विवि और मीडिया हाउस मिलकर भविष्य के लिये नींव रखेगेः कुलपति
हिमगिरी जी विश्वविद्यालय में शनिवार २९ जुलाई १७ को जी मीडिया कॉरपोरेषन की ओर स पन्नकारिता के भविष्य शीर्षक के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें जी मीडिया कॉरपोरेशन के जी न्यूज के मुख्य संपादक श्री सुधीर चौधरी ने विद्यार्थियों सफलता के गुर सिखाए। इस मौके पर जी मीडिया कॉरपोरेषन के एक्ज्युकिटिव वाईस प्रेसिडेंट श्री सुशील जोशी और सीनियर मैनेजर एच आर हरप्रीत कौर उपस्थित थे।
जी न्यूज के मुख्य संपादक सुधीर चौधरी ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को एक सफल पत्रकार बनने के गुर सिखाए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से अपने करियर के अनुभव बांटे। उन्होंने कहा कि टीवी समाचार चैनल में काम करने के लिए समयबद्धता होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर पत्रकारिता को मिशन की तरह लेकर आगे चलना है तो निष्पक्षता और निडरता होनी आवश्यक है। साथ ही उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि जी मीडिया कार्पोरेशन लिमिटेड और हिमगिरी जी विश्वविद्यालय मिलकर वर्तमान सत्र से बी वोकेशनल कोर्स के तहत छात्र-छात्राओं अध्ययन के साथ साथ व्यावसायिक कोशल पर भी विशेष ध्यान देंगे।
#जी मीडिया कॉरपोरेशन पहुंचा हिमगिरी जी विश्वविद्यालय #जी न्यूज प्रधान सम्पादक सुधीर चौधरी ने सिखाए सफलता के गुर #बी वोकेषनल कोर्स के तहत मिलेगा जी मीडिया मे अध्ययन और ट्रेनिंग का अवसर :#पत्रकारिता को मिशन की तरह लेकर आगे चलना है तो निष्पक्षता और निडरता होनी आवश्यक #जी मीडिया कार्पोरेशन लिमिटेड और हिमगिरी जी विश्वविद्यालय मिलकर वर्तमान सत्र से बी वोकेशनल कोर्स के तहत छात्र-छात्राओं अध्ययन के साथ साथ व्यावसायिक कोशल पर भी विशेष ध्यान #हिमालयायूके की प्रस्तुति- –
इस दौरान छान्न-छान्नाओं ने सुधीर चौधरी से कई सवाल पूछे और उनके जवाब जाने।
व्याख्यानमाला के अगले चरण में जी मीडिया कॉरपोरेशन के सी एच आर ओ श्री सुशील जोशी ने मीडिया उद्योग में प्रबंधन एवं व्यावसायिक कौशल के महत्व पर बल दिया। उन्होंने प्रधानमंन्नी नरेन्द्र मोदी के स्किल इंडिया प्रोग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि किस प्रकार भारत सरकार अकादमिक अध्ययन के साथ स्किल्स पर जोर दे रही है। इस ही कडी मैं आगे बढते हुए जी मीडिया कार्पोरेशन लिमिटेड और हिमगिरी जी विश्वविद्यालय बी वोकेशनल प्रेाग्राम के तहत युवाओं को स्किल्स और डिग्री दोनों का प्रदान करवायेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा० रविन्द्र भारद्वाज ने कार्यक्रम को शिक्षा क्षेत्र का एक यादगार पल बताया जब एक विश्वविद्यालय और मीडिया हाउस मिलकर भविष्य के लिये नींव रख रहे होंगे।
इससे पहले विष्वविद्यालय के उप-कुलपति डा० राकेश रंजन ने जी मीडिया कॉरपोरेशन टीम का स्वागत किया। उप कुलपति ने अतिथियों को विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में बताया कि किस प्रकार से पिछले कुछ वर्षों मैं जी मीडिया कार्पोरेशन लिमिटेड अपने प्रयासों मे सफल रहा है। जी न्यूज के मुख्य संपादक श्री सुधीर चौधरी को युवाओं का प्रेरणा स्न्नोत बताते हुए उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय में इस ही प्रकार अपनी तथ्यात्मक रिपोर्टिंग से जनता को जागरूक करते रहेंगे।
बी वोकेशनल कोर्स का शुभारंभ
जी मीडिया और हिमगिरी जी विश्वविद्यालय द्वारा मिलकर
आयोजन के दिन हिमगिरी जी विश्वविद्यालय और जी मीडिया कॉरपोरेशन के बीच बी वोकेशनल जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन की घोषणा भी की गई। यूजीसी मानकों पर चलने वाले इस कोर्स मे अध्ययन का ६० प्रतिशत हिस्सा इंडस्ट्रीयल स्किल्स पर होगा जबकि ४० प्रतिशत हिस्सा क्लास रूम मे होगा। इस कोर्स में युवाओं को मीडिया की विभिन्न विधाओं में आधुनिक और व्यावहारिक शिक्षा दी जाएगी। कोर्स के प्रत्येक समेस्टर मे युवाओं को जी मीडिया में उन्हें मीडिया इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग का अवसर प्राप्त होगा। जी मीडिया कॉरपोरेषन के एक्ज्युकिटिव वाईस प्रेसिडेंट श्री सुशील जोशी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि जी मीडिया और हिमगिरी जी विश्वविद्यालय मिलकर इस दिशा में आगे बढने को तैयार हैं और देश की युवा पीढी के भविष्य के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।
Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org)
Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper;
Publish at Dehradun & Haridwar; Mail; csjoshi_editor@yaoo.in Mob. 9412932030
Available in: FB, Twitter, Top National Whatsup Broadcasting Groups & All Social Media Plateform;