नोटबंदी पर समर्थन करना बडी गलती थी -कमल हासन
मोदी इस गलती के लिए माफी मांगते है तो मेरा सलाम -कमल हासन
इन दिनों अभिनेता से राजनेता बनने की ओर कदम बढ़ा रहे साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने एक बड़ा बयान दिया है कमल हासन ने कहा है कि उन्होंने जल्दबाजी में आकर नोटबंदी का समर्थन कर दिया था, जिसके लिए अब वह माफी मांगते हैं. मुझे महसूस हुआ कि भले ही प्लान अच्छा था, लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया. अगर प्रधानमंत्री मोदी इस गलती के लिए माफी मांगने को तैयार हैं, तो मैं उन्हें एक और बार सलाम करूंगा. एक अच्छे लीडर की पहचान है कि वह अपनी गलतियों का मानें. गांधी जी ऐसा करने में सक्षम थे. Execlusive Top News; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
नोटबंदी के लगभग साल भर बाद तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने कहा कि हड़बड़ी में नोटबंदी को समर्थन देना उनकी बड़ी भूल थी. पिछले साल 8 नवम्बर 2016 को सरकार ने जब नोटबंदी की घोषणा की थी तब कमल हासन ने नोटबंदी का स्वागत करते हुए. इस फैसले का समर्थन किया था.
तमिल पत्रिका विकटन में छपे अपने ‘ए बिग अपॉलजी’ लेख में उन्होंने जल्दबाजी में नोटबंदी का समर्थन करने के लिए जनता से माफी मांगी है. कमल हासन ने कहा ‘शुरू में मैंने सोचा कि नोटबंदी के कदम से काले धन पर रोक लगेगी इसलिए लोगों को इससे चलते होने वाली परेशानी को सह लेना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘अर्थशास्त्र को जानने-समझने वाले मेरे कई दोस्तों ने मेरे सपोर्ट करने के कदम को गलत कहा. इसपर मैंने खुद को समझाया कि योजना अच्छी है, मगर इसे लागू करने के तरीके में कुछ गड़बड़ी है.’
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार ने कहा जब नोटबंदी के खिलाफ अधिक से अधिक आवाजें उठने लगी, लोग अपना गुस्सा जाहिर करने लगे तो उनके मन में इसे लेकर संदेह पैदा हुआ. उन्होंने कहा कि ‘एक अच्छा नेता वह होता है जो अपनी गलतियों और भूल को स्वीकार करता है. महात्मा गांधी ने भी अपनी भूल को स्वीकार किया था. अगर प्रधानमंत्री नोटबंदी को अपनी भूल मानते हैं तो मैं उसका स्वागत करूंगा.’
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में लागू की गयी नोटबंदी का स्वागत और समर्थन किया था. और अब उन्होंने अपनी उस बात के लिए माफी मांगी है. कमल हासन ने कहा है कि उन्होंने जल्दबाजी में आकर नोटबंदी का समर्थन कर दिया था, जिसके लिए अब वह माफी मांगते हैं. दरअसल, कमल हासन का यह माफीनामा एक तमिल पत्रिका में छपा है. इसका शीर्षक है – A Big Apology. पिछले साल जब नोटबंदी की घोषणा हुई थी, तब कमल हासन उन सेलिब्रिटीज में से एक थे, जिन्होंने खुले तौर पर नोटबंदी का समर्थन किया था. तब कमल ने लिखा था, मिस्टर मोदी को सैल्यूट है. नोटबंदी को पार्टी लाइन से उठ कर सपोर्ट करना चाहिए. यह करदाताओं के लिए महत्वपूर्ण कदम है. गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को लागू हुई नोटबंदी के दौरान देश भर में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिये गये थे और उसकी जगह 500 के नये और 2000 के नोट लाये गये थे.
कमल ने अपने माफीनामा में लिखा है, मेरे कई साथियों ने (नोटबंदी को) मेरे समर्थन देने के बाद मुझे इसके बारे में समझाया. तब मुझे महसूस हुआ कि भले ही प्लान अच्छा था, लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया.
कमल ने लिखा है, अगर पीएम मोदी इस गलती के लिए माफी मांगने को तैयार हैं, तो मैं उन्हें एक और बार सलाम करूंगा. उन्होंने लिखा है, एक अच्छे नेता की पहचान है कि वह अपनी गलती स्वीकार करे. गांधी ने अपनी गलती स्वीकार की थी, तो आज के नेता भी अपनी गलती स्वीकार कर सकते हैं. यहां यह जानना गौरतलब है कि इन दिनों कमल हासन तमिलनाडु की राजनीति में कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो चले हैं. ऐसे में नोटबंदी पर कमल हासन का यू-टर्न ऐसे समय पर आया है जब वह राजनीति में शामिल होने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में कमल बीफ बैन सहित भाजपा की कई नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. इसी बीच पिछले दिनों उन्होंने आम आदमी के नेता अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की. ऐसे में उनके ‘आप’ में जाने की अटकलें तेज हो गयी थीं. लेकिन इन सारे कयासों पर विराम लगाते हुए कमल ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल उनके विश्वास और सोच से मेल नहीं खाती, इसलिए वह अपनी नयी पार्टी बनायेंगे. उन्होंने तमिलनाडु को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प लिया है. कमल हासन 7 नवंबर को अपने 63वें जन्मदिन पर नयी पार्टी की घोषणा करनेवाले हैं.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल 8 नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था. तब प्रधानमंत्री के इस कदम की कई शख्सियतों समेत कमल हासन ने सराहना करते हुए समर्थन किया था.
कमल हासन ने नोटबंदी के बाद ट्वीट कर कहा था कि ‘सभी राजनीतिक पार्टियों को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सरकार के इस कदम की तारीफ करनी चाहिए. खास तौर पर इमानदारी से अपना टैक्स चुकाने वाले देश के लोगों को इसका सपोर्ट करना चाहिए.’
Availble FB. HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND