत्येक कार्मिक को पूर्ण करना है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी ईवीएम/वीवीपैट में कोई तकनीकी खराबी आती है, तब टेक्नीशियनों द्वारा उक्त मशीनों को सही किया जाएगा, इसके उपरांत भी यदि मशीन में कोई खराबी आती है, तो एआरओ से बात करंे, निर्वाचन को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से सम्पन्न करायें।
मतदान केन्द्र के 200 मीटर के अन्दर सभी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। ईवीएम/वीवीपैट का प्रशिक्षण पोलिंग पार्टियों के रवाना होने तक अनवरत चलता रहेगा, सोशल मीडिया पर चलने वाली सूचनाओं की प्रामणिकता की जांच, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार अथवा प्रशिक्षण दल के कार्मिकों से अपनी शंका का समाधान कर लें।
एसएमएस के माध्यम से माॅनीटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें 51969 पर एसएमएस भेजकर सभी मतदान पार्टिंया रजिस्टर करंेगी एवं 10 व 11 अप्रैल को समय-समय पर सभी पार्टियां मतगणना स्थल मानव संशासन केन्द्र (एचआरडीसी) बीएचईएल हरिद्वार, पर वापसी तक एसएमएस करती रहेंगी।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी श्री विनीत तोमर, प्रशिक्षण दल के प्रभारी श्री गोविन्द जायसवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी उपस्थित थे।
चमोली 05 अप्रैल, 2019 (सू.वि.)
लोक सभा चुनाव को लेकर मतदेय स्थलों तक जाने वाले सभी मोटर मार्ग एवं पैदल रास्तों को दुरूस्त करते हुए सुचारू रखना सुनिश्चित करें, ताकि पोलिंग पार्टियों को अपने मतदेय स्थल पर पहुॅचने में कोई व्यवधान न हो। शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने एनएचआईडीसीएल, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, बीआरओ सहित सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं एवं जिला पंचायत के अधिकारियों की बैठक लेते हुए 08 अप्रैल तक सभी मोटर मार्ग एवं पैदल रास्तों को ठीक करते हुए सुचारू रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 09 से 12 अप्रैल तक जिले के सभी मार्गो से पोलिंग पार्टियों का मूवमेंन्ट होना है। उन्होंने कहा कि जिन मार्गो पर हिल कटिंग कार्य चल रहा है, उसको 08 अप्रैल से रोकना सुनिश्चित करें तथा सड़क से मलवा हटाकर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू रखे। उन्होंने एनएच को आॅलवेदर रोड एवं बीआरओ को सिमली-ग्वादम मोटर मार्ग पर कटिंग कार्य को रोककर सड़क से मलवा साफ करने के निर्देश दिए। लोनिवि व पीएमजीएसवाई को सभी सड़कों के गढढेभरने, दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर, फैराफिट, डेलमिनेटर लगाने तथा जिला पंचायत को 02 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले सभी पैदल मार्ग को दुरूस्त करते हुए 07 तरीख तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मोटर मार्ग के ऊपर अटके लूज वोल्डर को भी हटाने के निर्देश दिए ताकि कोई दुर्घटना हो। उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं व जिला पंचायत को अपने जेई की ड्यूटी लगाकर सभी मार्गो का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने सभी सडक निर्माणदायी संस्थाओं को मोटर मार्ग पर पर्याप्त संख्या में मैनपावर व जेसीबी की भी तैनाती सुनिश्चित करने को कहा, ताकि कोई भी मार्ग बाधित होने पर उसको शीघ्र खोला जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के मूवमेंन्ट रूटचार्ट के अनुसार सभी मार्गो की गहनता से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी आदि समस्याओं को लेकर जिन गांव क्षेत्रों में चुनाव बहिष्कार की बाते हो रही है, ऐसे गांव क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर लोगों को विभागीय कार्यो की प्रगति से अवगत कराते हुए संतुष्ट करें तथा सभी लोगों से मतदान में अपनी भागीदारी करने को कहें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता जीसी आर्या सहित एनएचआईडीसीएल, पीएमजीएसवाई, एनएच, बीआरओ गौचर एवं एएमए जिला पंचायत आदि अधिकारी उपस्थित थे।
चमोली 05 अप्रैल, 2019 (सू.वि.)
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सकुशल सपंन्न कराने हेतु ड्यूटी में तैनात सभी निगरानी दल पूरी सर्तकता एवं मुस्तैदी के साथ सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पे्रक्षक राम कृष्ण केडिया (आईआरएस) ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में सभी निगरानी दलों एवं विभिन्न समितियों के नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिए।
व्यय प्रेक्षक ने सभी निगरानी दलों के पदाधिकारियों को आयोग के निर्देशानुसार सौंपे गए दायित्वों का भंलीभांति निवर्हन करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्वाचन के अंतिम 72 घंटों में सभी टीमों को और अधिक सर्तक रह कर कार्य करना होगा। बताया कि चुनाव के अंतिम समय में 48 घंटों के लिए मद्यनिषेध रहेगा। इस दौरान एक-दो लीटर शराब भी ले जाने की अनुमति नही है। कहा कि चुनाव के अंतिम समय में मतदाताओं को रूझाने के लिए प्रलोभन सामग्री या कैश का वितरण की सम्भावना रहती है, जिस पर सर्तक होकर विशेष निगरानी रखी जाने अवश्यक है। उन्होंने वाहनों की चैकिंग के दौरान एटीएम वाहनों जाने वाले कैश की भी पूरी पडताल करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों से निष्पक्ष रहकर समान व्यवहार रखते हुए अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निवर्हन करने को कहा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी निगरानी टीमों को शालीनता के साथ निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। बताया कि किसी भी राजनैतिक पार्टी व प्रत्याशियों को चुनाव के अंतिम 48 घंटों में किसी प्रकार की रैली, जनसभा, जुलुस प्रदर्शन की अनुमति नही दी जाएगी। इसलिए इस दौरान ऐसा कुछ पाया जाता है तो निगरानी दल आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी निगरानी दलों को सी-विजिल एप पर मिलने वाली शिकायतों का भी निर्धारित समय के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने निर्वाचन में आर्दश आचार संहित के तहत गठित उड़न दस्ता, वीडियों निगरानी, स्थैतिक दलों को प्रतिदिन व्यय लेखा विवरण तैयार करने के साथ-साथ उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार संबधी जुलूस, जनसभा, रैली आदि की स्पष्ट रूप से वीडियों रिकार्डिग की जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा 50 हजार से अधिक धनराशि या 10 हजार से अधिक उपहार लाने ले जाने पर अभिलेख दिखाना आवश्यक होगा तथा वाहन में बैनर, पोस्टर, आदि प्रचार सामग्री ले जाने की अनुमति पत्र आवश्यक है।
इस दौरान उड़न दस्ता, वीडियों निगरानी, स्थैतिक दलों सहित एमसीएमसी, डीएमसी, सीएमसी आदि दलों के नोडल एवं प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
##############################
Presented by- हिमालयायूके-
हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला
वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups
& All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
IFSC CODE: SBIN0003137 IFSC ACCOUNT NUMBER: 30023706551 IFSC ACCOUNT NAME: HIMALAYA GAURAV UTTARAKHAND