क्या आप लोगों ने एक साथ तीन चॉपर देखे हैं? ; किसने कहा
गुजरात में कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जैसे वीआईपी जिलों में मतदान चल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने वोट डालकर कहा, ‘कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी।’ मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में वोट डालने के बाद कहा, हम विश्वास से भरे हैं, किसी चुनौती का सवाल ही नहीं है।’
जूनागढ़ में बीजेपी नेता रेशमा पटेल भी अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. इस दौरान पाटीदारों ने उनका विरोध किया. आपको बता दें कि रेशमा पटेल ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. जिसे लेकर पाटीदार समुदाय के कई लोगों में उनके प्रति नाराजगी है.
हिम्मतनगर में जब प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा टीम चॉपर्स में बैठकर पहुंची तो राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भीड़ से कहा, ”क्या आप लोगों ने एक साथ तीन चॉपर देखे हैं? अगर आप नरेंद्रभाई के साथ ये तीन चॉपर रहने देना चाहते हैं तो भाजपा के लिए वोट दीजिए।”
गुजरात में दूसरे चरण के लिए रणभेरी बजाते हुए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए प्रधानमंत्री से लगातार सवाल पूछ रहे हैं. अभी तक वे शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, उद्योग-धंधे, किसान आदि की समस्याएं उठाते हुए सवाल पूछ चुके हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने सवालों की बौछार जारी रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से घेरने की कोशिश की है. राहुल ने 11वां सवाल दागते हुए बीजेपी के घोषणा पत्र पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है, ‘क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है, मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहींस, पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं, तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?’
गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है।
मैं केवल इतना पूछूंगा- क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं। पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं।
सवाल पूछने से पहले राहुल ने गुजरात की जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है. गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन. गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं’.
वही दूसरी ओर कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में ईवीएम को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. मोढवाडिया का आरोप है कि पोरबंदर के बूथ नंबर 145, 146, 147 पर ईवीएम ब्लूटूथ से अटैच था. मोढवाडिया ने इन बूथों पर मशीनों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसके अलावा जामजोधुपर विधानसभा में आने वाले कल्याणपुर गांव में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. सूरत के वार्छा में सरदार पटेल स्कूल पोलिंस स्टेशन में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली थी. चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर विपुल गोती ने बताया कि हमने दो मशीने और एक वीवीपैट को बदल दिया है. उन्होंने बताया कि इसे पूरे तरीके से टेक्निल एरर नहीं कहा जा सकता है. यह इलेक्ट्रोनिक आइटम है इनमें कुछ खराबी हो सकती है, अब सब ठीक है, वोटिंग जारी है.
गुजरात चुनाव के पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्रम और दक्षिणी गुजरात की सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है उनमें राज्य के मुख्यवमंत्री विजय रूपाणी और कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल प्रमुख है. विजय रूपाणी जहां राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में है वहीं शक्ति सिंह गोहिल मांडवी से चुनाव लड़ रहे हैं. गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोडवाड़िया पोरबंदर से चुनाव मैदान में है. गुजरात बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष जीतू वघानी भावनगर पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में है.
सीएम विजय रूपाणी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, गुजरात कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने अपना वोट डाल दिया है. पहले चरण में 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान मैदान में है. जिनमें 920 पुरूष है और 57 महिलाएं हैं.
पहले चरण में 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 652 मतदाता है. इनमें 1 करोड़ 11 लाख 5 हजार 933 पुरुष वोटर है. जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 25 हजार 472 है. इनमें से मतदाता पहचान पत्र प्राप्त लोगों की संख्या 2 करोड़ 12 लाख 29 हजार 239 है. पहले चरण में सर्वाधिक मतदाता कामरेज सीट पर है और सबसे कम मतदाता सूरत नॉर्थ सीट पर है. पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने 24, 689 पोलिंग स्टेशनों पर 24,158 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
(www.himalayauk.org)
Leading Digital Newsportal: Available in FB, Twitter & All Social Media Groups & whatsup.
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 ;