जोशीमठ के सुमना में जहां पर ग्लेशियर टूटा 400 लेबर काम कर रहे थे -CM & बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के UK न आने दिया जाए; CM & Top UK News 24 April 2021

24 April 2021: Himalayauk Newsportal Bureu: सुमना में जहां पर ग्लेशियर टूटा वहां पर बीआरओ के लगभग 400 लेबर काम कर रहे थे – मुख्यमंत्री #पंचायत दिवस पर उत्तराखंड की 10 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार #चमोली जिले के सुमना-2 में ग्लेश्यिर टूटने से 10 लोगों की मौत की पुष्टि # प्रदेश के बोर्डर पर बाहर से आने वालों की सख्त चैकिंग हो – बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के न आने दिया जाए — मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत #चार  ग्राम सभाओं को कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी द्वारा ग्राम प्रधानों को सर्टिफिकेट/पुरस्कार  प्रधान # इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की लूट खसोट सहन नही की जायेगी — शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री बंशीधर भगत # जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना के 46 नए मामले # राष्ट्रीय स्तर पर जिला पौड़ी गढ़वाल एवं विकासखण्ड द्वारीखाल का नाम रोशन ##

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com # # # # #

सुमना में जहां पर ग्लेशियर टूटा वहां पर बीआरओ के लगभग 400 लेबर काम कर रहे थे – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज जोशीमठ के सुमना में ग्लेशियर टूटने वाले क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। हवाई सर्वेक्षण व सेना के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने चमोली में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सुमना में जहां पर ग्लेशियर टूटा वहां पर बीआरओ के लगभग 400 लेबर काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इनमें से कुल 391 लोग सेना व आईटीबीपी के कैम्पों तक पहुँच गए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इस हादसे में छह मजदूरों के मारे जाने की जानकारी मिली है जबकि 4 लोग घायल हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मौके पर सेना, आईटीबीपी की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं। एसडीआरएफ वहां पर आगे बढ़ी है और एनडीआरएफ की कुछ टीमें भी आगे बढ़ रही हैं। जिला प्रशासन भी शुक्रवार से ही पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव में जुट है। गाजियाबाद में भी एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।

पंचायत दिवस पर उत्तराखंड की 10 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रदेश की 10 पंचायतों को आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पूरे देश भर से कुल अलग-अलग श्रेणियों में 224 पंचायतों को “दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार” से पुरस्कृत किया गया। इसमें उत्तराखंड की देहरादून जिले की 4, उत्तरकाशी की 3 और रुद्रप्रयाग, पौड़ी और पिथोरागढ़ एक-एक पंचायत शामिल है। इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री द्वारा इन पुरस्कारों को वर्चुअल तरीके से वितरित किए गए। इतना ही नहीं पुरस्कार पाने वाले इन पंचायतों को 5 लाख से 50 लाख तक की पुरस्कार राशि भी हस्तांतरित की गई।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुरस्कार पाने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामना दी है, मुख्यमंत्री के कहा कि पंचायतों के विकास लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है

सचिव पंचायती राज श्री हरीश सेमवाल ने बताया कि “दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार”  के तहत जिला पंचायत पिथौरागढ़, क्षेत्र पंचायत जखोली-रुद्रप्रयाग, क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल-पौड़ी,  ग्राम पंचायत सिमलास ग्रांट -डोईवाला देहरादून, ग्राम पंचायत मथ, पुरोला उत्तरकाशी, ग्राम पंचायत देवजनि मोरी उत्तरकाशी एवं ग्राम पंचायत पुरोहित वाला सहसपुर देहरादून को पुरस्कृत किया गया। जबकि नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा का पुरस्कार ग्राम पंचायत दिवाडी नौगांव उत्तरकाशी, ग्राम पंचायत विकास योजना का पुरस्कार ग्राम पंचायत अटक फॉर्म सहसपुर देहरादून एवं बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार बादाम वाला सहसपुर देहरादून को दिया गया है।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 प्रदान किए। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 कई श्रेणियों के अंतर्गत दिए गए। 224 पंचायतों को ‘दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार’ से पुरस्कृत किया गया। 30 ग्राम पंचायतों को ‘नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार’ दिया गया। 29 ग्राम पंचायतों को ‘ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार’ दिया गया। 30 ग्राम पंचायतों को ‘बच्चों के अनुकूल ग्राम पंचायत’ पुरस्कार मिला। ग्रामों के अलावा 12 राज्यों को ‘ई-पंचायत पुरस्कार’ भी प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री अनुदान सहायता के रूप में 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक की पुरस्कार धनराशि हस्तांतरित की गई। यह राशि रियल टाइम आधार पर पंचायतों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की गई। देश में ऐसा पहली बार किया गया है।

चमोली जिले के सुमना-2 में ग्लेश्यिर टूटने से 10 लोगों की मौत की पुष्टि

चमोली 24 अप्रैल,2021(सू0वि0 Himalayauk Newsportal Bureu: )  
चमोली जिले के सुमना-2 में ग्लेश्यिर टूटने से 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि इस घटना में 7 लोग को रेस्क्यू कर आर्मी हास्पिटल जोशीमठ लाया गया। जिसमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को देहरादून रेफर किया गया है। बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार बीआरओ की एक टीम घटना स्थल पर पहुॅच चुकी है। सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ युद्ध स्तर पर रेस्क्यू का कार्य में जुटी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया रेस्कयू कार्यो की माॅनिटरिंग कर रहे है।  
इस आपदा के संबध में जानकारी के लिए जिला आपदा कन्ट्रोल रूम चमोली के दूरभाष नंबर एयरटेल-9068187120, बीएसएनएल-7579004644, आईडिया-7055753124, वोडाफोन-7830839443 तथा कार्यालय के टोल फ्री दूरभाष नंबर 01372-251437 पर संपर्क किया जा सकता है

प्रदेश के बोर्डर पर बाहर से आने वालों की सख्त चैकिंग हो – बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के न आने दिया जाए — मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत

High Light# कालाबाजारी की शिकायतों पर हो कङी कार्रवाई : सीएम तीरथ #  बैठकों में लिये गये निर्णयों की तुरंत अनुपालना सुनिश्चित करें  # मई से कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कैम्प एप्रोच पर कोविड टीकाकरण बङे पैमाने पर हो # Himalayauk Newsportal

देहरादून 24 अप्रैल, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk Newsportal )  मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में आयोजित बैठक में प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कालाबाजारी की शिकायतों पर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उसकी अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए।  मई से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है। इसकी पुख्ता तैयारियों कर ली जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कैम्प एप्रोच पर टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। औद्योगिक संस्थानों, कालेजों, सहित ग्राम स्तर तक करना है। नगर निकायों की भांति ही पंचायतों में भी सेनेटाइजेशन कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बोर्डर पर बाहर से आने वालों की सख्त चैकिंग हो। बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के न आने दिया जाए। राज्य के प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हो। उन्हें सीधे उनके घर भेजकर होम आइसोलेशन में रखा जाए। ये लोग होम आइसोलेशन का पालन करें इसके लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। इसके लिए ग्राम प्रधानों को समुचित धनराशि उपलब्ध करानी होगी। पुलिस का प्रधानों को सहयोग दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई रेमडेसिवर की मात्रा और तय दर सार्वजनिक करने के निर्देश दिये। आगे के 15 दिनों के अनुसार कोविड को लेकर प्लान हो। उसी के अनुरूप आक्सीजन, आईसीयू, जरूरी दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो। आक्सीजन सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर सर्वाधिक ध्यान देना होगे। जनजागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। होम आइसोलेशन में किन किन बातों का ध्यान रखा जाना है, लोगों को इसकी जानकारी दी जाए। एक प्रभावी सेंट्रल कंट्रोल रूम हो, जहां लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी मिल सके और जरूरी होने पर व्यक्ति को किस अस्पताल जाना चाहिए, इसके बारे में बताया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दून अस्पताल की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाए। टेस्ट के लिये सेम्पल लेते ही दवाई भी उपलब्ध करा दी जाए। अस्पतालों में पुलिस व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए।

वीडियो कांफ्रेंसिग में आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूङी, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्री शैलेश बगोली, डॉ पंकज कुमार पाण्डेय सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलाधिकारी उपस्थित थे।

चार  ग्राम सभाओं को कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी द्वारा ग्राम प्रधानों को सर्टिफिकेट/पुरस्कार  प्रधान

देहरादून दिनांक 24 अपै्रल 2021 (जि.सू.का), राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जनपद की चार  ग्राम सभाओं को कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी द्वारा ग्राम प्रधानों को सर्टिफिकेट/पुरस्कार  प्रदान किया गया। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडीयो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम एक सिंगल क्लिक द्वारा पुरस्कार की धनराशि सीधे पुरस्कृत ग्राम पंचायतो के खाते में हस्तांतरित की गयी। पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जनपद की ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत् पुरस्कार श्रीमती सुनिता देवी ,अटकफार्म, दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार श्रीमती मीनु क्षेत्री, नानाजीदेशमुख राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार श्रीमती पूजा पाल, सिमलास ग्रान्ट तथा बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार नरेन्द्र तोमर , बादामवाला को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम भारत सरकार पंचायतीराज मंत्रालय के सौजन्य से संचालित किया गया, जिसमें पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा देश के विभिन्न ग्राम पंचायतों को उक्त पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार के पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को वर्चुअलरूप से सम्बोधित किया। इसके अतिरिक्त मा0 प्रधानमंत्री द्वारा सम्पूर्ण देश में स्वामित्व योजना का भी बटन दबाकर शुरूआत की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव , मुख्य विकास अधिकारी नीतिका खंडेलवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की लूट खसोट सहन नही की जायेगी — शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री बंशीधर भगत

हल्द्वानी 24 अप्रैल 2021 (सूचना) –  जनपद में कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य महकमे द्वारा जो कार्यवाही की जा रही है तथा इस महामारी को रोकने के सम्बन्ध में जो तैयारी की गई है की समीक्षा शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री बंशीधर भगत ने शनिवार की सांय सर्किट हाउस में की। उन्होने कहा कि जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठता एंव तत्परता से दिन रात कार्य कर रहें वह पं्रशसनीय है।

उन्होने जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल से कहा कि कोविड के इलाज के लिए जो प्राइवेट अस्पताल अधिगृहित किये गये है वहां प्रतिदिन कुल बेडो की संख्या, लगे बेडो की संख्या तथा खाली बेडो की संख्या प्रतिदिन डिस्प्ले की जाये। उन्होने कहा कि कोविड से सम्बन्धित इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की लूट खसोट सहन नही की जायेगी। इसके साथ ही कोविड से सम्बन्धित दवाइयों, आॅक्सीजन सिलेडरों तथा रैममडिसिविर इंजेक्शसन की कालाबाजारी एवं कृत्रिम अभाव को बनाने वालो से प्रशासन सख्ती से निपटे तथा कोविड -19 की विभिन्न धाराओं में कड़ी कर्यवाही अमल में लाई जाये।

श्री भगत ने कहा कि जनपदो मे आॅक्सीजन सिलेडरों की संख्या में बढोत्तरी की जायेगी। उन्होने दूरभाष पर सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी से जिला नैनीताल में सिलेडरों की संख्या बढाने के निर्देश दिये तथा इंडिया ग्लाइकोज काशीपुर के प्लाट हैड आर एस यादव से कहा कि उनकी यूनिट में जो एक आॅक्सीजन प्लाट बन्द है उसकों तत्काल क्रियाशील कराये तांकि आॅक्सीजन का उत्पादन और अधिक बढ सके। उन्होने कहा कि जो सेक्टर मजिस्टेªट कोविड अस्पताल में तैनात किये गये है वह अपने पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें।

श्री भगत ने कहा कि पहली मई से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है इसकी पुख्ता तैयारियों अभी से कर ली जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कैम्प एप्रोच पर टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। औद्योगिक संस्थानों, कालेजों, सहित ग्राम स्तर तक वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है। के लिए अभी से कोविड वैक्शीन की मांग स्वास्थ्य निदेशक को भेज दी जाये।

श्री भगत ने कहा कि जनपद की सीमाओं पर बाहर से आने वालों की नियमित  सख्त चैकिंग की जाये। बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के जिले में कतई प्रवेश न  दिया जाए।  जनपद में प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हो। उन्हें सीधे उनके घर भेजकर होम आइसोलेशन में रखा जाए।

श्री भगत ने जिले के अस्पतालों में उपलब्ध कराई गई रेमडेसिवर की मात्रा और तय दर सार्वजनिक करने के निर्देश दिये। आग्रमी के 15 दिनों के अनुसार कोविड को लेकर प्लान हो। उसी के अनुरूप आॅक्सीजन, आईसीयू, वेंटीलेटर तथा जरूरी दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो। आॅक्सीजन सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर सर्वाधिक ध्यान देना होगा। जनजागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। होम आइसोलेशन में किन किन बातों का ध्यान रखा जाना है, लोगों को इसकी जानकारी दी जाए। एक प्रभावी सेंट्रल कंट्रोल रूम हो, जहां लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी मिल सके और जरूरी होने पर व्यक्ति को किस अस्पताल जाना चाहिए, इसके बारे में बताया जाए।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन स्वास्थ्य महकमा पूरी तत्परता से निरंतर कार्यरत है। उन्होने बताया कि कोविड के इलाज के लिए 9 प्राइवेट अस्पतालों को अधिगृहीत किया गया है जिसमे 370 बेड, 94 आईसीयू तथा 25 वंेटीलेटर उपलब्ध है इसके अलावा मिनी स्टेडियम में 150 बेडो की व्यवस्था कर दी गई है जिन्हे जल्द ही आॅक्सीजन लाईन से जोड दिया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद में 4784 लोगो को होम आईसोलेशन में रखा गया है। 79081 लोगो की काॅनटेक्ट टैसिंग की गई है। अब तक 25142 सम्पैल लिये जा चुके है तथा 48 कन्टोमेंट जोन बनाये गये है जिसमें 634 लोगो के सैम्पल लिये गये जिसमें से 193 पाॅजीटीव आये गये पाॅजीटीव लोगो का इलाज किया जा रहा है।
बैठक में मेयर डाॅ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, महामंत्री कमल नयन जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज डाॅ. सीपी भैसोडा, अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जंगपांगी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ रश्मि पंत, डाॅ. तरूण कुमार टम्टा, नोउल अधिकारी कन्ट्रोल रूम धनपत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज काण्डपाल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हल्द्वानी — प्रशासन ने क्वारंटाइन सेन्टरांे के लिए निजी अस्पतालो का अधिग्रहण शुरू

हल्द्वानी 24 अप्रैल 2021 (सूचना) –  जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि शहर में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए प्रशासन ने क्वारंटाइन सेन्टरांे के लिए निजी अस्पतालो का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। उन्होने बताया कि ओके होटल में 5 मरीजों के साथ पेड क्वारंटीन सेन्टर शुरू का दिया गया है। आम्रपाली  को भी कोविड मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है। उन्होने बताया कि 1 मई से शहर के सभी 5 बडे होटलों में पेड क्वारंटीन सेन्टर शुरू कर दिये जायेगे। इन सेन्टरों के संचालन के लिए 24 घटें की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्टेªट तैनात कर दिये है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि हल्द्वानी के कृष्णा हाॅस्पिटल, सांई हाॅस्पिटल, नील कंठ हाॅस्पिटल, बृजलाल हास्पिटल, विवेकानन्द हास्पिटल, बांबे हास्पिटल, संेट्रल हास्पिटल, सुबह हास्पिटल, सिद्ध विनायक हास्पिटल कोरोना इजाल के लिए अधिकृत कर लिये गये है। इन अस्पतालों में व्यवस्थाओं एवं समन्वय के लिए 13 सैक्टर मजिस्टेªटों की तैनाती कर दी गई।

जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना के 46 नए मामले

चमोली 24 अप्रैल,2021 (सू0वि0) जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना के 46 नए मामले सामने आए। शनिवार को गौचर से 20, गोपेश्वर से 14, नारायणबगड़ से 4, चमोली से 3, जोशीमठ से 2, देवाल, कर्णप्रयाग व पोखरी से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 3992 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3521 लोग ठीक हो चुके हंै और 471 अभी एक्टिव केस हैं।

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। शनिवार को 477 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 81673 व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 67529 सैंपल नेगेटिव तथा 3992 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 1781 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है। गौचर प्रवेश सीमा पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले 60 तथा गैरसैंण बैरियर पर 54 व्यक्तियों सहित कुल 114 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए।

कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत 29 लोगों को जिला कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके अलावा 442 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट किए गए सभी मरीजों की रेग्यूलर जाॅच की जा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी तैनात की गई है।

जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा शनिवार तक मास्क न पहनने पर 2843, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 1207, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 87 सहित कुल 4137 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस के माध्यम से 9751 मास्क का वितरण भी किया गया।

राष्ट्रीय स्तर पर जिला पौड़ी गढ़वाल एवं विकासखण्ड द्वारीखाल का नाम रोशन

क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल  जिला – पौडी गढवाल। Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar:  पं0 दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण पुरूस्कार योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत इस जिले के कर्मठ जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे जी, विकास की कमान सभाले हमारे मुख्य विकास अधिकारी आशीष भंटगाई जी इस जिले के जिला विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश जी पंचायतराज विभाग पौड़ी के जिला मुखिया खान साहब NIC के सम्मानित समस्त अधिकारी  कर्मचारी समस्त सभी उपस्थित महानभाव पत्रकार बन्धुओं का इस कार्यक्रम में मेरी ओर से सभी का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत।

पं0 दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण पुरूस्कार योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर मेरे विकास खण्ड द्वारीखाल को उक्त पुरूस्कार के लिए चयन किया गया है ये बड़े गर्व की बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर जिला पौड़ी गढ़वाल एवं विकासखण्ड द्वारीखाल का नाम रोशन हुआ है। जिसमें विकास कार्यो के लिए 25 लाख रूपये भी मिलेगें। वास्तव में ये पुरूस्कार मेरा अकेला का नहीं है इस में आप सभी के सहयोग से भारत सरकार ने हमारे विकासखण्ड को इस पुरूस्कार के लिए चयनित किया गया है। विशेष रूप् से मैं अपने खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज जी एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री नरेन्द्र गुसांई तथा समस्त विकास खण्ड के अधिकारियों कर्मचारियों सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य, सम्मानित प्रधानों एवं समस्त जनता के सहयोग से ही ये पुरूस्कार प्राप्त हुआ है इसमें हमारे जिला पंचायत अधिकारी खान साहब का बड़ी भूमिका है। आप सभी के प्रयासो से उक्त पुरूस्कार हमें मिला है ये द्वारीखाल विकासखण्ड का पुरूस्कार नही अपितु पूरे जिले का सम्मान है। आज मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा उपरोक्त सम्मान दिया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये पुरूस्कार दिल्ली में ना देकर जिला मुख्यालय पर आॅनलाइन के माध्यम से दिया जा रहा है क्योकि पूरी दिल्ली 1 हफते के लिए बन्द है

मेै माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं पंचायतराज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी भारत सरकार और हमारे मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत एवं पंचायतराज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे जी का भी दिल से श्रुक गुजार हंू। आज के इस प्रगतिशील युग में उपरोक्त सम्मान मिलना आपने आप में एक बड़ी चुनौती है जब मैने पं0 दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण की प्रश्नावली देखी तो मैने अपने सहयोगियो से इसको भरवाया इससे यह भी सिद्ध होता है कि विकासखण्ड द्वारीखाल विकास की ओर अग्रसर है तथा विकास के मानक पूरा करता है उपरोक्त पुरूस्कार विकास के मानको पर खरा उतरने पर ही दिया जाता है।
अन्त में मैं  समस्त अधिकारी कर्मचारी का इस कार्यक्रम में तह दिल से धन्यवाद करता हू तथा अधिकारियो से निवेदन है कि मुझे इसी प्रकार सहयोग करते रहे। मै तो आपका छोटा भाई हर समय आपके साथ खड़ा रहूगां।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *