ओडिया छात्रों ने जस्टिस काटजू को भेजा ‘गेट वेल सून’ कार्ड
ओडिया छात्रों ने जस्टिस काटजू को भेजा ‘गेट वेल सून’ कार्ड (www.himalayauk.org) UK Leading Digital Newsportal
ओडिशा और वहां के लोगों के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने के महज एक दिन बाद उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू को दिल्ली ओडिया छात्र एसोसिएशन की ओर से गुलदस्ता और ‘गैट वेल सून’ कार्ड मिला है. स्वयं काटजू ने ही फेसबुक पोस्ट पर इसकी सूचना दी. जस्टिस काटजू ने ओडिशा के लोगों को ‘गरीब’ और ‘परिहास से रिक्त’ बताया था. कार्ड मिलने पर बोले- ‘अब मैं आपको बुद्धिमान और परिहास वाला मानता हूं’
काटजू ने अपने पिछले पोस्ट में ओडिशा के लोगों को ‘गरीब’ और ‘परिहास से रिक्त’ बताया था, लेकिन बाद में कहा था कि उन्होंने ओडिया के लोगों के बारे में राय बदल ली है.
उन्होंने लिखा, ‘मैं पहले आप लोगों को बेवकूफ और हास्य-रहित मानता था, लेकिन अब मैं आपको बुद्धिमान और परिहास वाला मानता हूं. और पिछले आधे घंटे के एक घटनाक्रम के कारण मेरा विचार आपके प्रति बदल गया है’. घटनाक्रम सुनाते हुए काटजू ने कहा, ‘नोएडा में अपने आवास पर मैं अपनी पत्नी के साथ भोजन कर रहा था, तभी मेरे घरेलू सहायक ने सूचित किया कि कुछ युवा मुझसे मिलने आए हैं’.
काटजू ने कहा, ‘मैंने उनसे युवाओं को अंदर बुलाने और मेरे भोजन समाप्त करने तक उन्हें बैठक में बिठाने को कहा. घरेलू सहायक बाहर गया और कुछ देर में बड़े से गुलदस्ते और एक संदेश के साथ वापस लौटा. उसने कहा कि युवाओं ने सिर्फ यह गुलदस्ता और संदेश दिया है और फिर चले गए’ . गुलदस्ते के साथ आए कार्ड में लिखा था ‘गेट वेल सून श्रीमान काटजू. जय जगन्ननाथ. दिल्ली ओडिया छात्र एसोसिएशन’.