हिन्दी न्यूज चैनल सीएन राष्ट्रीय (CN RASHTRIYA) ने चंद्रशेखर जोशी को ब्यूरो चीफ उत्तराखंड नियुक्त

माघ मास के प्रथम दिवस 18 जनवरी २०२० को हिन्दी न्यूज चैनल सीएन राष्ट्रीय (CN RASHTRIYA ), ने चंद्रशेखर जोशी को ब्यूरो चीफ उत्तराखंड नियुक्त कर बधाई दी है, उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश के चैनल हैड ने ब्यूरो चीफ उत्तराखंड नियुक्त होने पर चन्द्रशेखर जोशी को बधाई दी

हिन्दी न्यूज चैनल सीएन राष्ट्रीय (CN RASHTRIYA ), जिसका मुख्य कार्यालय पश्चिम बंगाल हैै और बंगाल से संचालित न्यूज चैनल यह प्रमुख स्थान रखता है, उत्तराखण्ड के ब्यूराेे प्रमुख बनाये गये वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखर जोशी मीडिया जगत से विगत 25 वर्षो से सम्बद्ध हैं और वर्तमान में राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त सम्पादक हैं। इससे पूर्व उत्तराखण्ड राज्य के न्यूज ब्यूरो प्रमुख- सौभाग्य टीवी चैनल, नई दिल्ली के रह चुके हैं, तथा फ्री लांसर के अलावा- राष्ट्रीय, प्रादेशिक स्तर की अनेक पत्र-पत्रिकाएं के लिए लिखते रहे हैं। और अमर उजाला, बरेली एवं अनेक पत्र-पत्रिकाओ में कार्य करने का लम्बा अनुभव हैं, संसद सचिवालय नई देल्ली द्वारा वरिष्ठ पत्रकार का प्रमाण पत्र प्राप्त हैं, जो तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त किया गया था, हिन्दी न्यूज चैनल सीएन राष्ट्रीय (CN RASHTRIYA ) टाटा स्काई 1370, Dish TV & Zee Digital 1489, वीडियोकोन 1879, & CN News Bangla में सैटेलाइट से प्रसारित होने वाला टीवी चैनल हैं, राष्ट्रीय यह फेसबुक में इस लिंक पर उपलब्ध है,

hppps;/www.facebook.com/cnrashtriya

जबकि नेट पर इस लिंक में उपलब्ध है

www.cnrashtriya.com

हिन्दी न्यूज चैनल सीएन राष्ट्रीय (CN RASHTRIYA ) के उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के चैनल हैड श्री अजय सैनी, लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिनके पास उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में अनेको टीवी चैनलो में कार्य करने का लम्बा अनुभव है,

हिन्दी न्यूज चैनल सीएन राष्ट्रीय (CN RASHTRIYA ) के चैनल हैड श्री अजय सैनी Mob9368351609 ने बताया कि चैनल का उत्तराखण्ड मुख्यालय नंदा देवी एनक्लेव, बंजारावाला देहरादून होगा, तथा उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार और शासन से राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त सम्पादक चन्द्रशेखर जोशी को उत्तराखण्ड राज्य का न्यूज ब्यूरो प्रमुख बनाया गया हैं, उनका नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है, और उत्तराखण्ड शासन को भेज दिया गया है, उततराखण्ड के प्रदेश मुख्यालय समेत समस्त जनपदो में रिपोर्टर नियुक्त किये जा रहे हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *