नशाखोरी के विरोध में उतरी मानवाधिकार संरक्षण समिति
मानवाधिकार संरक्षण एवम् भ्रस्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड द्वारा नशाखोरी के विरोध में तथा स्वछ भारत और नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक, कविता, भाषण तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन; शहीद आंदोलनकारियों एवम् रामपुर तिराहा काण्ड में मारे गए शहीदों की याद में 2 मिटन का मौन रख कर श्रधांजलि अर्पित www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal
2 अक्टूबर 2016 को राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष्य में मानवाधिकार संरक्षण एवम् भ्रस्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड द्वारा उत्तरांचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एण्ड टूरिज्म कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में गांधी पार्क देहरादून में नशाखोरी के विरोध में तथा स्वछ भारत और नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक, कविता, भाषण तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इसका मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज, व्यसन मुक्त युवा बनाने का है और महात्मा गांधी जी के स्वछ भारत की मुहिम को साकार करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी को याद करते हुए भजन “रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम” के साथ-साथ महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने से प्रारम्भ हुआ।
संस्था के अध्यक्ष श्री ललित मोहन जोशी जी ने कार्यक्रम का संचालन किया और उनके संस्था द्वारा प्रदेश में लगभग 2000 स्कूल में लगभग 8 लाख युवाओं से इस मुहीम में जोड़ा गया और नशा मुक्त युवा बनाने के लिए गांव गांव लोगों को जागरूक किया गया, विषय पर विस्तार से चर्चा की।।
इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप राय जी पूर्व एस0पी0 ट्रैफिक उत्तराखंड पुलिस देहरादून (यूपीएस ऑफिसर) ने नशे के ऊपर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम को सफल को बनाने के लिए मानवाधिकार संरक्षण एवम् भ्रस्टाचार निवारक समिति के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व davpg के महासचिव सचिन थपलियाल, वर्तमान संयुक्त सचिव प्रिया चमोला, युनिवेर्सिटी प्रतिनिधि ज्योति पवार, सामाजिक कार्यकर्त्ता रघुवीर सिंह बिष्ट जी,कांग्रेस के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी जी, डी0ए0वी0पीजी 0 कॉलेज की लॉ विभाग की प्रोफ़ेसर पारुल दीक्षित जी , खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सप्लाई सुनील देवली जी (सप्लाई इंस्पेक्टर )कांग्रेस आईटी विभाग के अध्यक्ष अमरजीत, राज्य आंदोलनकारी श्री ललित जोशी जी यू0आई0एच0एम0टी0 कॉलेज मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री संजय जोशी जी , कॉलेज एच0ओ0डी श्री साजित रावत, कमल पंत, अंकिता मेम समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने योगदान दिया।
कार्यक्रम का समापन उत्तराखंड के शहीद आंदोलनकारियों एवम् रामपुर तिराहा काण्ड में मारे गए शहीदों की याद में 2 मिटन का मौन रख कर श्रधांजलि अर्पित की गयी।
ललित मोहन जोशी
अध्यक्ष
मानवाधिकार संरक्षण एवम् भ्रस्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड।
9012490007