70 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर लिया- हरीश रावत

70% घोषणाओं पर उठे सवाल-  चमोली मे मुख्‍यमंत्री (www.himalayauk.org) Leading Newsportal & Daily Newsportal;
मोहन सिंह बिष्‍ट- चमोली जनपद प्रतिनिधि- 

बडा सवाल- लम्‍बे समय से विभागों में बजट नही है- राज्‍य ओवर ड्राफ्ट के भरोसे चल रहा है- क्‍या ऐसे में 70 प्रतिशत घोषणायें पूरी हो चुकी हैै- 

 

चमोली 06 दिसंबर 2016 (सू.वि.)
प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत का 07 दिसंबर को अपरान्ह् 12ः00 स्वाड़ (देवाल) पहुॅचकर अमर शहीद सैनिक मेला स्वाड़ कार्यक्रम‘‘ में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद अपरान्ह् 01ः00 बजे एकेश्वर, पौडी के लिए रवाना होगें। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सभी संबधितों को मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

###
06 दिसंबर 2016 (सू.वि.)
शिक्षा का जीवन में अमूल्य योगदान है, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जीवन को सफल बनाया जा सकता है। यह बात आज प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की स्वर्ण जंयती समारोह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं संबोधित करते हुए कही।

स्वर्ण जंयती समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा भारत का भविष्य है उन्हें लक्ष्य निर्धारित करते हुए अध्ययन करना होगा। जिससे देश एवं प्रदेश के विकास में वे अहम भागीदार बन सके। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में अशातीत गुणवत्तायुक्त वृद्वि हुई है। उन्होंने कहा कि गोपश्वर महाविद्यालय अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यहा से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात अनेक छात्रों ने न केवल विद्यालय, अपितु प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों में 30 हजार पदों को भरा जा रहा है जिसमें से 16 हजार पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है। हमारा लक्ष्य 2020 तक प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सक्षम व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराना तथा 2022 तक हर व्यक्ति को काम मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गयी घोषणाओं में से 70 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर लिया गया है तथा शेष घोषणाओं को अगामी वर्षो में पूरा करने के लिए भी प्रावधान किये जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य 2020-22 तक राज्य को देश के उत्कृष्ठ राज्यों की श्रेणी में शामिल करना है तथा अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित कर 2020 तक राज्य से गरीबी को खतम करने के पूर्ण प्रयास किये जायेंगे। कृषि क्षेत्र में विकासदर 2.50 से बढकर आज 5.50 हो गयी है वही सेवा क्षेत्र में विस्तार करते हुए नौजवानों के बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षो आयी दैवीय आपदा की क्षतिपूर्ति कर स्थिति को पूर्वत बनाया गया है। राज्य सरकार अतीत की त्रासदी को भुलाकर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए निरन्तर अग्रसर है। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय परिसर में वृक्ष का रोपण भी किया।

इससे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनूप नेगी द्वारा महाविद्यालय के लिए पूर्व में की गयी विभिन्न घोषाणाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कतिपय घोषाणाऐं पूरी की जानी है। जिनको पूरा करने की मांग उन्होंने प्रमुखता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इस अवसर पर इसी महाविद्यालय के छात्र रहे प्रदेश के कृषि मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, विधायक थराली डा0 जीतराम ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

स्वर्ण जंयती समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला, विशिष्ट अतिथि एडमिरल ओपी राणा, महाविद्यालय के प्राचार्य पीसी मखले, पूर्व प्राचार्य वीएस कण्डारी, कार्यक्रम संयोजक अरविन्द अवस्थी, विश्व विद्यालय के प्रतिनिधि भगत फसर्वड, शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं सहित जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, अपर जिलाधिकारी जगदीशलाल, एसडीएम स्मृति परमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *