जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा

चेन्नई के अपोलो अस्पताल में दो महीने से अधिक समय से भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा. अपोलो अस्पताल ने बताया कि उनका इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से बातचीत की और मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

अपोलो अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी और ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख डॉ. सुब्बैया विश्वनाथन ने एक बयान में कहा, ‘तमिलनाडु की माननीय मुख्यमंत्री, जिनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है, को आज (रविवार) शाम दिल का दौरा पड़ा.’ बयान के मुताबिक, ‘हृदय रोग विशेषज्ञ, पल्मोनरी रोग विशेषज्ञ और नाजुक स्थिति में देखभाल करने वाले विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी सेहत की निगरानी कर रही है.’

इससे कुछ घंटे पहले ही उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने कहा था कि जयललिता ‘जल्द ही’ घर लौट सकती हैं, क्योंकि एम्स की एक विशेषज्ञ टीम ने पुष्टि की है कि वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. पार्टी प्रवक्ता सी. पोन्नियन ने संवाददाताओं से कहा था कि एम्स के डॉक्टरों ने शनिवार को अस्पताल का दौरा किया था और उनके (जयललिता के) स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्होंने अच्छी खबर बताई कि अम्मा पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं.’

68-वर्षीय अन्नाद्रमुक सुप्रीमो को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद से यह दल दौरा करता रहा है. पोन्नियन ने कहा था कि मुख्यमंत्री ‘शारीरिक व्यायाम’ कर रही हैं और उनका ‘फीजियोथेरेपी’ चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि वह खुद से खाना खा रही हैं और सरकार तथा पार्टी मामलों में निर्देश भी दे रही हैं.

जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. कई डॉक्टरों ने उनका इलाज किया जिसमें ब्रिटेन से आए विशेषज्ञ भी शामिल हैं. हफ्तों तक आईसीयू में भर्ती होने के बाद उन्हें कुछ दिन पहले स्पेशल रूम में लाया गया, जहां पार्टी के मुताबिक ‘लोगों से मिलने के लिए ज्यादा जगह है.’ मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले एक बयान जारी कर अपनी सेहत में आए सुधार को ‘पुनर्जन्म’ बताया था और कहा था कि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहती हैं.

One thought on “जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा

  • December 5, 2016 at 4:23 am
    Permalink

    सावधानी–2017 तक जयललिता को गंभीर रोग के दौर से गुजरना पड़ेगा—-

    इस समय जयललिता की उपलब्ध कुंडली के अनुसार ग्रहस्पति की महादशा में शनि की अंतर्दशा और राहु का प्रत्यंतर चल रहा हैं (30 दिसम्बर 2016 तक) | कुल मिलाकर मारकेश की स्थिति बन रही हैं |
    03 दिसंबर से 10 दिसंबर 2016 तक सूक्ष्म दशा सूर्य की चल रही हैं जो जय ललिता के लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकती हैं |

    छठे स्थान (शत्रु एवं रोग) का मालिक मंगल तृतीय भाव में बैठने के कारण ऐसे जातक को गुप्त शत्रुओं के हमलों से भारी मान व धन हानि उठानी पड़ती है तथा निमोनिया, भवांस नली, फेफड़ों में कमजोरी, रक्त संचार में गड़बड़ी, दिल की धड़कन तेजी और कमजोरी का शिकार हो जाते हैं। वर्तमान में इनको मार्केश की महादशा चल रही है तथा 17 जनवरी, 2017 तक इनको गंभीर रोग के दौर से गुजरना पड़ेगा। अगर इस समय वह कुछ गोपनीय उपाय कर लें तो मौत के मुंह से निकल सकती हैं तथा यह गुप्त शत्रुओं के षड्यंत्र का शिकार हो रही हैं जो इनके लिए मानहानि, धनहानि तथा कष्टदायक सिद्ध होगा, यानी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पर शनि हावी है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *