आई.आई.एम. काशीपुर रेकिंग में पिछडा
आई.आई.एम. काशीपुर अपने पिछडे रेकिंग स्कोर से संतुष्ट
भारतीय प्रबंध संस्थान (आई.आई.एम.) काशीपुर देश भर के मैनेजमेन्ट शिक्षण संस्थानों की रेकिंग में पिछले वर्ष की तुलना में १९.०४ अंक कम प्राप्त करे २०वीं रेकिंग से संतुष्ट है जबकि अन्य प्राइवेट संस्थान तथा आई.आई.टी रेकिंग में इससे आगे निकल गये है। आई.आई.एम. काशीपुर अपनी रेकिंग से संतुष्ट है और उसने इसको सुधारने के लिये कोई कार्यवाही नहीं की है। यह खुलासा आई.आई.एम. काशीपुर के लक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अन्तर्गत नैशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (एन.आई.एफ.आर.) की वेबसाइट पर भारत के शिक्षण संस्थानों की रैकिंग सूची इंडियन रेकिंग २०१७ में आई.आई.एम. काशीपुर के खराब प्रदर्शन के कारणों पर विचार करने तथा स्तर सुधारने पर कार्यवाही करने की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में प्रथम अपील करने पर आई.आई.एम. के प्रथम अपीलीय अधिकारी ने अपने अपील सं० एफ ए/४/२०१७/६८२ के आदेश के साथ जो सूचना उपलब्ध करायी है उससे स्पष्ट है कि आई.आई.एम. अपने प्रदर्शन से संतुष्ट है और उसने इसके सुधार के लिये कोई कार्यवाही नहीं की है।
आई.आई.एम. ने रेकिंग सूची के निर्धारण के पैरामीटरों में अत्यन्त खराब प्रदर्शन पर कोई उत्तर ही नहीं दिया है बल्कि इसके लिये सूचना प्रार्थना पत्र को रेकिंग घोषित करने वाले नैशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क को फारवर्ड करना लिखा है जिस पर भी कोई सूचना श्री नदीम को नहीं मिली है।
नैशनल इंस्टीट्यूशनल फेमवर्क की वेबसाइट पर उपलब्ध इंडियन रेकिंग २०१७ में आई.आई.एम. काशीपुर को ओवर आल रेकिंग में ४१.३६ स्कोर के साथ ७१ वां तथा मैनेजमेंट के शिक्षण संस्थानों में ५१.०७ स्कोर के साथ २० वां स्थान दर्शाया गया है। भारतीय प्रबंध संस्थान का यह स्कोर २०१६ की रेंकिंग में प्राप्त उसके स्कोर ७०.११ की अपेक्षा १९.०४ कम है। जबकि मैनेजमेन्ट के शिक्षण संस्थानों की रेकिंग सूची में आई.आई.एम. अहमदाबाद प्रथम, बेंग्लोर द्वितीय, कोलकाता तृतीय स्थान पर है। .
नैशनल इंस्टीट्यूशनल फेमवर्क की वेबसाइट पर उपलब्ध इंडियन रेकिंग २०१७ में आई.आई.एम. काशीपुर को ओवर आल रेकिंग में ४१.३६ स्कोर के साथ ७१ वां तथा मैनेजमेंट के शिक्षण संस्थानों में ५१.०७ स्कोर के साथ २० वां स्थान दर्शाया गया है। भारतीय प्रबंध संस्थान का यह स्कोर २०१६ की रेंकिंग में प्राप्त उसके स्कोर ७०.११ की अपेक्षा १९.०४ कम है। जबकि मैनेजमेन्ट के शिक्षण संस्थानों की रेकिंग सूची में आई.आई.एम. अहमदाबाद प्रथम, बेंग्लोर द्वितीय, कोलकाता तृतीय स्थान पर है। इसके अतिरिक्त आई.आई.एम. लखनऊ चौथे, कोझी कोड पांचवे, इंदौर-दसवें, तिरूचिरापल्ली -तेरहवें, रायपुर-चौदहवें, उदयपुर-पन्द्रहवें, रोहतक-उन्नीसवें स्थान पर है। आई.आई.एम. काशीपुर न केवल १० आई.आई.एम. से पीछे रहा है बल्कि आई.आई.टी. तथा अन्य मैनेजमेन्ट संस्थानों से भी पीछे रहा है। इन संस्थानों में सातवें स्थान पर आई.आई.टी. खडगपुर, आठवें पर उत्तराखंड का आई.आई.टी. रूडकी, नवें पर जेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट जमशेदपुर, ग्यारहवें पर आई.आई.टी. कानपुर, बारहवें पर नेशनल इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मुम्बई, सोलहवें पर मैनेजमेन्ट डेवलेपमेन्ट इंस्टीट्यूट गुडगांव, सत्रहवें पर बेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी बेल्लोर तथा अठारहवें पर एस.पी.जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च मुम्बई रहा है।
आई.आई.एम. काशीपुर का रेकिंग सूची के निर्धारण के केवन एक पैरामीटर में ही अच्छा प्रदर्शन रहा है। परसेप्शन पैरामीटर में उसे केवल ०.७२ स्कोर प्राप्त करके देश भर के शिक्षण संस्थानों में ३१८ वां स्थान मिला है जबकि रिसर्च तथा प्रोफेशनल प्रैक्टिस में केवल १.४७ स्कोर प्राप्त करके २९० वां स्थान मिला है। ग्रेजुएशन आउटकम में ६० स्कोर प्राप्त करके १७२ वां तथा आउट रीच में केवल ७०.१७ स्कोर प्राप्त करके ७६वां स्थान मिला है।
केन्द्र व राज्य सरकार की भारी भरकम सहायता के कारण संसाधनों से संबंधित पैरामीटर टी.एल.आर. में ७२.७६ स्कोर प्राप्त करके देशभर में नवां स्थान मिला है। इसी के कारण उसका ओवर ऑल रेकिंग में स्थान भी ७१वां तथा मैनेजमेन्ट संस्थानों में २० वां स्थान रहा है।
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspapspaper)’
publish at Dehradun & Haridwar; Mob. 9412932030 : mail;’ csjoshi_editor@yahoo.in
Availble in: FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media