डिजिटल मीडिया में क्रांति- फ्री फोन की प्री बुकिंग शुरु
HIMALAYAUK Newsportal Breaking; जियो फोन डिजिटल मीडिया के विजन को पूरा करेगा- अंबानी; #24 अगस्त से इस फोन की प्री बुकिंग शुरु # जियो फोन पीएम मोदी जी के डिजिटल मीडिया के विजन को पूरा करने वाला है-आकाश अंबानी
प्रिन्ट मीडिया के लिए बडा झटका साबित हो सकता है- जियो फोन के डिजिटल मीडिया में क्रांति से-
रिलायंस इंडस्ट्रीज आज अपनी 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग की. जिय़ो ने अपना नया द जियो फोन लॉन्च कर दिया है. ये्फ न फ्री में उपलब्ध होगा . जो सस्ते टैरिफ 153 रुपये के साथ आएगा. 153 रुपये में अनलिमिटेड कॉस और डेटा मिलेगा. इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरु हो जाएगी. इसके लिए 1500 रुपये सेक्योरिटी जमा करना होगा तो 3 साल तक रिफंडेबल होगा..
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) मुंबई में बिड़ला मातुश्री सभागार में शुरू हो गई है. मुकेश अंबानी के भाषण का प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर के साथ ही जियो जैट, जियो डिजिटल लाइफ चैनल पर हो रहा है. इस दौरान आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक. रिलायंस 40 साल में सबसे बड़ी कंपनी बनीं. 40 साल में कंपनी का मुनाफा 10 गुना बढ़ा. हर ढाई साल में निवेशकों के पैसे दो गुने हुए. साथ ही उन्होंने जियो के शानदार प्रदर्शन के बारे में भी कहा कि हर सेकेंड सात ग्राहक जियो से जुड़े हैं. 170 दिनों में 10 करोड़ ग्राहक जियो से जुड़े. 6 महीने में डेटा इस्तेमाल 6 गुना बढ़ा. यूएस, चीन को डेटा इस्तेमाल में पीछे छोड़ा. जियो की बदौलत भारत डेटा इस्तेमाल में नंबर वन बना. पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया सपने का कमाल.\ देश के प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, तेल-गैस, रिफाइनिंग, मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम, रिटेल, टेक्सटाइल्स, स्पोर्ट्स, मीडिया और एंटरटेनमेंट में कारोबार करती है. पिछले साल शुरू की गई रिलायंस जियो से जुड़ी घोषणाओं पर सबकी नजरें हैं.
कंपनी इस फोन के साथ 1500 रुपये सेक्योरिटी लेगी जो तीन साल बाद रिफंडेबल होगा. 0 रुपये की कीमत के साथ ये सबसे सस्ता फोन जो सस्ते टैरिफ 153 रुपये के साथ आएगा. हम जियो टीवी केबल लॉन्च कर रहे हैं जो आपके फोन को टीवी सो जोड़ेगा, कीमत 309 रुपये.-मुकेश अंबानी 153 रुपये के धन धना धन प्लान लेकर जियो फोन यूजर अनलिमिटेड कॉल औऱ डेटा पाएंगे-मुकेश अंबानी जियो अपने जियो फोन पर अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने का ऑफर दे रहा है-मुकेश अंबानी जियो नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी-मुकेश अंबानी इस फोन से आप अपना बैंक अकाउंट, जन-धन अकाउंट जोड़ सकेंगे-आकाश अंबानी इस छोटे से फोन में हम इस साल के अंत तक NFC कनेक्टिविटी लाएंगे.- इसका स्पीकर काफी बेहतरीन है , इस पर कुछ सुनने के लिए हेडफोन की जरुरत नहीं होगी इसमें जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक प्री लेडेड है. वायस कमांड के जरिए आप गूगल सर्च भी कर सकते हैं, मैसेज और कॉल भी जा सकती है. ये की पैड के साथ ही वॉयस कॉल कमांड पर भी काम करता है
मुकेश अंबानी ने कंपनी की इस नई योजना की घोषणा करते हुये देश के 50 करोड़ फीचरफोन इस्तेमाल करने वालों को सस्ते में स्मार्टफोन की सुविधायें वाला जियो फोन उपलब्ध कराने का वादा किया. उन्होंने कहा कि 24 अगस्त से 1,500 रुपये जमा करके जियो फोन की बुकिंग कराई जा सकेगी.
मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर अपने जुड़वां बच्चों आकाश और ईशा को भी कंपनी के मंच पर पेश किया. बच्चों ने इस मौके पर जियो फोन की खूबियों के बारे में बताया. इसमें वॉयस कमांड पर काल करने और संदेश भेजने की सुविधा होगी. इसके साथ ही इंटरनेट सर्फिंग और वीडियो सहित टीवी पर सामग्री देखने के लिये केबल भी उपलब्ध होगा. अंबानी ने दावा किया कि ‘‘जियोफोन के आने से 2जी फीचरफोन बीते समय की बात हो जायेगी.’’
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने आज बहुप्रतीक्षित जियो फीचर फोन (Jio Feature Phone) लॉन्च कर दिया. जियो इंफोकॉम की अब तक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो जियो के उपभोक्ता हैं. उन्होंने कहा कि जियो फोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा और यह दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल फोन होगा. अब तक के इस सबसे धमाल फीचर फोन का ऐलान करते हुए इसकी इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी गई है. जियो कस्टमर्स को 1500 रुपये की रिफंडेबल सिक्यॉरिटी के साथ यह फ्री में मिलेगा. रिलायंस जियो का यह फोन आवाज पर ऑपरेट करेगा यानी कि इसे आप बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी यूज कर सकते हैं. जियो का यह अनलिमिटेड डाटा के इस्तेमाल की सुविधा देगा. जियो 153 रुपये में जियो फोन ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा की सुविधा देगा. जियो का यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही उन्होंने अगले कुछ समय तक जियो की योजनाओं के बारे में बताया. 24 और 54 रुपये का वीकली और दो दिन वाला प्लान भी इस दौरान लॉन्च किया गया. जियो फीचर फोन के ऐलान के साथ ही कंपनी ने 309 रुपये प्रति माह की कीमत पर केबल टीवी भी लॉन्च कर दिया. जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा होगी. इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे. इस मौके पर वह और दर्शकों के बीच बैठीउनकी मां भावुक हो उठीं. मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर अपने जुड़वां बच्चों आकाश और ईशा को भी कंपनी के मंच पर पेश किया. बच्चों ने इस मौके पर जियो फोन की खूबियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने कनेक्टिवीट, कवरेज और डेटा इस्तेमाल के मामले उदाहरण पेश किया. डेटा के मामले में अमेरिका और चीन को पछाड़ दिया. रिलायंस जियो के साथ जल्द ही देश के 99 प्रतिशत ग्राहक जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, जियो की वजह से 2जी कवरेज से ज्यादा होगा देश में 4G कवरेज. मुकेश अंबानी ने आज रिलायंस इंडस्ट्री एजीएम में कहा कि रिलायंस जियो का हर प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास का है. हर ढाई साल में लोगों के पैसों को दोगुना किया है. रिलायंस पिछले 40 सालों से सबसे बड़ी कंपनी है. इसके लिए मुकेश अंबानी ने अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया.
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper: publish at Dehradun & Haridwar; mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob 9412932030