अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस- योगिनी कविता जोशी ने चमत्कारिक परिणाम दिये
योग भारतीय सभ्यता, संस्कृति तथा जीवन शैली का अभिन्न अंग रहा है। योग की वजह से वैश्विक पटल पर भारत का विशिष्ट स्थान है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की थी। नियमित योगाभ्यास हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में मददगार होता है। योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में लाना जरूरी है। योग को जन आन्दोलन बनाने के लिए आम आदमी की सहभागिता को जरूरी बताते हुए कहा कि योग की धारा देवभूमि उत्तराखण्ड से प्रवाहित हुई है।
योगिनी कविता जोशी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देहरादून के सबसे खूबसूरत रिसोर्ट में सैकडो महिलाओ को ले जाकर योगा कराकर यह भी संदेश दिया कि कैमरो की चकाचौध से दूर कुदरत के बीच योगा का अपना अलग ही महत्व है-
सम्पूर्ण विश्व को स्वस्थ और आरोग्य जीवन का मार्ग दिखाने वाला योग भारत की प्राचीनता और विविधता का प्रतीक है। यह विश्व को भारत की एक अनमोल धरोहर है जिससे मनुष्य अपने मन और आत्मा की अनंत क्षमताओं से परिचित होता है…
5 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आप सभी की निरोगी काया एवं सुखद भविष्य की कामना करते हैं- आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगिनी कविता जोशी के नेतृत्व में देहरादून के रमणीय स्थल मालदेवता के श्रीपुर स्थित हेल्थ रिजोर्ट “रिबेरा” में मनाया गया – योगिनी कविता जोशी के नेतृत्व में चल रहे योगा सेन्टर ने चमत्कारिक परिणाम दिये हैं- श्रीमती कविता जोशी बताती है कि उनके योगा सेन्टर में आने वाली महिलाओ में चमत्कारिक परिणाम आया- जो महिलाये दिन भर मुटठीभर दवाईयां खाती थी, आज डाक्टर भी उनको देखकर आश्चर्यचकित हैं, हिमालयायूके से बताती है कि डिस्क स्लिप जैसी लाइलाज बीमारी भी उनके योगा सेन्टर से दूर हुई हैं,और बीपी आदि बीमारी से तो अनेक महिलाये निजात पा चुकी है, कविता जोशी साई एनक्लेव, जीएमएस रोड देहरादून में सफलतापूर्वक योगा सेन्टर चल रही है, जिनके योगा सेन्टर में निरंतर बढ रही भीड इस बात की गवाह है कि वाकई कुछ चमत्कार तो करवा रही है कविता, जिनके योगा सेन्टर में उमड रही भीड से बचने के लिए मोबा 9719833000 पर समय लिया जा सकता है, HIMALAYAUK PARIWAR से है श्रीमती कविता जोशी
आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगिनी कविता जोशी के नेतृत्व में देहरादून के रमणीय स्थल मालदेवता के श्रीपुर स्थित हेल्थ रिजोर्ट “रिबेरा” में मनाया गया
योग करने से हमें सिर्फ अच्छा स्वास्थ्य ही नही, बल्कि मन को भी शांति मिलती है. योग हमे वो ऊर्जा प्रदान करता है जो हम कई घंटे भी अपना काम करके अर्जित नहीं कर सकते |
जैसा की विदित ही है कि भारत की पहल पर आज विश्व के विभिन्न देशों के लोग योग को अपनी दिन चर्या बना रहे हैं जोकि विश्व को सुस्वास्थ बनाने की एक ओर एक बड़ी सोच का धोतक है, एक ओर जहां विश्व में कुछ लोग भय और आतंक का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, वहीं भारत योग के माध्यम से सुस्वास्थ, शांति और सद्भाव का प्रयास कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का कार्य कर रहा है, इस महान मानव सेवा में अपना योगदान सुनिश्चित करते हुए योगिनी कविता जोशी ने आज 51परिवारों की कामकाजी महिलाओं के साथ प्रकृति के बीच योगाभ्यास कराया और घोषणा की कि जो कोई भी महिला मुफ्त योग सीखना चाहती हैं तो वह प्रत्येक शनिवार उनसे सम्पर्क कर सकतीं हैं
देहरादून 21 जून, 2019 (सू.ब्यूरो) 5वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पैवेलियन ग्राउंड देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हजारों योग साधकों के साथ योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नियमित योगाभ्यास हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में मददगार होता है। योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में लाना जरूरी है। योग को जन आन्दोलन बनाने के लिए आम आदमी की सहभागिता को जरूरी बताते हुए कहा कि योग की धारा देवभूमि उत्तराखण्ड से प्रवाहित हुई है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि योग भारतीय सभ्यता, संस्कृति तथा जीवन शैली का अभिन्न अंग रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्थक प्रयासों से योग को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना भारत के लिए गर्व की बात है। योग की वजह से वैश्विक पटल पर भारत का विशिष्ट स्थान है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की थी। 193 देशों ने इसका समर्थन किया था। पतंजलि ने लिखा है जिस प्रकार व्याकरण से भाषा की शुद्धता होती है उसी प्रकार योग से चित्त शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में योग का महत्व बढ़ा है। योग प्रशिक्षकों की मांग तेजी से बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वास्थ्य व मन की शुद्धता के लिए विश्वभर में करोड़ों लोग योगाभ्यास कर रहे हैं। स्वस्थ शरीर व मन से ही सम्पूर्ण विश्व का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थित में देहरादून में 60 हजार से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया। जिससे देवभूमि व योग भूमि उत्तराखण्ड को विश्वभर में अलग पहचान मिली। उन्होंने कहा कि आत्मा व परमात्मा के मिलन का एकमात्र साधन योग है।
आयुष मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड योग की भूमि रही है। हजारों सालों से ऋषि-मुनियों, महात्माओं ने यहां से देश और दुनिया को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में 250 वैलनेस सेंटर बनाये जायेंगे। एक स्वस्थ जीवन की कल्पना योग से ही जा सकती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्री केदारनाथ जी में योग साधना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। श्री केदारनाथ जी की यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इससे काफी वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, विधायक श्री खजान दास, श्री मुन्ना सिंह चैहान, श्री गोपाल रावत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव आयुष श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जोगीवाला स्थित स्काई गार्डन में न्यू इंडिया एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
देहरादून 21 जून : पॉचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मसूरी के गढ़वाल टैरेस मेंयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दो सौ से अधिक स्थानीय लोगों ने योगाभ्यास किया।
बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित करने के बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जनता के साथ योग किया और करो योग रहो निरोग के नारे को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि योग आज प्रत्येक नागरिक की आवश्यकता हो गया है। उन्होनें इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साधुवाद किया कि उन्होंने योग को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलायी। आज योग विश्व के अधिक देशों में मनाया जा रहा है और अनन्त लोगों को योग का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने आम जनमानस से योग करने की गुजारिश भी की।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपजिलाधिकारी गोविन्द राम बिनवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, मुकेश धनाई, रजत अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, राकेश रावत आदि उपस्थित रहे।
चमोली 21 जून,2019(सू0वि0)
जनपद चमोली में अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय गोपेश्वर पुलिस मैदान में मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पाण्डे ने दीप प्रज्जवलित कर योगा कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में पंतजली योगपीठ के योगाचार्यो द्वारा योग के माध्यम से निरोग रहने के आसन एवं क्रियाये सिखाई गयी। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकासखण्डो व तहसीलों में योग शिविर आयोजित किये गयें। जोशीमठ में सेना तथा औली व गौचर में आईटीवीपी के हिमवीरो ने योग दिवस मनाया।
पंतजली योगसमिति के जिला प्रभारी रधुवीर सिंह वत्र्ताल ने कार्यक्रम में योगार्थीयों को मंत्रोचारण, सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, संकल्प एवं शांति पाठ के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के गुर सिखाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 21 जून 2015 को प्रथम अन्र्तराष्टीय योग दिवस मनाया गया। भारत के ओजस्वी प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यूएनओ के माध्यम से अन्र्तराष्टीय योग दिवस की शुरूआत की गयी। तब से निरन्तर भारत ही नही बल्की विश्व में 187 देशो में 21 जून को अन्र्तराष्टीय योगा दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम बार ऋषिकेश में एक से सात मार्च तक योग शिविर आयोजित किया गया था। जो अब प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होने कहा कि यूरोप के पोलेण्ड में आयोजित प्रथम अन्र्तराष्टीय योग दिवस पर मुझे भी प्रतिभाग करने का अवसर मिला था। इस मौके पर उन्होने लोगो से योग के माध्यम से निरोग रहने का आहवान किया। तथा विश्व शान्ति की कामना की।
इस अवसर पर समाज सेवी सुरेन्द्र सिंह लिगंवाल, मुख्य कोषाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, कोषाधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट, डा. अनिल रतूडी, आयुष विंग जिला चिकित्सालय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बी0एस0 रावत, जिला आयुवेदिक अधिकारी मिथलेश कुमार, जिला अबकारी अधिकारी दीपाली शाह, जीएम डीआईसी डा0 एमएस सजवाण, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक योगेश धसमाना, पंतजलि योग योगपीठ के योग शिक्षक प्रदीप थपलियाल, संगीता नेगी, लक्ष्मण वत्र्वाल, अनुराज वर्मा, मंगला कोठियाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य व बडी संख्या में नगरवासी मौजूद थी।
हरिद्धार ! इन्दु एन्क्लेव सोसाइटी कनखल ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस से एक वर्ष के लिए कॉलोनी में योग शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । योग कार्यक्रम के विषय में विस्तार से श्री राज कुमार शर्मा जी ने बताया । कार्यक्रम को दो प्रारूप में बढ़ाया जायेगा । १.) योग कक्षा के रूप में २.) योग के प्रचार के रूप में । जहाँ आस-पास के पूरे छेत्र में जान जाग्रति बढ़ाने के लिए डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जयभगवान गुप्ता जी ने की । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय पार्षद एकता गुप्ता, गिरीश भारद्धाज, अनिल शर्मा, मयंक भजोराम शर्मा,सुनिल गुप्ता, अजय पाठक, अवदेश भार्गव, ईश कुमार, मयंक गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, राधा चौधरी, मोना गुप्ता, दीप्ति गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा ।
www.himalayauk.org (Editor (HIMALAYA GAURAV UTTTRAKHAND)) (Leading Web & Print Media Publish at Dehradun & Haridwar, Mail: himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 CHANDRA SHEKHAR JOSHI EDITOR
YR. CONTRIBUTION HERE; NAME: HIMALAYA GAURAV UTTARAKHAND IFSC CODE: SBIN0003137 IFSC ACCOUNT NUMBER: 30023706551 IFSC ACCOUNT Mob. 9412932030
।