धारचूला, मुनस्यारी के लोगों का सहयाेग भूल नही सकता-
#कुमायूं मण्डल की 29 सीटों पर फोकस#– जौलजीवी मेला समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा प्रतिभाग #धारचूला एवं मुनस्यारी के लोगों सहयोग मैं उसे कभी नही भूला सकता #सीमांत क्षेत्र में विकास हेतु हरीश धामी का विशेष सहयोग # www.himalayauk.org (Newsportal)
23 नवम्बर ,2016 पिथौरागढ़। सूवि
प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज प्रसिद्व ऐतिहासिक एवं व्यापारिक जौलजीवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी जो 14 नवम्बर से प्रारम्भ हुआ था का आज समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 240.91 लाख की दो विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं 1565.82 लाख की 9 योजनाओं का शिलान्यास किया जिनमें 2 करोड़ 13 लाख 77 हजार की राजकीय इंटर काॅलेज बलुवाकोट भवन का लोकोपर्ण, 27.4 लाख की ग्रामसभा दुग्तू के अनुसूचित जाति बस्ती निगालपानी धारचूला में बारातघर का लोकार्पण एवं चामली-मैतली मोटर मार्ग, बरम-कनार मोटर मार्ग, 32.34 लाख की राज्सव निरीक्षण चैकी खेला, 516.77 लाख की पीएमजीएसवाई के अंतर्गत धूरा मोटर मार्ग, बलुवाकोट पंयापौड़ी मोटर के रौझाड़ से पन्टागाॅव तक चार किमी मोटर मार्ग निर्माण, 163.60 लाख की भागीचैरा परमा तितरी हंसेश्वर मोटर मार्ग नवनिर्माण कार्य, 264.54 लाख की छड़नदेव मोटर मार्ग के गैदाली से चनौली मोटर मार्ग का शिलान्यास किया।
समापन अवसर पर सभी को बधाई देते हुए मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के मेेले हमारी आकांक्षा रही है। मेले की वजह से हम पूर्व में संवाद करते थे। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि वर्ष 2013 की आपदा में जौलजीबी मेला स्थल जो आपदा की भेंट चढ़ गया था। हम उसे पुर्नजीवित कर इतने भव्य एवं विकसित रूप में ला पाये है। उन्होंने कहा कि हमें जौलजीबी के उसी महत्व की पूर्ति करनी है हमने कुछ कदम इस और आगे बढ़ाये है इन्हें और अधिक आगे ले जायेंगे।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नेपाल एवं भारत के रोटी एवं बेटी के रिश्ते है इन रिशतों को और अधिक बढ़ाये जाने हेतु सीमांत क्षेत्र काली नदी में जौलजीबी से टनकपुर के मध्य कालीनदी में राज्य सरकार की पहल पर भारत एवं नेपाल सरकार की ओर से 3 मोटर पुल स्वीकृत किये गये है धारचूला विधानसभा के अंतर्गत कनार के लिए सड़क का निर्माण जो किया जा रहा है ऐतिहासिक कार्य है।
धारचूला एवं मुनस्यारी के लोगों सहयोग मैं उसे कभी नही भूला सकता
सरकार द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है साथ ही इसी बीच क्षेत्र के 8 और स्कूलों का उच्चीकरण सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे राजनीतिक कार्यकाल में धारचूला एवं मुनस्यारी के लोगों द्वारा जो सहयोग मुझे दिया गया है मैं उसे कभी नही भूला सकता हमारा यह रिश्ता आजीवन है।
सीमांत क्षेत्र में विकास हेतु हरीश धामी का विशेष सहयोग
उन्होंने कहा कि इस सीमांत क्षेत्र में किये गये विकास हेतु वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी की का विशेष सहयोग रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि मेले में इस वर्ष जिन दुकानदारों द्वारा दुकानें लगायी गयी है उन्ही दुकानदारों को अगले वर्ष 25 प्रतिशत छूट पर अगले वर्ष दुकाने दी जाय इस हेतु उन्होंने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के 14 महिला स्वंय सहायता समूहों को 25 हजार की धनराशि के चैंक भी मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वितरित किये गये
उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के विकास हेतु अनेक सड़कों में कार्य किया जा रहा है तथा जो गांव सड़क से छूटे हैं, उन गांवों को भी सड़क से जोड़ा जायेगा उन्होंने कहा कि मुनस्यारी से लेकर कुटी तक विकास के अनेक कार्य कराये जा रहे है। सरकार द्वारा क्षेत्र में दूरगामी परिणामों के भी कार्य कराये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक उम्र की महिला के लिए प्रदेश मेें कोई न कोई पेंशन योजना प्रारम्भ की गयी है प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन को नागरिकों के अधिकार के रूप में स्थापित किया गया है। सरकार द्वारा पेंशन योजना में देश में अन्य राज्यों से अधिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लोग खेती से जुड़े इस क्षेत्र में अनेक योजनओं के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, तकनीकी एवं चिकित्सा के अनेक संस्थान खोले गये है इसका फायदा तभी उठा पायेंगे हम जब शिक्षा को महत्व देगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेती, संस्कृति, शिल्प पर ध्यान देगे। प्रदेश में प्रत्येक योग्य, दक्ष्य को सरकार कार्य देगी सरकार द्वारा इस क्षेत्र में अनेक नौकरियां खोली जा रही है।
इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी द्वारा संबेाधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्य करायें जा रहे है उसी के परिणाम स्वरूप आज हमें वर्ष 2013 की आपदा में पूर्ण रूप से ध्वस्त हुये जौलजीबी मेला स्थल को नये रूप में देख रहे है।
इस अवसर पर प्रदेश राज्य जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष कैलाश रावत, विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी, क्षेत्र प्रमुख धारचूला नेत्र सिंह कुवंर,, जिलाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीएम धारचूला राजकुमार पाण्डेय, नगर व्यापार अध्यक्ष धारचूला दौलत पाल, नगर व्यापार अध्यक्ष जौलजीबी धीरेन्द्र धर्मशक्तू, कांगे्रस जिलाध्यक्ष मुकेंश पंत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डीडीहाट पुष्पा देउपा समेत विभिन्न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न व्यपारी आदि उपस्थित थे।
Nice