गुजरात में राज्यसभा चुनाव ; कांग्रेस जरूरी आंकड़े के नजदीक
चुनाव आयोग अहमदावाद से भेजा गया फुटेज देख रहा है। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। लेकिन अब तक काउंटिंग शुरू नहीं हो पाई है। जिसकी वजह कांग्रेस का विरोध है। कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग करने वाले अपने 2 विधायकों के वोट रद्द करने की मांग कर रही है।
PHOTO; Gujarat: Congress MLAs outside the assembly after casting their votes in #RajyaSabhaPolls. ; Presents by; www.himalayauk.org (Newsportal)
एक-एक मत के महत्व वाले इस चुनाव में कांग्रेस के जीत के लिए जरूरी आंकड़े के नजदीक पहुंचता देख कर कथित तौर पर भाजपा ने कुछ समय के लिए अपने विधायकों का मतदान रोक दिया। यह भी बताया जा रहा है कि खुले बैलेट के जरिए होने वाले इस मतदान में अगर कांग्रेस के अहमद पटेल को पहले ही जीत के लिए जरूरी 45 अथवा अधिक प्रथम वरीयता के वोट मिल जाते हैं तो भाजपा के कुछ विधायकों को अब इस्तीफा दिलाना भी पड़ सकता है ताकि इसके तीन में से दो प्रमुख प्रत्याशियों अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति की जीत हर हाल में सुनिश्चित की जा सके।
कांग्रेस का दावा है कि शंकर सिंह वाघेला गुट के दो विधायक -राघवजी पटेल और भोला गोहिल ने अपने मतपत्र कांग्रेस एजेंट शक्ति सिंह गहलोत और भाजपा एजेंट को दिखाए और इस तरह उनके वोट अमान्य हो गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘उन्होंने भाजपा को वोट दिया है। मतपत्र मुझे दिखाने के बाद उन्होंने अमित शाह की तरफ भी मतपत्र लहराए और इसका वीडियो भी मौजूद है।’’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘…पीठासीन अधिकारी डी एम पटेल दबाव में हैं। हम वीडियो की आधिकारिक प्रति की मांग करेंगे और अगर वीडियो से छेड़छाड़ होती है तो हम उच्चतम न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे।’’
कांग्रेस का कहना है कि व्हिप जारी होने के बाद वोट दिखाया नहीं जा सकता. कांग्रेस का यह भी आरोप है कि उसके दो बागी विधायक राघवजी पटेल और कांग्रेस विधायक भोला पटेल ने वोट डालते समय बीजेपी नेताओं को अपनी पर्ची दिखाई थी. कांग्रेस चुनाव अधिकारियों से पुराना वीडियो फुटेज दिखाए जाने और इन दोनों विधायकों के वोट निरस्त करने की मांग कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि हाल ही में हरियाणा में हुए चुनाव में हमारे एक विधायक ने गलती से अपना वोट किसी और को दिखा दिया जिसे अमान्य माना गया था. कांग्रेस इसी आधार पर दो विधायकों के वोट रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने चुनाव आयोग पहुंचने के बाद कहा अभी चुनाव आयोग से मिला. मेरे साथ पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमन मिले. सुबह वोटिंग के दौरान कांग्रेस ने आपत्ति नहीं जताई लेकिन शाम को अचानक जब उन्हें पता चला कि वो हार रहे हैं तो आपत्ति ली. कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है. कांग्रेस पार्टी को हार की हताशा के लिए कोई मौका नहीं दिया जाए. अगर रिटर्न ऑफिसर ने कोई आपत्ति नहीं जताई तो फिर कांग्रेस के आरोपों का कोई मतलब ही नहीं. बीजेपी का कहना है कि विधायकों ने पोल एजेंट को वोट दिखाया था, न कि बीजेपी नेताओं को. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि दो विधायकों ने बीजेपी नेताओं को पर्ची दिखाई है.
अगर कांग्रेस की मांग की अनुसार दो वोट निरस्त कर दिए जाएंगे तो अहमद पटेल की जीत आसान हो सकती है. ऐसी स्थिति में अहमद पटेल की राह आसान हो सकती है. चुनाव जीतने का आंकड़ा 44 हो सकता है. कांग्रेस इस मामले में हरियाणा राज्यसभा चुनाव का उदाहरण दे रही है. अगर दो वोट निरस्त हो जाते हैं तो जीत का आंकड़ा कम हो जाएगा. जेडीयू विधायक छोटू वसावा पर अहमद पटेल की जीत निर्भर हो जाएगी. मीडिया में वसावा में कांग्रेस को वोट देने की बात कही है. हालांकि पार्टी कुछ अलग ही बात कह रही है.
कांग्रेस ने शिकायत की है कि उसके दो विधायकों ने अपना वोट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह को दिखाया। अब यह बात चुनाव आयोग वोटिंग का वीडियो देखकर पुख्ता करेगा। अगर सच में ऐसा हुआ होगा तो कांग्रेस के दोनों विधायकों का वोट कैंसल हो जाएगा। जिन दो विधायकों ने कहकर बीजेपी को वोट दिया उनका नाम भोलाभाई और राघवजी भाई है। दोनों ने सार्वजनिक रूप से बीजेपी के उम्मीदवार बलवंत राजपूत को वोट देने की बात कबूली है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और आरपीएन सिंह चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे।
गुजरात में मंगलवार को हो रहे राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि अपने राजनीतिक करियर में इस तरह का तनावपूर्ण और कड़ा मुकाबला नहीं देखा. हालांकि इसके साथ ही कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्याबल है. उल्लेखनीय है कि गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. उनमें से दो सीटें बीजेपी के खाते में जानी तय है. बीजेपी की तरफ से अमित शाह और स्मृति ईरानी मैदान में हैं.
मंगलवार को गुजरात में हुए राज्यसभा चुनावों के परिणाम पर कांग्रेस के पीर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने न्यूज़ चैनलों पर निशाना साधा है। अजय माकन ने अंग्रेजी न्यूज चैनल की एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए समाचार चैनलों को शर्म करने की बात कही है। अजय माकन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि न्यूज़ चैनल भी ग़ज़ब हैं, सुबह अहमद भाई के हार की भविष्यवाणी कर रहे थे। अब जीतता देख चिल्ला रहे हैं कि “पटेल की जीत में भी कांग्रेस की हार”। शर्म करो। अजय माकन का ट्वीट उस वक्त आया जब राज्यसभा चुनावों की गिनती शुरू होने ही वाली थी। अजय माकन के इस ट्वीट पर लोगों ने भी उनसे सहमति जताई। ऐसे लोगों ने बी समाचार चैनलों पर हमला करते हुए लिखा कि ये सब अमित शाह से डरे हुए हैं और बीजेपी के हाथों बिके हुए हैं।
# www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar; ;
Presents by; csjoshi_editor@yahoo.in;
Availble in; FB, Twitter, whatsup Broadcasting Groups & All Social Media Plateform;