गुजरात चुनाव; तारीखों के एलान से पहले ही माहौल गर्माया
पटेल की रणनीति से गुजरात मे फंस गई बीजेपी #गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं है कि; हार्दिक पटेल # बीजेपी को डबल झटका लगा #चुनाव से पहले ही भाजपा को झटके मिलने शुरू#www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
हार्दिक पटेल की रणनीति में फंस गई बीजेपी, अपने कुछ साथियो को बीजेपी में भेजा, आज वह वापस लौट आये, और मीडिया के सामने सारा कच्चा चिटठा बयान कर दिया, अहमद पटेल की घटना के बाद दोबारा इस तरह का मामला सामने आने पर बीजेपी की छवि पर असर पडा है-
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता नरेन्द्र पटेल के बीजेपी में शामिल होने के लिये एक करोड़ रुपये की पेशकश किये जाने के दावे के एक दिन बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि गुजरात अनमोल है और इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकता. राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, ‘‘गुजरात अनमोल है. इसे कभी भी खरीदा नहीं गया. इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकता. इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकेगा .’’ बीजेपी ने नरेन्द्र पटेल के आरोपों को खारिज करते हुये इसे कांग्रेस के इशारे पर किया जाने वाला एक ‘नाटक’ करार दिया.
हार्दिक पटेल के इस डायलाग से गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखो की घोषणा से पहले से रोमांचक हो उठा है- दरअसल, बीजेपी छोड़ने वाले पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए हैं. नरेंद्र पटेल ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लिए बीजेपी ने उन्हें एक करोड़ का ऑफर दिया था और 10 करोड़ एडवांस भी दिए थे. नरेंद्र पटेल ने 10 लाख रुपये मीडिया के सामने पेश भी किए.
हार्दिक पटेल ने कहा है कि
गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं है की भाजपा ख़रीद लेंगी !! गुजरात की जनता का अपमान किया जा रहा हैं।गुजरात की जनता अपमान का बदला लेंगी !
हार्दिक पटेल ने कहा कि सत्ता के सामने चला रहे आंदोलनकारी को ख़रीद ने किए BJP ने 500करोड़ का बजट लगाया हैं।मुझे समझ नहीं आ रहा की विकास किया है तो ख़रीददारी क्यों !
भाजपा के सामने में नहीं गुजरात की 6 करोड़ जनता लड़ रही हैं।व्यापारी,किसान,सभी समुदाय और मज़दूर भाजपा की तानाशाही से परेशान हैं।
गुजरात विधासभा के चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही माहौल गर्मा चुका है, या कहे कि माहौल खराब हो चुका है- गुजरात चुनाव का केंद्रीय चेहरा बन चुके हार्दिक पटेल के एक-एक कदम पर सबकी निगाहें हैं. हार्दिक पटेल के ताज़ा बयान से साफ हो गया है कि इस चुनाव में उनका सीधा मकसद बीजेपी को हराना है.
बीजेपी को डबल झटका लगा
गुजरात विधानसभा से ऐन पहले बीजेपी को डबल झटका लगा है. पहले नरेंद्र पटेल और अब निखिल सवानी ने पार्टी छोड़ दी है. ये दोनों नेता हार्दिक पटेल के बेहद करीबी हैं. इस नई हलचल के बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव में नया मोड़ आ गया है. निखिल सवानी ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने आज प्रेस कॉनफ्रेंस करके कहा कि बीजेपी में जाना उनका एक गलत फैसला था. नरेंद्र पटेल का दावा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी, जिसमें से दस लाख रुपये उन्हें मिल चुके हैं. उन्होंने ये पैसे मीडिया को भी दिखाए.
बीजेपी में शामिल हुए निखिल सवानी ने आज इससे नाता तोड़ लिया. इससे पहले रविवार देर रात हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया. साथ ही मीडिया के सामने दावा किया कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी.
गुजरात में करीब 20 फीसदी पाटीदार हैं. वो राज्य की कुल 182 सीटों में से करीब 80 सीटों पर जीत-हार तय करने की हालत में होते हैं. बता दें कि साल 2015 से आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय हार्दिक पटेल के नेतृत्व में गुजरात में जगह-जगह आंदोलन कर रहा है.
निखिल सवानी ने कहा, ‘बीजेपी पाटीदारों को सिर्फ लॉलीपॉप देती है.’ सवानी ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीजेपी पाटीदारों को तोड़ने में लगी हुई है.’ उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी में आने के लिए कोई पैसे नहीं मिले थे.’’
सवानी ने आगे कहा, ‘जो पार्टी पाटीदारों की भलाई के लिए काम करेगी, हम उसका साथ देंगे.’ मुझे लगा था कि बीजेपी पाटीदारों के हितों की बात करेगी, लेकिन बाद में मुझे पता चल गया कि बीजेपी पाटीदारों के लिए कुछ नहीं करने वाली.’
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा को झटके मिलने शुरू हो गए हैं। 15 दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल के साथी पाटीदार नेता निखिल सवानी ने पार्टी छोड़ दी है।
आज एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सवानी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। निखिल ने कहा कि भाजपा पाटीदार समाज के साथ वोटबैंक की राजनीति कर रही है, पाटीदारों को खरीदने की कोशिश कर रही है इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। पाटीदार नेता ने कहा कि मेरे और हार्दिक के बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं। मैंने पाटीदार समाज के हित में काम किया और इसी समाज के हित के लिए भाजपा के साथ जुड़ा था लेकिन पार्टी नेताओं ने मेरे साथ जो वादे किए उसे निभाया नहीं।
सवानी ने नरेंद्र पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि वे छोटे परिवार से आते हैं लेकिन उन्होंने भाजपा का दिया 1 करोड़ रुपए का ऑफर समाज के लिए ठुकरा दिया, उसके लिए उन्हें बधाई। हार्दिक पटेल पर बोलेते हुए निखिल ने कहा कि वह जो आंदोलन कर रहा है बिल्कुल सही है इसलिए जो भी पाटीदारों का साथ देगा, मैं उसी का साथ दूंगा। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र पटेल ने रविवार को शाम 7 बजे भाजपा में शामिल हुए थे और रात में 11 बजे उन्होंने मीडिया को बताया कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपए का पेशकश की है। उन्होंनेबताया कि भाजपा ने उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दिए हैं और बाकी के 90 लाख रुपए सोमवार को मिलने वाले थे।