जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तारीख 19 अगस्त 2021 को तेयुप चलथान द्वारा जैन विधि से जन्मोत्सव का कार्यक्रम जीविका गौतमजी नोलखा के जन्म दिवस पर जैन संस्कार विधि द्वारा परिपूर्ण किया गया।
संस्कार के रूप में तेयुप के उपाध्यक्ष मनोज जी कावड़िया , तेयुप चलथान सहमंत्री बिपिन पितलीया उपस्थित रहे।
जैन विधि से जन्मोत्सव का कार्यक्रम तेयुप कार्यकारिणी सदस्य श्री महावीर धुप्या के जन्म दिवस पर जैन संस्कार विधि द्वारा परिपूर्ण
नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई। जैन विधि द्वारा जन्मोत्सव विधिवत रूप से मनाया गया । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने जीविका के 8वे जन्मदिवस पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामना प्रेषित की ।
तेयुप चलथान ने स्मृति भेंट प्रदान कर मंगलमय जीवन हेतु आध्यात्मिक मंगलकामनाएं प्रेषित की । जिसके फलस्वरूप जीविका नोलखा ने एक वर्ष में 365 सामायिक एवं 365 घण्टे मोन का संकल्प लेकर तेयुप चलथान को आध्यत्मिक भेंट दी।
शुभम नोलखा ने पधारे सभी तेयुप चलथान के साथीयो का हार्दिक आभार ज्ञापन किया । तेयुप चलथान की और से आभार ज्ञापन तेयुप उपाध्यक्ष मनोज कावड़िया ने किया। आज के कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक एवं शुभम नोलखा ने की ।
कोरोना महामारी में जहा परिस्थितियां अनुकूल नही है । वहा तेयुप चलथान द्वारा समयानुकूल सेवाकिय कार्य किया जाता है । भारत देश में त्योहारो का बहुत महत्व है । जिसे हम खुशियो के साथ मिठाइयो के साथ धूमधाम से मनाते है । और तेयुप चलथान ने रक्षाबन्धन निमित्त शुद्ध घी से बनी मिठाई बनाकर एवं उसके साथ जैन संस्कार विधि को भी जन जन तक प्रसारित करने का कार्य किया है । अभातेयुप द्वारा जहा रक्षाबन्धन जैन संस्कार विधि से मनाने के लिए जगह जगह हर परिषद में कार्यशालाओं का आयोजन करवा रही है । वहा तेयुप चलथान ने उसी रक्षाबन्धन जैन संस्कार विधि से कार्यशाला की हर मिठाई बॉक्स के साथ राखी एवं पेमफ्लेट पैकिंग करवाता है । जिससे जिस घर घर में मिठाई जाये । उस घर में इस बार का रक्षाबन्धन जैन संस्कार विधि से मनाया जाये ।