कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी घिर गयी

कैराना लोकसभा के उपचुनाव के लिए 28 मई को वोट डाले जाएंगे. जहां बीजेपी के लिए 5 मंत्री, डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार कर रहे हैं तो वहीं गठबंधन ने भी बीजेपी को चारों ओर से घेर रखा है. आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का समर्थन हासिल है. अब निर्दलीय प्रत्याशी और तबस्सुम के देवर कंवर हसन ने भी अपनी भाभी को समर्थन देने का ऐलान किया है. कैराना सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई थी. साल 2014 में हुकुम सिंह करीब ढाई लाख वोटों से जीते थे. गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर हार के बाद बीजेपी के लिए कैराना सीट साख का सवाल बनी हुई है. कैराना से बीजेपी की उम्मीदवार हुकुम सिंह के बेटी मृगांका सिंह हैं. कैराना में जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. पन्ना प्रमुख और बूथ कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं वहीं 5 मंत्रियों को भी प्रचार के लिए मैदान में उतारा गया है. साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ भी कैराना में प्रचार कर रहे हैं. आरएलडी, एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिल कर कैराना में बीजेपी को हराने की कोशिशें कर रही हैं. बीजेपी ने भी अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रखी है. अब देखना ये होगी कि कैराना में आखिर किसे जीत मिलेगी. कैराना लोकसभा उपचुनाव बीजेपी के हाथ से खिसका? बीजेपी करीबन 50 हजार वोटो से हार सकती है हिमालयायूके के सूत्रो के अनुसार- वही राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है – बडी खबर है-

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने देश का मूड जानने के लिए सर्वे किया है. इस सर्वे में ये बात निकलकर सामने आई है कि पिछले चार सालों में राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है तो वहीं तो वहीं पीएम मोदी की घटी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता की बात करें तो अभी राहुल गांधी 24% लोगों की पसंद हैं. मई 2014 में ये आंकड़ा 16% था. एक साल बाद मई 2017 में राहुल गांधी की लोकप्रियता में गिरावट आई और आंकड़ा 09% प्रतिशत पर पहुंच गया. जनवरी 2018 में राहल गांधी 20% लोगों की पसंद थे. प्रधानमंत्री मोदी के उलट राहुल गांधी लोकप्रियता पिछले चाल साल में उच्चतम स्तर पर है. अब प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता में सिर्फ 10% का अंतर है.वहीं पीएम मोदी की बात करें तो अब उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है. जनवरी 2018 में प्रधानमंत्री 37% लोगों की पसंद थे. ताजा आंकड़ों की बात करें तो तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ प्रधानमंत्री 34% लोगों की पसंद बने हुए हैं. सर्वे के मुताबिक पिछले चार साल में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता निम्नतम स्तर पर हैं.

26 मई को मोदी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. सरकार अपनी चौथी सालगिरह मना रही है और अगले साल 2019 में पीएम मोदी को एक बार फिर जनता के दरबार में जाना होगा. इस वक्त देश का मुड क्या है ये समझाने के लिए देश को एबीपी न्यूज ने चार हिस्सों में बांटा है. एबीपी न्यूज लोकनीति-सीएसडीएस के साथ मिलकर देश का मूड जानने की कोशिश की है. अगर आज चुनाव हुए तो पश्चिम और मध्य भारत में बीजेपी को पिछले साल के सर्वे के मुकाबले बड़ा नुकसान हो रहा है. देश के इस हिस्से में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात जैसे राज्य आते है. अगर आज देश में लोकसभा चुनाव हुए तो एबीपी न्यूज लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक पश्चिम और मध्य भारत में बीजेपी गठबंधन को 48 फीसदी वोट शेयर मिल रहे हैं. वहीं कांग्रेस बढ़त बनाते हुए 43 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकती है. अन्य के खाते में नौ फीसदी वोट शेयर जाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है. देश के इस हिस्से में कांग्रेस 43 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकती है. पिछले साल मई के मुकाबले कांग्रेस को यहां 11 फीसदी का फायदा हो रहा है. यानी कांग्रेस बीजेपी और अन्य के वोट शेयर में सेंध लगा रही है. मई 2017 के सर्वे में कांग्रेस का वोट शेयर 32 फीसदी था जो आज चुनाव हुए तो 43 फीसदी होगा. वहीं, मई 2017 में हुए सर्वे को देखें तो बीजेपी आठ फीसदी वोट शेयर खो रही है. पिछले साल इसी महीने हुए सर्वे में बीजेपी को 56 फीसदी वोट शेयर मिल रहे थे लेकिन अब नुकसान के साथ बीजेपी 48 फीसदी पर लुढ़क गई है. अन्य को इस क्षेत्र में तीन फीसदी का नुकसान हो रहा है. मई 2017 के सर्वे में अन्य को 12 फीसदी वोट शेयर मिल रहे थे.
खास बात ये है कि इस हिस्से में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात जैसे राज्य हैं जहां बीजेपी की सरकार है. इस साल इस क्षेत्र के दो राज्यों- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं.

मोदी सरकार जब अपने कार्यकाल की चौथी सालगिरह मना रही है ऐसे समय में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने आम लोगों और विपक्षी दलों को आलोचनाओं का मौका दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा क्रिकेटर विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने पर तंज कसा है और राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है.राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”प्रिय पीएम, आपने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकारा, हमें देख कर अच्छा लगा. मेरा भी एक चैलेंज है. तेल की कीमतों में कमी लाएं या कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करेगी और आप ऐसा करने के लिए मजबूर होंगे. मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा.”

एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो यूपी में सपा-बसपा गठबंधन बीजेपी को तगड़ा झटका दे सकती है. सर्वे में सपा-बसपा गठबंधन को 46 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है, वहीं बीजेपी आठ फीसदी नुकसान के साथ 35 फीसदी वोट शेयर पर सिमट सकती है. कांग्रेस को सर्वे में फायदा होता नजर आ रहा है, 4 फीसदी के फायदे के साथ कांग्रेस का वोट शेयर 12 फीसदी हो सकता है. सर्वे के आंकड़ों तो पार्टी के क्रम में समझें तो अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो सपा को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. सपा का वोट शेयर 27 फीसदी, बसपा का 19 फीसदी , बीजेपी का वोट शेयर 35 फीसदी और कांग्रेस 12 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकती है.
एबीपी न्यूज के सर्वे का साल 2014 के आंकड़ों के साथ तुलनात्मक अध्यन करें तो 2014 में सपा को 22 फीसदी वोट शेयर मिले थे जो अब 27 फीसदी तक पहुंच सकते हैं. बसपा को 20 फीसदी वोट शेयर मिले थे जो अब मामूली नुकसान के साथ 19 फीसदी पर लुकढ़ सकता है. बीजेपी को बड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है. साल 2014 में बीजेपी के पास 43 फीसदी वोट शेयर था जो अब 35 फीसदी तक गिर सकता है. वहीं कांग्रेस ने आम चुनाव में आठ फीसदी वोट शेयर हासिल किए थे.

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *