जोशीमठ;माणा बोर्डर- सेना का वाहन सरस्वती नदी में गिरा


RIVER#टिहरी में ऋषिकेश से खाड़ी गजा रणाकोट जाते समय स्थान वैमुण्डाखाल के समीप हुई वाहन(बस) दुर्घटना #जोशीमठ माणा बोडर पर सेना का वाहन सरस्वती नदी में गिरा #हरिद्वार जिले में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.3 मीटर नीचे # हरीश रावत ने हरिद्वार क्षेत्र में वर्षा से हुए नुकसान का विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा #मुख्यमंत्री हरीश रात से गुरूमेज सिंह प्रधान के नेतृत्व में इंदिरा मार्केट रेडिमेड एवं जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोशियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट# News presents by www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) CS JOSHI- EDITOR

देहरादून 23 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद टिहरी में ऋषिकेश से खाड़ी गजा रणाकोट जाते समय स्थान वैमुण्डाखाल के समीप हुई वाहन(बस) दुर्घटना में मृत लोगांे के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए है कि मृतकों के परिजनों एवं घायलों को अनुमन्य राहत राशि शीघ्र उपलब्ध करायी जाए।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार 23 जुलाई, 2016 को अपराह्न 1.45 बजे वाहन(बस) ऋषिकेश से खाड़ी गजा रणाकोट जाते समय स्थान वैमुण्डाखाल के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसमें 3 लोगों की मृत्यु एवं 3 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना संलग्न है।
##########
चमोली उत्तराखण्ड – जोशीमठ माणा बोडर पर सेना का वाहन सरस्वती नदी में गिरा 2 की मोत 1 घायल 1 लापता।
: घस्तोली बोडर से माना की ओर लौटते समय हुआ हादसा।
भारत चीन सीमा पर भारत की सीमा चौकी से लौट रहा आर्मी का एक ट्रक माणा से आगे दुर्घटना ग्रस्त हो गया ट्रक सरस्वती नदी में समा गया , जानकारी के अनूसार घटना में मारे गये दो जवानो के शव मिल गये हैं एक की तलाश जारी है ।जबकि दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल एक जवान को आर्मी हास्पीटल बरेली ले जाया जा रहा है
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाटू टन क्षमता वाला ट्रक भारत की सीमा चौकी ” रताकोणा “? से वापस माना आ रहा था ।कि माणा से 2 किमी पहले दुर्घटना ग्रस्त हो गया ।मरनै वालों मै होशियार सिंह उम्र23वर्ष निवासी पंजाब . रघुवर दत्त जोशी उम्र 40 वर्ष निवासी उत्तराखंड हैं ।लापता जवान का नाम स्वर्ण सिंह 25 वर्षीय है जबकि घायल का नाम सी एफ एन राहुल हैं ।
मौसम खराब होने के कारण घायल को रेस्क्यू के लिए हेलीकाप्टर काफी देर से पंहुच सका।
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि सीमा क्षेत्र घसतोली से सेना का वाहन माणा बदरीनाथ की ओर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया
##########

देहरादून 23 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)
हरिद्वार जिले में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.3 मीटर नीचे बह रहा है। प्रदेश में सभी बड़ी नदियों का जल स्तर सामान्य बना हुआ है। कर्णप्रयाग में पिण्डर नदी चेतावनी स्तर से 3 मीटर नीचे व खतरे से निशान के 4 मीटर नीचे बह रही है। श्रीनगर में अलकनंदा नदी चेतावनी स्तर से 1 मीटर नीचे व खतरे के निशान से 2 मीटर नीचे बह रही है। भागीरथी नदी उत्तरकाशी में चेतावनी स्तर से 2 मीटर तथा खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे बह रही है। अधिकांश स्थानों पर जल स्तर में कमी आ रही है या वह स्थिर बना हुआ है।
आज प्रातः जनपद टिहरी की घनसाली तहसील के अन्तर्गत पुराल गांव में एक आवासीय घर के बह जाने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, की सूचना मिलते ही राजस्व एंव आपदा प्रबन्धन टीम राहत व बचाव कार्य के लिये मौके पर भेजी गयी। मृतक श्रीमती मीना (40), कु0 सोना(16) एवं श्री सोहन लाल (12) के शव निकाल लिये गये हैं। प्रभावित परिवार को राहत राशि आवंटन की कार्यवाही की जा रही है।
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच -108) सुनगर तथा गंगनानी में छोटे वाहनों के लिए खुला है। तथा ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग (एनएच-94) जानकी चटटी तक यातायात हेतु छोटे-बडे वाहनों के लिए खुला है। ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-109) सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड, मुनकटिया एवं बड़ी पार्किंग के पास यातायात हेतु अवरूद्ध है। जिसके खोलने की कार्यवाही गतिमान है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग(एन.एच-58) लामबगड़ में मलबा आने से अवरूद्ध है। मार्गो की अद्यतन सूचना चूकण्नाण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।
राज्य आपदा प्रबंधन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि से माह जुलाई, 2016 में बाधित 180 प्रभावित सडकों में से 57 सड़के ठीक कर दी गई है, तथा 292 सड़को में कार्य गतिमान है। ज्यादातर सड़के ग्रामीण क्षेत्रों की है। 23 जुलाई, 2016 को 254 प्रभावित गांवों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। माह जुलाई में प्रभावित पेयजल योजना में 2 गांवों में पेयजल आपूर्ति अवशेष है।
01 जून, 2016 से वर्तमान तक लोक निर्माण विभाग के अधीन पी0एम0जी0एस0वाई0 सहित कुल 1555 मार्ग बाधित थे, जिनमें से 1263 मार्ग खोल दिये गये है तथा 292 सड़कों को खोलने का कार्य प्रगति पर है।
मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 23.07.2016 को सायं 5.30 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार कोई चेतावनी नहीं दी गयी है।
############
प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार क्षेत्र में वर्षा से हुए नुकसान का विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। पथरी पावर हाउस, ज्वालापुर एवं चन्द्राचार्य चैक के भ्रमण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल निकासी का उचित प्रबन्ध करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर विभिन्न क्षेत्रों बारिस से हुई क्षति के बारे में जानकारी ली।
वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने होटल लक्ष्य में अधिकारियों से साथ प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं से निपटने के लिए बैठक ली। उन्होंने कहा कि बारिस से जनपद में जिन-जिन क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, उसकी वीडियोग्राफी की जाए। ताकि नुकसान का सही तरीके से आंकलन किया जा सके। उन्होंने सभी इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट, कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग को बारिस से हुई कृषि, उद्यान आदि की भी वीडियोंग्राफी करने के निर्देश दिये। वर्षा से फसल एवं पशु नुकसान का पूरी डिटेल रखने को कहा। वाटर लाॅगिंग वाले क्षेत्रों में जल निकासी का उचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिये। कहा कि पानी निकासी के लिए सिस्टम डेवलप किया जाए। श्री रावत ने कहा कि गंगा के किनारे एवं सोलानी के किनारे बसे गांवों मं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सैक्टर एवं सब सैक्टर बनाने जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीने के पानी की सभी जगह टेस्टिंग अवश्य करवायें। उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम को लोगों को सतर्क करने एवं सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को दवाइयों की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। सींचाई एवं लोक निर्माण विभाग को पूलों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलों के निर्माण की धीमी गति के कारण रास्ता न खुलने पर नाराजगी जताई।
इससे पूर्व श्री रावत ने सी.सी.आर. परिसर में तमिल के महान संत और कवि तिरूवल्लुवर की प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जायेगा कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रतिमा का विधिवत अनावरण हो। मुख्यमंत्री ने कहा की मूर्ति स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान के चयन के लिए तमिल समुदाय के लोगों से बात की गई एवं सबकी सलाह पर स्थान का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि संत तिरूवल्लुवर के नाम पर पार्क बनाया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक हरिदास, पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक अली, अंशुल श्रीकुंज, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. पुरूषोत्तम शर्मा, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप, सी.डी.ओ. सोनिका, ए.डी.एम. प्रशासन जे. एस. नगन्याल, ए.डी.एम. वित्त अभिषेक त्रिपाठी एवं सम्बन्धि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
############

देहरादून 23 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)

शुक्रवार देर रात बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रात से गुरूमेज सिंह प्रधान के नेतृत्व में इंदिरा मार्केट रेडिमेड एवं जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोशियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री श्री रावत को अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त भगवानपुर विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम प्रधानों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के हो रहे निर्माण कार्य ग्राम प्रधानों के स्तर पर भी कराये जाने की मांग के साथ ही अन्य क्षेत्रीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रधान रेखा, शिवकुमार, मांगे राम, मीना देवी, आदिल नावेद, रागिनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *