किसानों को अपने भीतर जुनून पैदा करना होगा- सांसद निशंक
हरिद्वार, 2 May2018। हिमालयायूके न्यूज पोर्टल – जनपद में 05 मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत बुधवार को किसान दिवस के अवसर पर ऋषिकुल आडोटोरिम में किसान मेला का आयोजन कृषि विभाग की ओर से किया गया। किसान मेला बायर सेलर मीट(खरीददार एवं विक्रेता मुलाकात) के रुप में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल एवं ज्वाईन्ट सेके्रटरी भारत सरकार सुश्री ज्योत्सना सिटलिंग ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
सांसद श्री पोखरियाल ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हमारा जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करें, इसके लिए जनपद के किसानों को अपने भीतर जुनून पैदा करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत का किसान अन्नदाता किस प्रकार से समृद्ध हो सके, इसके लिए भारत सरकार एकजुट होकर कार्य कर रही है। मृदा परीक्षण, बीज उत्पादन, विपणन आदि क्षेत्रों में तरक्की हुई है। किसानों को अपने उत्पादों के विक्रय के लिए भटकना न पड़े, किसानों के उत्पादों का विक्रय आसानी से हो सके इसके लिए अनेक योजनांए बनायी गयी हंै। उन्होंने विजन 2022 की जनपद प्रभारी सुश्री सिटलिंग को निर्देश दिये कि जनपद का कृषि एक्शन प्लान युवा बेरोजगारों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाय ताकि कृषि विकास के साथ युवाओं को रोजगार भी मिल सके। उन्होंने जनपद के लक्सर क्षेत्र के 38 किसानों को कृषि बीमा के तहत कलेम दिलवाये जाने हेतु बीमा कम्पनी के ऐजेन्टों से वार्ता करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों के गन्ना भुगतान सम्बन्धी समस्या का शीघ्र हल निकाला जायेगा।
इस अवसर पर सांसद श्री पोखरियाल ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हमारा जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करें, इसके लिए जनपद के किसानों को अपने भीतर जुनून पैदा करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत का किसान अन्नदाता किस प्रकार से समृद्ध हो सके, इसके लिए भारत सरकार एकजुट होकर कार्य कर रही है। मृदा परीक्षण, बीज उत्पादन, विपणन आदि क्षेत्रों में तरक्की हुई है। किसानों को अपने उत्पादों के विक्रय के लिए भटकना न पड़े, किसानों के उत्पादों का विक्रय आसानी से हो सके इसके लिए अनेक योजनांए बनायी गयी हंै। उन्होंने विजन 2022 की जनपद प्रभारी सुश्री सिटलिंग को निर्देश दिये कि जनपद का कृषि एक्शन प्लान युवा बेरोजगारों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाय ताकि कृषि विकास के साथ युवाओं को रोजगार भी मिल सके। उन्होंने जनपद के लक्सर क्षेत्र के 38 किसानों को कृषि बीमा के तहत कलेम दिलवाये जाने हेतु बीमा कम्पनी के ऐजेन्टों से वार्ता करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों के गन्ना भुगतान सम्बन्धी समस्या का शीघ्र हल निकाला जायेगा।
कृषि मंत्री श्री उनियाल ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के प्रति बहुत अधिक गम्भीर है। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के उपरान्त वर्ष 2017 तक भारत सरकार से किसी भी वित्तीय वर्ष में कृषि एवं उद्यान के लिए इतनी सहायता राशि राज्य के लिए नहीं मिली जितनी इस वित्तीय वर्ष में मिली है। भारत सरकार ने इस वर्ष 3 हजार करोड़ रुपये किसानों की आय दोगुना करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य सरकार को दिये हैं। किसानों को आॅर्गेनिक खेती के प्रति प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आर्गेनिक खेती में हमारी हैसियत नहीं बन पायी है जब तक तक आॅर्गेनिक खेती के क्षेत्र में स्थिति नहीं सुधरेगी तब तक उत्पादों का अच्छा मूल्य नहीं मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं कि आर्गेनिक उत्पादों को सरकारी बोर्ड खरीदेगा।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में फूलों की खेती फायदेंमंद रहेगी क्योंकि हरिद्वार तीर्थनगरी है और यहां पर्यटकों की आवाजाही सर्वाधिक है। प्रदेश में लेमन ग्रास, रेशम, मशरुम की खेती की अपार सम्भावनाएं हैं। यदि किसान एकीकृत कृषि पर जोर देगें तो उनकी दोगुना आय होना सम्भव है। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि की नई-नई तकनीकियों की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के सहयोग से हर न्याय पंचायत स्तर पर चैपाल आयोजित की जायेगी ताकि किसान कृषि की नई तकनीकियों से परिचित हो सकें।
ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार सुश्री सिटलिंग ने कहा कि जनपद में अच्छे बीज उत्पादन एवं उपलब्धता तथा सिंचाई की समस्याओं के निराकरण के लिए एकशन प्लान बनाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने के साथ ही उनके उत्पादों के विपणन के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद में स्थापित विभिन्न इण्डस्ट्रीज जनपद के किसानों के उत्पाद खरीद सकें, इसके लिए किसानों एवं इण्डस्ट्रीज के स्वामियों/प्रतिनिधियों के बीच किसान मेले के माध्यम से सीधे वार्ता करवायी जा रही है। ताकि इण्डस्ट्रीज अपनी आवश्यकताएं बता सकें और किसान उन्हें उत्पाद उपलब्ध करा सकें।
कार्यक्रम में पतंजलि कम्पनी के प्रतिनिधि एवं नूडल एवं बिस्कुट बनाने वाली कम्पनी आकाश गु्रप के प्रतिनिधि द्वारा कम्पनी की आवश्यकताएं बतायी गयी तथा किसानों को उनके उत्पाद खरीदने का आश्वासन दिया गया।
सांसद श्री निशंक एवं कृषि मंत्री श्री उनियाल द्वारा देव भूमि जैविक उत्पाद सहकारी समिति भगवानपुर एवं जीवा अमृत कृषि उत्पाद समिति नारसन को अच्छे कार्य करने के लिए 20-20 हजार रुपये के चैक दिये गये। वहीं मत्स्य विभाग की नीली क्रांति योजना के अन्तर्गत ब्लाॅक खानपुर के ग्राम करनपुर के श्री राजेश व ब्लाॅक नारसन के ग्राम कोतवाल आलमपुर के श्री पारु को मोटरबाईक विद आईस बाॅक्स विपणन कार्य के लिए प्रदान की गयी। मत्स्य तालाबों में उत्पादन बढ़ाने हेतु एरिएटर दिया गया। मत्स्य पालन हेतु ग्राम समाज के तालाबों के पट्टे 5 मत्स्य जीवी सहकारिता समीतियों को प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किये गये।
इस अवसर पर विधायक श्री देशराज कर्णवाल, श्री विनय कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी श्री वीके यादव, सहायक निदेशक मत्स्य श्री अनिल कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री बीसी कर्नाटका सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व किसानभाई उपस्थित थे।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau: CS JOSHI- EDITOR