गढी शाखा का होली मिलन समारोह, हरीश रावत ने कूर्माचल परिषद को भेजा निमंत्रण

कूर्माचल परिषद देहरादून की गढी शाखा द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन २७ फरवरी को सम्पन्न हुआ, २८ फरवरी को ३ बजे से पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के निवास पर होली का शानदार कार्यक्रम, मिलन समारोह – श्री हरीश रावत ने  कूर्माचल परिषद को विशेष रूप से स्वयं फोन करके आमंत्रित किया – 
देहरादून, २७ फरवरी २०१८, कूर्माचल परिषद देहरादून की गढी शाखा द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन चूना भटटी, प्रागंण कौलागढ में देहरादून किया गया, भारी संख्या में जनता ने भाग लिया।
स्मारोह के मुख्य अतिथि श्री रघुवीर सिंह बिष्ट तथा विशिष्ट अतिथि श्री कमल रजवार केन्द्रीय अध्यक्ष कूर्माचल परिषद देहरादून एवं चन्द्रशेखर जोशी केन्द्रीय महासचिव कूर्माचल परिषद थे, कूर्माचल परिषद के केन्द्रीय तथा अन्य शाखाओं के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे जिसमें कांवली शाखा कूर्माचल परिषद के संरक्षक श्री प्रकाश चन्द्र लोशाली, तथा डा० हरीश चन्द्र शाह केन्द्रीय सां० सचिव, श्री राजेश पाण्डेय केन्द्रीय उपाध्यक्ष, श्री ललित जोशी केन्द्रीय संगठन सचिव तथा अपनी पहचान रगमंच के कैलाश पाठक अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे।

कूर्माचल परिषद देहरादून की गढी शाखा द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन २७ फरवरी को सम्पन्न हुआ, २८ फरवरी को ३ बजे से पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के निवास पर होली का शानदार कार्यक्रम, मिलन समारोह -श्री हरीश रावत ने कूर्माचल परिषद को विशेष रूप से स्वयं फोन करके आमंत्रित किया –   कूर्माचल महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी को श्री हरीश रावत ने स्‍वयं फोन करके सम्‍पूर्ण कूर्माचल परिषद को ससम्‍मान आमंत्रित किया

  कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री रघुवीर सिंह बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम सयोजक श्री दामोदर काण्डपाल ने आगंतुको का स्वागत किया तथा बबीता शाह लोहनी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में भारतीय सेना के शहीदों के आश्रितो जिसमे श्रीमती शांति रावत पत्नी शहीद देवेन्द्र सिंह, श्रीमती पार्वती देवी क्षेत्री पत्नी स्व० मोहन लाल, शहीद नीरज थापा के माता पिता श्रीमती सीता थापा एवं श्री एसएस थापा को शॉल उडाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्री सागर गुरूंग, आदर्श कुकरेती, श्री जग प्रसाद भटटराई, नरेन्द्र राणा, आचार्य विपिन जोशी, श्री चंदन नेगी, श्री रवि जोशी, राज त्रिलोचन कुकरेती, श्रीमती कमला उप्रेती, हरि प्रसाद कृष्णा, श्री निवास नौटियाल, श्री अनुज नौटियाल, शरद शर्मा को सम्मानित किया गया,

 

 इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजको ने सफदरजंग अस्‍पताल में अजीबोगरीब बीमारी से जूझ रही एक बालिका के इलाज को चन्‍दा देने की अपील की, जिसका भारी असर हुआ, अजीबोगरीब बीमारी से जूझ रही बालिका के रोग का ही बडे से बडा डाक्‍टर पता नही लगा पा रहा है, जबकि पैसा भारी पानी की तरह बह रहा है

क्षेत्र के मेधावी छात्रो को भी पुरस्कत किया गया, जिसमे कु० अपूर्वा भण्डारी, कु० हर्षिता जोशी, कु० सुरभि बिष्ट, कविता मेहता, दिव्यम पंत, अंशिता असवाल, करन सैनी, अंकित काण्डपाल, मयंक जोशी, मानवी पाण्डे को सम्मानित किया गया, मानवी एमबीबीएस में सेलेक्ट हुई है, वही पर्यावरण के क्षेत्र मे श्री चंदन सिंह नेगी को पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम में कुमायूनी संस्कृति के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
रगमंच के कलाकारों द्वारा एक से बढकक एक प्रस्तुतियां दी गयी, जिसमें होली गीता पर दर्शको की खूब वाहवाही लूटी। हमारी पहचान रंगमंच संस्था द्वारा सुन्दर होली गीत श्रीधर मुकुट खेले, होली… रंगमंच द्वारा खडी होली की मनमोहक प्रस्तुतियां मत मारो पिया होली आई रे…… पर दर्शक ने खूब तालियां बजायी। श्रद्वा ग्रुप द्वारा बुरांशी को फूलो को कुमकुम मारो… पेश किया।
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए सागर गुरूंग, आदेश कुकरेती, अनुज नौटियाल, श्रीनिवास नौटियाल, वैभव नेगी, रवि शंकर पाण्डे, मोहिनी जोशी, रमा काण्डपाल, रेखा बिष्ट, गायत्री ध्यानी, मंजू पाण्डे, पुष्पा पंत, कमल रजवार, अभिषेक शर्मा, माया काण्डपाल सहित समस्त पदाधिकारी एवं सैकडो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *