गायत्री परिवार मुखिया का राहुल गॉधी पर बयान?
गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पांड्या ने कहा, ‘मुझे राहुल गांधी की शक्ल अच्छी नहीं लगती है.? राहुल गाॅधी पर बयान देने को तो आखिर मना ही लिया गया गायत्री परिवार मुखिया को ? #गायत्री परिवार साधकों को वह सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का आकलन करते हुए स्वयं विवेक से वोट देने की अपील करेंगे.#अमित शाह ने भारत माता मंदिर ट्रस्ट प्रमुख स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज और शांतिकुंज के परमाध्यक्ष डॉक्टर प्रणव पंड्या से 2019 में पार्टी के लिए समर्थन मांगा था, #जहां से भाजपा को सीधे सीधे समर्थन की बात नही स्वीकारी गयी थी, #भाजपा के थिंक टैक ने डा0 प्रणव पांडया को इस बात के लिए मना लिया कि भाजपा का सीधे सीधे समर्थन नही कर सकते तो न करे परन्तु राहुल गॉधी को भी तवज्जो नही देगे- ऐसे में तब इस तरह का बयान जोर देने पर तो नही आया- यह बडा सवाल है-
डा0 प्रणव पांडया का सीधा सपाट कहना है कि मैं योगी हूं, रामदेव उदयोगपति, मैने मोदी को स्वीकारा है, भाजपा को नही
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org
हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में गायत्री परिवार के मुखिया प्रणव पांडया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. प्रणव पांडया ने कहा है कि मुझे राहुल गांधी की शक्ल पसंद नहीं है. अगर उन्हें मुझसे मिलने आना है तो आम आदमी की तरह लाइन में लगकर मुझसे मिलने आएं. 24 जून को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रणव पांडया से संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत मुलाकात की थी.
प्रणव पांडया ने कहा है, ‘’मैं किसी भी चुनावी सहयोग के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कोई बात नहीं करूंगा. अगर राहुल गांधी मुझसे मिलने आते हैं तो उन्हें आम आदमी की तरह लाइन में लगकर मुझसे मिलना होगा.’’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अलग से कोई भी वीवीआईपी सत्कार नहीं दिया जाएगा.
धर्म नगरी हरिद्वार में गायत्री परिवार के मुखिया प्रणव पांडया ने कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला करके बैठे बिठाये कांग्रेस से दुश्मनी मोल ले ली, राहुल गॉधी पर व्यक्तिगत हमला करके वह कांग्रेस के राडार पर आ गये, आज से गायत्री परिवार से कांग्रेस दुरी बनायेगी, और राजनीति में नही कहा जा सकता कि कब क्या हो जाये; गायत्री परिवार मुखिया का राहुल पर व्यक्तिगत हमलेे का दूरगामी असर पडेगा- राहुल की राह में एक नहीं कई ‘राहु’ बैठे हैं. क्या राहुल गांधी इन ‘राहुओं’ से निपट पाएंगे?? वास्तव में यह सवाल फिलहाल तो बहुत और बहुत ही ज्यादा भारी है.
प्रणव पांड्या से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी के बारे में वह ऐसा क्यों सोचते हैं? तो उन्होंने साफ कहा, ‘’मुझे राहुल गांधी की शक्ल ही पसंद नहीं है.’’ प्रणव पांड्या ने ये भी कहा है कि मुझे बीजेपी से कोई नाराज़गी नहीं है. बता दें कि पांड्या ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की है.
गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पांड्या ने कहा, ‘मुझे राहुल गांधी की शक्ल अच्छी नहीं लगती है.’
2019 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने विभिन्न संगठनों से मेल-मिलाप का दौर शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर केंद्र सरकार के 4 साल पूरा होने के बहाने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान चला रही है. वहीं, कांग्रेस के नेता भी अलग-अलग संगठनों से मिल रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीते दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार में हिन्दू धर्मगुरुओं और गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पांड्या से मुलाकात की. इसके बाद इन धर्मगुरुओं के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की बात उठी. इस पर प्रणव पांड्या ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को परिवार की ओर से समर्थन देने का संकेत देते हुए कहा कि गायत्री परिवार अमित शाह की तरह राहुल गांधी को वीआईपी सम्मान नहीं दे सकता. उन्होंने इसका कारण पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे राहुल गांधी की शक्ल अच्छी नहीं लगती है.’
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही डॉक्टर पंड्या ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अपने समर्थकों से बीजेपी को वोट देने की अपील को ख़ारिज कर दिया और कहा कि हमारे यहां फ़तवा नहीं दिया जाता. अमित शाह बीजेपी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के दूसरे चरण में रविवार को उत्तराखंड पहुंचे थे. वहां उन्होंने हरिद्वार की दो धार्मिक संस्थाओं में जाकर उन के परमाध्यक्षों से मुलाकात की थी. शांतिकुंज प्रमुख डॉक्टर प्रणव पंड्या ने बताया भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे वर्ष 2019 फरवरी-मार्च में होने वाले आम चुनाव में समर्थन मांगा. अमित शाह ने कहा कि अमित शाह ने यह भी पूछा कि गायत्री परिवार से पूरे देश में कितने लोग जुड़े हुए हैं. इस पर डॉक्टर पंड्या ने कहा कि यह बात सरकार को ज़्यादा अच्छी तरह पता होनी चाहिए. लेकिन अमित शाह के ज़ोर देने पर उन्होंने बताया कि इस समय वक्त देश में सीधे तौर पर करीब 15 करोड़ साधक गायत्री परिवार से जुड़े हुए हैं और अप्रत्यक्ष तौर पर इनकी संख्या करीब 25 करोड़ है. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया लेकिन कहा कि गायत्री परिवार साधकों को वह सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का आकलन करते हुए स्वयं विवेक से वोट देने की अपील करेंगे. अमित शाह ने भारत माता मंदिर ट्रस्ट प्रमुख स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज और शांतिकुंज के परमाध्यक्ष डॉक्टर प्रणव पंड्या से 2019 में पार्टी के लिए समर्थन मांगा था, जहां से भाजपा को सीधे सीधे समर्थन की बात नही स्वीकारी गयी थी, मीडिया में प्रकाशित खबर से विपरीत प्रभाव पडते देख तुरंत मोहन भागवत हरिद्वार पहुंचे थे, उसके बाद राहुल गॉधी के बारे में बयान दिया गया- इससे एक बात तो साफ होती है कि भाजपा के थिंक टैक ने डा0 प्रणव पांडया को इस बात के लिए मना लिया कि भाजपा का सीधे सीधे समर्थन नही कर सकते तो न करे परन्तु राहुल गॉधी को भी तवज्जो नही देगे- ऐसे में तब इस तरह का बयान जोर देने पर तो नही आया- यह बडा सवाल है-
साल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत 24 जून को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रणब पंड्या से मुलाकात की थी. इस दौरान समर्थक मांगने के साथ साथ अमित शाह ने प्रणब पांड्या को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी दी थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रणब पांड्या ने अमित शाह को समर्थन का भरोसा नहीं दिया था. अमित शाह ने शांतिकुंज में समाधि स्थल पर माथा भी टेका था.
बता दें कि गायत्री परिवार के भक्तों की बड़ी तादाद उनके राजनीतिक संपर्कों की वजह भी बनती रही है. गायत्री परिवार के कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता नजर आते रहे हैं. 66 साल के प्रणव पंड्या ने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री ली. लेकिन अमेरिका की स्वास्थ्य सेवा के लिए चुन लिए जाने के बावजूद उन्होंने देश में समाजसेवा का रास्ता चुना.
दरअसल उनकी जिंदगी तब बदली जब 1978 में हरिद्वार के शांतिकुंज के आचार्य श्री राम शर्मा के संपर्क में आए. आचार्य श्रीराम शर्मा की बेटी से विवाह के बाद वो पूरी तरह से शांतिकुंज और उनकी आध्यात्मिक संस्था गायत्री परिवार के कामकाज से जुड़ गए. साल 1990 में आचार्य श्री राम शर्मा के समाधि लेने के बाद उन्हें शांति कुंज हरिद्वार और गायत्री परिवार का मुखिया चुना गया.
हरिद्वार में गंगा तट पर बसा शांतिकुंज आश्रम प्रणव पंड्या का मुख्यालय है. इस आश्रम में यज्ञशाला से लेकर भक्तों के रहने तक का इंतजाम है. प्रणव पांड्या इसी परिसर में चलने वाले देव संस्कृति विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं जिसमें संस्कृत और वेदों की पढ़ाई करवाई जाती है. प्रणव पंड्या पिछले 40 साल साल से गायत्री परिवार के मूल मंत्र हम बदलेंगे युग बदलेगा मंत्र का सारी दुनिया में प्रचार कर रहे हैं.
गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पांड्या ने बुधवार को हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के साथ हुई एक बैठक में शिरकत की. इस बैठक के बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कहा, ‘भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरह हम उन्हें रिसीव (आगवानी) नहीं करेंगे. वो आएं तो आएं. हमें उसकी शक्ल अच्छी नहीं लगती.’ बता दें कि बीते रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हरिद्वार में हिन्दू धर्मगुरुओं से मुलाकात की थी. इसी दौरान उन्होंने गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पांड्या से भी भेंट की थी. अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समर्थन के लिए जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद और हरिद्वार में भारत माता मंदिर की स्थापना करने वाले स्वामी सत्यमित्रानंद से भी मुलाकात की थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को हरिद्वार में थे. इस दौरान उन्होंने कई हिन्दू संगठनों के साथ बैठक की. इस बैठक में गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पांड्या भी शामिल हुए थे. मोहन भागवत की बैठक में जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि, उदासीन पंचायती अखाड़ा के प्रमुख ज्ञानानंद महाराज, पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण मौजूद थे. इसी बैठक के बाद गायत्री परिवार के प्रमुख ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया. अखिल विश्व गायत्री परिवार के अनुयायी भारत समेत कई देशों में फैले हुए हैं. हरिद्वार में स्थित शांतिकुंज आश्रम द्वारा संचालित इस संगठन की स्थापना पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने की थी. ‘वैदिक संस्कृति’ का विश्वभर में प्रसार करने और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सिद्धांत पर चलने के उद्देश्य से स्थापित इस संगठन का दावा है कि दुनियाभर में उसके 15 करोड़ अनुयायी हैं. गायत्री परिवार के अनुयायियों की इतनी बड़ी तादाद को देखते हुए, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल इस संगठन के समर्थन के प्रति आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137