अब उद्घाटन नहीं; अपने कार्य बताये हरीश रावत- जनमंच
#अगली सरकार के लिए भी हरीश रावत की घोषणाएं #प्रदेश में विकास कार्य ठप #विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने काम का काम #सरकार उद्घाटन नहीं अपने किए गए कार्य को बताये # कोरी घोषणाएं करके जनता को छल रहे हरीश # जब सरकार अभी उद्घाटन कार्यों में जुटी है तो पिछले पांच वर्ष से क्या किया गया #प्रदेश के विकास के लिए कोई खाका नहीं बनाया #अलबत्ता शराब, खनन और सरकारी जमीन बेचने को लेकर कई दौर के नियम बना दिए#जिसका जनता से कोई वास्ता नहीं #प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के हालात बेहद खराब #विभागों से ज्यादा सचिवालय में सबसे ज्यादा अराजकता का माहौल #कई सचिव और प्रमुख सचिव ;जिनके विभागों में पिछले कई वर्षों से कोई फेरबदल नहीं #ईमानदार अफसरों को सरकार ने बिना काम के बैठा रखा है #भ्रष्ट अफसरों के पास कई विभाग आवंटित #भ्रष्ट अफसरों के जरिए कई सैकडों करोड की घपलेबाजी #जनता के पैसों को ठिकाने लगाने का भी आरोप #यदि सीएम हरीश रावत में जरा सी शर्म बची है तो ; जनमंच पार्टी का सनसनीखेज आरोप- प्रस्तुति- हिमालयायूके न्यूज पोर्टल (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal
देहरादून। हमारी जनमंच पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन लखेडा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव सिर पर है, लेकिन सीएम की घोषणाओं का सिलसिला नहीं थम रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम शायद अगली सरकार की घोषणाएं भी अभी पूरी करने में जुटे हैं, ताकि अगली सरकार के लिए घोषणा करने की जरूरत न पडे। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने काम का काम कर रहे हैं। लोकार्पण के दौर में सरका उद्घाटनों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को सीएम उद्घाटन कर रहे हैं वह कब पूरे होंगे, इसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।*
यहां जारी एक बयान में हमारी जनमंच पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन लखेडा ने हरीश सरकार पर जमकर आडे हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप हैं। सरकार सिर्फ शिला पट्टों पर अपने नाम को चमकान की होड में लगी है। विकास के नाम पर जनता से सिर्फ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार अभी उद्घाटन कार्यों में जुटी है तो पिछले पांच वर्ष से क्या किया गया। उन्होंने कहा कि यह वक्त चुनाव का और इस समय सरकार को उद्घाटन नहीं अपने किए गए कार्यों को पूरा करके जनता को बताने का है। लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ घोषणाएं करके अपने दायित्वों की इतिश्री कर रही है, जो जनता के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए पिछले पांच साल में कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने कोई खाका नहीं बनाया है, अलबत्ता शराब, खनन और सरकारी जमीन बेचने को लेकर कई दौर के नियम बना दिए। जिसका जनता से कोई वास्ता नहीं है। इसका सीधा लाभ शराब, खनन और भू माफियों को मिलेगा।*
लखेडा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के हालात बेहद खराब है। इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि विभागों से ज्यादा सचिवालय में सबसे ज्यादा अराजकता का माहौल है। ऐसे कई सचिव और प्रमुख सचिव हैं, जिनके विभागों में पिछले कई वर्षों से कोई फेरबदल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे सचिव विभागों में जमकर मनमानी चला कर बडे स्तर पर घपले-घोटेलों को अंजाम दे रहे हैं। ऊर्जा, परिवहन और कृषि समेत कई ऐसे विभाग हैं, जो लंबे समय से एक ही सचिव के पास है। उन्होंने कहा कि यही नहीं ईमानदार अफसरों को सरकार ने बिना काम के बैठा रखा है। जबकि भ्रष्ट अफसरों के पास कई विभाग आवंटित किए गए हैं। उन्होंने सरकार पर भ्रष्ट अफसरों के जरिए कई सैकडों करोड की घपलेबाजी करके जनता के पैसों को ठिकाने लगाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि सीएम हरीश रावत में जरा सी शर्म बची है तो वह लंबे समय से एक ही विभाग पर कुंडली मारे सचिवों से विभाग वापस लेकर निठल्ले बैठे सचिवों को आवंटित करे। उन्होंने कहा कि इससे सचिवों की विभागों में मनमानी नहीं चलेगी और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लग सकेगी।