IFSMN का डंका हिन्दुस्तान में गूंजा
राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, चंडीगढ- हरियाणा के सम्पादकों/ प्रकाशकों ने भारी संख्या में IFSMN की सदस्यता ली- IFSMN के वरिष्ठ नेताओं पूर्वाचल, महावीर मोदी, रविन्द्र गुप्ता, पटेल, त्यागराज, चन्द्रशेखर जोशी ने स्वागत किया- (File photo: IFSMN के नेशनल पदाधिकारी बंगलुर विधानसभा में पीसीीसी चीफ तथा होम मिनिस्टर से मिलते हुए )
भारत के लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के महासंघ इंडियन फैडरेशन आफ स्माल एण्ड- मीडियम न्यूज पेपर्स (IFSMN) का डंका हिन्दुस्तान में गूंज रहा है, राजस्थान से एक बडी सफलता फैडरेशन को मिली, आई0एफ0 डब्ल्यू0 जे0 की राजस्था्न प्रदेश तथा जिला, तहसील यूनिट ने भी इस्तीफा देकर IFSMN आई0एफ0एस0एम0एन0 ज्वाइन कर लिया, वही उत्तराखण्ड में शीघ्र कार्यकारिणी का विस्तार होने जा रहा है-
फैडरेशन के नैशनल सीनियर वाइस प्रेसीडेट श्री महावीर कुमार मोदी ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया- वही फैडरेशन के सीनियर पदाधिकारियों ने राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, चंडीगढ- हरियाणा के सम्पादकों/ प्रकाशकों का स्वागत करते हुए कहा कि शीघ्र एक बडा स्वागत कार्यक्रम होगा,
फैडरेशन के नैशनल प्रेसीडेंट श्री पूर्वाचल- (केरला), नैशनल जनरल सेक्रेटरी श्री लक्ष्मण पटेल- (गुजरात), श्री अंबिका प्रसाद दास- (उडिसा), श्री रविन्द्र गुप्ता- (दिल्ली)- नैशनल चैयरमैन -मेम्बर्स कमेटी, श्री त्यागराज- (कर्नाटक), सीनियर वाईस प्रेसीडेंट, चन्द्रशेखर जोशी-( उत्तराखण्ड) -नैशनल चैयरमैन -कम्युनिकेशन अफैयर्स, श्री कैलाश गुप्ता-( नई दिल्ली) – नैशनल कोषाध्यक्ष आदि ने हार्दिक स्वा गत किया-
IFSMN ने डीएवीपी की विज्ञापन पालिसी 2016 के विरोध में मई 2016 में ही केन्द्रीय सूचना मंत्रालय शास्त्री भवन नई दिल्ली जाकर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही शुरू करवाई थी, वही सबसे ज्यादा सांसदों से पालिसी के विरोध में पत्र लिखवा कर तथा संसद में सवाल उठवा कर कार्यवाही करवाई जिससे सरकार जवाब देने को बाध्य हुई, वही मंत्रालय स्तर पर पालिसी के बारे में कार्यवाही गतिमान हैं, स्वयं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे पत्र में अवगत कराया है, वह पत्र फैडरेशन को भी भेजा गया है
वही इसके अलावा फैडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेत़़त्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने अमेरिका यात्रा की, तथा इस वर्ष 2016 अंत तक 5 देशों की यात्रा फिर से प्रस्ताावित है, वही संगठन के कार्यो को मजबूती देने के लिए आरके पुरम नई दिल्ली में एक नया कार्यालय तथा रात्रि निवास हेतु रिहायश का भी इंतजाम किया जा रहा है, वही नई दिल्ली तथा बंगलूर में सफल कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें अनेक केन्द्रीय मंत्रियों तथा कई सांसद ने सहभाग कर पूरी सहयोग का आश्वासन दिया,
इन सब का देशव्यायपी असर हुआ और एक संदेश गया कि आई एफ एस एम एन एक जूझारू संगठन है तथा कार्य कर रहा है, वही बिहार तथा झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश् संयोजक घोषित कर दिये गये, वहां शीघ्र एक बडी मीटिंग प्रस्ताावित है, इसके अलावा चंडीगढ, हरियाणा से भी सदस्यता फार्म केन्द्रीय कार्यालय में आ चुके हैं,
इन सबके बीच राजस्थान से एक बडी सफलता फैडरेशन को मिली, आई एफ डब्यू जे की राजस्था्न प्रदेश तथा जिला, तहसील यूनिट ने इस्तीफा देकर आई0एफ0एस0एम0एन0 ज्वाइन कर लिया,
IFSMN के नैशनल सीनियर वाईस प्रेसीडेंट श्री महावीर कुमार मोदी जी ने उन्हें फैडरेशन ज्वाइन करवा कर उनका स्वाागत किया- राजस्थान की Ifwj की जिला एवं तहसील इकाईयां पदाधिकारियों ने भंग कर इंडियन फैडरेशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स IFSMN ज्वाइन कर लिया।
जब ifwj आई एफ डब्यूे जे राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदिश नारायण जैमन और राजस्थान से राष्ट्रिय कार्यकारणी सदस्य श्री बाबूलाल भारती ने ifwj की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देकर आईे0एफ0एस0एम0एन0 को ज्वाइन कर लिया, श्री जैमन जी के साथ 17 पदाधिकारी ,18 जिलाध्यक्ष ,और 21 प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भी ifwj की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया, राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदिश नारायण जैमन ने बताया कि हमने राष्ट्रिय अध्यक्ष कॉमरेड के विक्रम राव जी को जेसलमेर मे 24 सिप्तम्बर को 1pm पर इस्ती फा पत्र सौप दिया था ,
वही अपने लिखित पत्र में आई एफ डब्यूे जे के नागल जिलाध्यक्ष ने भी भारी सदस्यों् के साथ इस्तीरफा देकर आई0एफ0एस0एम0एन0 को ज्वाेइन किया,
श्री महावीर कुमार मोदी ने सभी का नये अध्यक्ष उपेंद्र सिह जी को बधाई और शुभकामना देते हुए सभी का स्वागत किया- राजकुमार नागल जिलाध्यक्ष ifwj ने अवगत कराया कि मै राजकुमार नागल जिलाध्यक्ष ifwj हनुमानगढ़ , जिलाध्यक्ष बीकानेर के के सिह ,चुरू जिलाध्यक्ष देवराज लाटा ने भी 23 सिप्तम्बर को ifwj की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र जैमन साहब को ईमेल पर भेज दिए था ,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विद्याधर मिश्रा, कुंजबिहारी महर्षि ,करुण बंसल ,मदन मोहन आचार्य ने भी प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया
राकेश कौशिक रणदीप राणा ने कहा-
Ifwj की जिला एवं तहसील इकाईयां भी भंग। प्रदेश सचिव राकेश कौशिक व जिलाध्यक्ष रणदीप राणा सहित सभी पदाधिकारियों ने पद त्यागे। संगठन हम से है हम संगठन से नही। गत दिनो से संगठन मे चल रही मौकापरस्त गुटबाजी से आहत होकर जगदीश नारायण जैमन व बाबूलाल भारती जी के साथ छोङा संगठन। संगठन टूट सकता है लेकिन हमारी एकता नही । अलविदा कामरेड के . विस. राव और Ifwj ?
(www.himalayauk.org) Leading Digital newsportal Report: CS JOSHI=- EDITOR