हनुमान जी की कैसी तस्वीरें लगाएं
शास्त्रों के अनुसार, चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार ये पर्व 31 मार्च, शनिवार को है। हनुमान जी को चमत्कारिक सफलता देने वाला देवता माना जाता है। साथ ही इन्हें ऐसा देवता भी माना जाता है जो अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते है। घर या ऑफिस में हनुमान जी की कैसी तस्वीरें और किस दिशा में लगाएं, जिससे आपको चमत्कारिक लाभ हो सकता है.. हनुमान जी की मूर्ति घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भगवान हनुमान की पंचस्वरूप वाली मूर्ति या तस्वीर लगाएं। नियमित रूप से उनकी पूजा करें। इससे आपको कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी। आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
. वास्तुशास्त्र की मानें तो हनुमान जी का चित्र को आप अपने घर या दुकाम में दक्षिण दिशा की ओर लगाएं। यह दिशा हनुमानजी के चित्र के लिए बेहद शुभ माना जाती है। इससे घर और दुकान दोनों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। माना जाता है कि बजरंगबली ने अपने शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था। आप घर में हमेशा पंचमुखी वाले हनुमानजी की चित्रपट जरूर लगाएं। साथ ही आप पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। इससे आपके घर के सभी दोष, नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। भगवान का आशिर्वाद हमेशा आप पर बना रहता है। शास्त्रों के अनुसार, हनुमानजी की चित्रपट को कभी भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी हैं, उनकी तस्वीर को बेडरूम में लगाना अशुभ माना जाता है। इसलिए उनके चित्र को आप मंदिर या पवित्र स्थान पर लगा सकते हैं। हनुमानजी की तस्वरी उत्तर दिशा में भी लगाना बेहद शुभ माना जाता है। वास्तुनुसार इससे घर में सुख और समृद्धि का समावेश होता है और दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी ताकत को हनुमानजी रोक देते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार, जिस तस्वीर में हनुमानजी अपनी शक्ति का शौर्य दिखा रहे हों, उस चित्रपच को घर पर लगाना चाहिए। इससे घर में बुरी शक्तियों का नाश होता है। इससे आपके हर कार्य में सफलता मिलती है।