कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंची- कर्नाटक का रण फंसता नजर आया

हमारे पास 117 विधायकों का समर्थन # कांग्रेस ने रात में ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया #इस बीच गोवा और मणिपुर में सरकार बना चुकी बीजेपी के लिए कर्नाटक का रण फंसता नजर आ रहा है. बीजेपी बहुमत से आठ सीट दूर है, ऐसे में अगर राज्यपाल सरकार बनाने का न्योता देते भी हैं तो सदन में बहुमत साबित करना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा # कर्नाटक के प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इशारों इशारों में ये कह दिया कि कांग्रेस के नाराज़ विधायक उन्हें फायदा पहुंचा सकते हैं#शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल नहीं होंगे. 

कर्नाटक में जनता ने किसी को बहुमत नहीं दिया. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी साबित हुई, बीजेपी के खाते में 104 सीटें आईं,  कर्नाटक के में खंडित जनादेश के बाद मचे सियासी नाटक में अल्प विराम लगा है. राज्यपाल वजुभाई वाला ने आज सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया. इसी के बीजेपी ने कल सुबह नौ बजे बीएस येदुरप्पा के शपथग्रहण समारोह का एलान कर दिया. राज्यपाल ने बीजेपी को सदन में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया है. बीजेपी नेता मुरली धर राव ने राज्यपाल के बुलावे और शपथ ग्रहण की जानकारी दी. 

शाम पांच बजे के करीब कांग्रेस और जेडीएस नेताओं राज्यपाल से मुलाकात कर बहुमत होने की जानकारी दी, जेडीएस के कुमारस्वामी ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया गया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद कुमार स्वामी ने कहा, ”हमारे पास बहुमत है, सरकार बनाने पर पहला अधिकार हमारा है.” कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हमारे पास 117 विधायकों का समर्थन है, अगर राज्यपाल चाहें तो सभी को उनके सामने पेश कर सकते हैं.

सदन में अभी बहुमत का आंकड़ा 112 है. बीजेपी का; गणित 104 बीजेपी की सीट, एक निर्दलीय और एक केपीजेपी का विधायक मिलाकर आंकड़ा 106 तक पहुंचता है. मिलाकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि बहुमत परीक्षण के दौरान कांग्रेस के 12 विधायक गैरहाजिर रह सकते हैं. ऐसे में सदन में सदस्यों की संख्या 210 हो जाएगी और बहुमत का आंकड़ा 106 पर आ जाएगा. बीजेपी आसानी से बहुमत साबित कर देगी. राज्यपाल से न्योते के बाद बीएस येदुरप्पा का शपथग्रणह होगा. बीजेपी राज्यपाल से बहुमत साबित करने के लिए कुछ दिनों का वक्त मांगेगी. इसी दौरान बीजेपी अपने लिए मैजिक नंबर जुटाने की जुगाड़ करेगी.

अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए कांग्रेस सभी विधायकों को बस में बैठाकर बेंगलुरू के एक रिजॉर्ट में भेज दिया है. जेडीएस ने आज दिन में आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उसके विधायको को 100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. प्रकाश जावड़ेकर ने जेडीेस के आरोपों को काल्पनिक बताया.

 कर्नाटक में खंडित जनादेश के बीच  बीजेपी सरकार बनाने को उतावली है, लेकिन सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल उसके साथ नहीं है. चुनाव बाद हुए कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के बहुमत है  

कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. याचिका में कल सुबह होने वाले बीएस येदुरप्पा के शपथ शपथ ग्रहण को रोकने की मांग की गई है. कांग्रेस ने याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए कहा है. याचिका कांग्रेस और जेडीएस दोनों की तरफ से दायर की गई है. कांग्रेस ने राज्यपाल के फैसले को गलत बताया है, कांग्रेस ने राज्यपाल पर बीजेपी के मुखौटा होने का आरोप लगाते हुए अपने अधिकारों के इस्तेमाल की बात कही. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”अमित शाह और मोदी ने आज संविधान का एनकाउन्टर किया है. मोदी और शाह ने संविधान को रौंद डाला. राज्यपाल ने मोदी और शाह से निर्देश लिए ना कि संविधान से. “

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को अर्जी दी है. कांग्रेस ने मांग की है इस मामले पर आज रात ही सुनवाई होनी चाहिए. कांग्रेस की अर्जी पर CJI फैसला करेंगे की रात को सुनवाई हो या नहीं. कांग्रेस ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की मांग की है. दरअसल गुरुवार सुबह 9 बजे राज्यपाल ने येदियुरप्पा को शपथ दिलाने का समय दिया है. 

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम अमित शाह जी से जानना चाहते हैं कि अगर दो दल चुनाव के बाद गठबंधन के लिए साथ नहीं आ सकते तो आपने गोवा और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी को किनारे कर कैसे सरकार बना ली? सुरजेवाल ने कहा कि कि राज्यपाल ने अपने पद को शर्मसार किया है. 

जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा है, ‘हम इसे ऐसे ही नहीं जाने देंगे, हम इसका सामना करेंगे. मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है ‘ By giving 15 days time (to prove majority) Governor is encouraging horse-trading by BJP leaders, this is unconstitutional. We will discuss the future plan: HD Kumarasway, JD(S) on Karnataka Governor’s invite to BJP to form government

बीजेपी को न्योता मिलने के आधिकारिक एलान से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ”ये दुख की बात ही जब कुमार स्वामी के साथ बहुमत है तब भी ना बुलाना ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई ताकत काम कर रही है. मन की बात अब धन की बात होने वाली है. राज्यपाल ने अगर उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है तो स्पष्ट है कि जोड़ तोड़ की राजनीति होने वाली है.” 

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”कांग्रेस का इतिहास संविधान की धज्जियां उड़ाने वाला रहा है. जिस पार्टी ने राष्ट्रपति शासन लगाया वो हमें मर्यादा सिखा रही है. राज्यपाल और राष्ट्रपति को अपने विवेक के आधार पर निर्णय लेने का अधिकार है. अगर राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए बुलाया है तो सभी नियमों और संविधान के मुताबिक ही बुलाया है.” उन्होंने कहा, ”कांग्रेस पार्टी अगर लोकतांत्रिक मर्यादा की बात करती है तो ये भी मर्यादा है कि नया चुनाव हो तो मैनडेट का सम्मान करो.” राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि वो तो 2 – 3 दिन से गायब हैं, मैंने उन्हें कहीं नहीं देखा.

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल नहीं होंगे. 

बीजेपी नेता मुरलीधर राव ने बेंगलुरु में मीडिया को बताया कि राजभवन से बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने की चिट्ठी मिल गई है. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल ने येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन तक का समय दिया है. मुरलीधर राव ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा लोकतंत्र का पालन किया है और हम बहुमत साबित करेंगे.

मुरलीधर राव ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण में अकेले येदियुरप्पा ही शपथ लेंगे. कोई और मंत्री उनके साथ शपथ नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि सदन में बहुमत साबित करने के बाद येदियुरप्पा सरकार के मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल नहीं होंगे. 

कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 112 सीटों की आवश्यकता है. लेकिन बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिली है. सबसे बड़ा दल होने के नाते बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. वहीं कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देते हुए बहुमत का दावा किया है. कांग्रेस जेडीएस के कुमारस्वामी को सीएम बनाने पर सहमत है और आज (बुधवार) कुमारस्वामी ने जेडीएस और कांग्रेस विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की थी.

 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar,  Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media   ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

CHANDRA SHEKHAR   JOSHI- EDITOR   Mob. 9412932030     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *