इन्वेस्ट इण्डिया और उद्योग विभाग के मध्य एक एमओयू
देहरादून 25 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश में छठ पूजा के अवसर पर गुरूवार, 26 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से छठ पूजा हेतु पूर्व में घोषित निर्बन्धित अवकाश को संशोधित करते हुए सार्वजनिक अवकाश का शासनादेश जारी कर दिया गया है। बैकों/कोषागारों/उप कोषागारों को छोडकर छठ पूजा का सार्वजनिक अवकाश सभी सरकारी कार्यालयों में रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में इन्वेस्ट इण्डिया और उद्योग विभाग के मध्य एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। एमओयू के अनुसार इन्वेस्ट इण्डिया से राज्य को स्टार्टअप नीति के क्रियान्वयन हेतु समुचित तकनीकि एवं विशेषज्ञ सहायता प्राप्त होगी। यह एमओयू, इन्वेस्ट इण्डिया के वाइस प्रेज़िडेंट श्री दुष्यंत ठाकुर तथा प्रमुख सचिव एमएसएमई श्रीमती मनीषा पंवार द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एमओयू का स्वागत करते हुए कहा कि इससे राज्य के उभरते हुए युवा उद्यमियों को सहायता मिलेगी। राज्य की स्टार्टअप नीति 2017 के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी। नये उद्योगों, स्टार्टअप की स्थापना से राज्य की विकास दर में तेजी आयेगी।
इंडस्ट्री एशोसियेशन के श्री पंकज गुप्ता ने भी एमओयू हस्ताक्षरित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा इससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार ने बताया कि इन्वेस्ट इण्डिया भारत सरकार की आधिकारिक निवेश प्रोत्साहन एवं फैसिलिटेशन एजेन्सी है। भारत सरकार के ‘‘मेक इन इण्डिया’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत निवेशकों को ‘‘हैण्डहोल्डिंग’’ सहयोग प्रदान करने के लिये इसे प्रथम सम्पर्क बिन्दु के रूप में स्थापित किया गया है। इन्वेस्ट इण्डिया राज्यों को निवेश प्रोत्साहन के साथ-साथ स्टार्टअप नीति निर्माण एवं क्रियान्वयन में भी एक विशेषज्ञ संस्था के रूप में सहयोग कर रही है। राज्य की स्टार्टअप नीति के सफल क्रियान्वयन, ‘इक्यूवेशन सेंटर’ की स्थापना, मेंटर्स का चयन आदि कार्यों के सम्पादन हेतु राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को सहयोग देने तथा अन्य राज्यों द्वारा स्टार्ट-अप के क्षेत्रों में अपनायी जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेस् केा अपनाने के उद्देश्य से इन्वेस्ट इण्डिया के साथ एमओयू सम्पादित किया गया है। एमओयू के अनुसार इन्वेस्ट इण्डिया द्वारा उद्योग निदेशालय के माध्यम से राज्य में स्टार्टअप नीति 2017 के क्रियान्वयन, ज्ञान का हस्तान्तरण तथा तकनीकी सहायता, अपग्रेड लर्निंग एण्ड डेवलमेंट कार्यक्रम के विस्तार में सहायता, स्टार्टअप के लिये टाॅल फ्री हेल्पलाईन, ‘ग्रीवान्स मोड्यूल’ की स्थापना में सहयोग, स्टार्टअप उत्तराखण्ड के लिये सम्भाव्य निवेश की पहचान, स्टार्टअप के लिये परामर्श, विनियामक सुधार तथा व्यापार सलाहकार के रूप में मार्गदर्शन, स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिये अन्तर्राष्ट्रीय साझेदारी करने में राज्य को सहयोग प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर एमडी सिडकुल श्री राजेश कुमार, अपर निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
चमोली 25 अक्टूबर,2017(सू0वि0)
कृषि, उद्यान, पर्यटन विकास मेला गैरसैंण व पर्यावरण सरंक्षण एवं सम्बद्र्वन मेला नन्दासैंण की तैयारियों को लेकर कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ज्ञात हो कि आगामी 04 से 07 नवम्बर तक गैरसैंण एवं 09 से 12 नवम्बर तक नन्दासैंण में मेले का आयोजन होना है।
क्षेत्रीय विधायक ने मेले के दौरान सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए गैरसैंण एवं नन्दासैंण में आयोजित होने वाले मेलों में विभागीय स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये। मेले के दौरान सैनिक बहुल्य क्षेत्र गैरसैंण में सैनिक कल्याण से संबधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। बताया कि गैरसैंण में आयोजित होने वाल 4 दिवसीय मेला मुख्यतः कृषि, उद्यान एवं पर्यटन विकास से जुडा हुआ है। उन्होंने मेले के दौरान क्षेत्र के लोगों को कृषि एवं उद्यान की नई तकनीकि, बीज, यन्त्र आदि सामग्री उपलब्ध कराकर लाभान्वित करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को शिविर लागाकर दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र एवं मानसिक रोगियों के चिन्हीकरण करने को कहा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ पेंशन लाभार्थियों के आधार कार्ड बैंक खातो से लिंक न होने से पेंशन न मिलने की शिकायत आ रही है। जिसके लिए उन्होंने समाज कल्याण को पेंशन लाभार्थियों के आधार कार्ड लिंक करने व विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टाॅल लगाने को कहा। क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं का सेवायोजन के माध्यम से पंजीकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, उद्योग, सेवायोजन, डेयरी, पशुपालन, उरेडा, सहकारिता, पर्यटन, ग्राम्य विकास, सैनिक कल्याण आदि विभागों को आपसी समन्वय बनाकर गैरसैंण एवं नन्दासैंण में आयोजित होने वाले मेलों में स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने तथा अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। मेले के दौरान लाभार्थी परक चैकों का वितरण भी सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर मेला अध्यक्ष नन्दासैंण विनोद नेगी, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, जीएम डीआईसी डा. एमएस सजवाण, सीएओ आरएल चन्द्रवाल, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, एसीएमओ पंकज जैन, डीएसडब्लूओ सुरेन्द्र लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
चमोली 25 अक्टूबर,2017(सू0वि0)
कृषि, उद्यान, पर्यटन विकास मेला गैरसैंण व पर्यावरण सरंक्षण एवं सम्बद्र्वन मेला नन्दासैंण की तैयारियों को लेकर कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ज्ञात हो कि आगामी 04 से 07 नवम्बर तक गैरसैंण एवं 09 से 12 नवम्बर तक नन्दासैंण में मेले का आयोजन होना है।
क्षेत्रीय विधायक ने मेले के दौरान सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए गैरसैंण एवं नन्दासैंण में आयोजित होने वाले मेलों में विभागीय स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये। मेले के दौरान सैनिक बहुल्य क्षेत्र गैरसैंण में सैनिक कल्याण से संबधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। बताया कि गैरसैंण में आयोजित होने वाल 4 दिवसीय मेला मुख्यतः कृषि, उद्यान एवं पर्यटन विकास से जुडा हुआ है। उन्होंने मेले के दौरान क्षेत्र के लोगों को कृषि एवं उद्यान की नई तकनीकि, बीज, यन्त्र आदि सामग्री उपलब्ध कराकर लाभान्वित करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को शिविर लागाकर दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र एवं मानसिक रोगियों के चिन्हीकरण करने को कहा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ पेंशन लाभार्थियों के आधार कार्ड बैंक खातो से लिंक न होने से पेंशन न मिलने की शिकायत आ रही है। जिसके लिए उन्होंने समाज कल्याण को पेंशन लाभार्थियों के आधार कार्ड लिंक करने व विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टाॅल लगाने को कहा। क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं का सेवायोजन के माध्यम से पंजीकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, उद्योग, सेवायोजन, डेयरी, पशुपालन, उरेडा, सहकारिता, पर्यटन, ग्राम्य विकास, सैनिक कल्याण आदि विभागों को आपसी समन्वय बनाकर गैरसैंण एवं नन्दासैंण में आयोजित होने वाले मेलों में स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने तथा अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। मेले के दौरान लाभार्थी परक चैकों का वितरण भी सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर मेला अध्यक्ष नन्दासैंण विनोद नेगी, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, जीएम डीआईसी डा. एमएस सजवाण, सीएओ आरएल चन्द्रवाल, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, एसीएमओ पंकज जैन, डीएसडब्लूओ सुरेन्द्र लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मोली 25 अक्टूबर,2017(सू0वि0)
देश के पहले गृहमंत्री ‘लौहपुरूष‘ सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उदेश्य से जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में विखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केन्द्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष के रूप में जाना जाता है। शासन द्वारा सरदार पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके तहत जिला स्तर एवं सभी विकासखण्ड स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए शपथ लेने के निर्देश दिये है, ताकि सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो को संभव बनाया जा सके। खेल विभाग को एकता के लिए ‘रन फाॅर यूनिटी‘ का आयोजन करने तथा रन फाॅर यूनिटी में कक्षा 9 से ऊपर अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को ही शामिल करने को कहा। राष्ट्र की एकता के लिए प्रातः 7ः30 बजे स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर से गोपीनाथ मंदिर तक रन फाॅर यूनिटी का आयोजन करने के निर्देश दिये। रन फाॅर यूनिटी के आयोजन के दौरान पुलिस को आवश्यक सुरक्षा इतेजाम, स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ ही युवा कल्याण, शिक्षा विभागों को आपसी समन्वय बनाकर रैली का आयोजन करने को कहा। पुलिस बलों को सायंकाल में मार्च पास्ट एवं रस्मी परेड़ के आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। स्कूलों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालने एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन कराने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में विशेष साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिये गये है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी ईला गिरि, एसीएमओ पंकज जैन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र चैधरी, जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, ईओ नगर पालिका अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
Available in FB, Twitter, Whatsup Groups & All Social Media Manch.
Cont. us; Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030