केदारनाथ आपदा; मेरी शिकायत पर ही हयूमन राईटस की टीम पहुंची थी

राकेश शर्मा तत्‍कालीन शक्‍तिशाली नौकरशाह द्वारा देश-दुनियां को गुमराह किया जा रहा था#  वही तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री ने अपने  मत्रियो के साथ भारी धनराशि मांगने दिल्‍ली डेरा जमाया हुआ था,  # आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाने पर रोक लगा दी गयी थी# वही सहायता तथा मदद न मिल पाने के कारण पहाडों की चोटियों पर जान बचाने को पहुचेे श्रद्वालु भूख प्‍यास से मारे गये #  आयोग की टीम पहुचने पर ही राज्‍य  सरकार का तंत्र क्रियाशील # मानवाधिकार आयोग का चन्द्र्शेखर जोशी को भेजा गया पत्र#  केदारनाथ आपदा के दौरान मेरी शिकायत पर केन्‍द्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्‍ली की टीम पहुंचने पर ही राज्‍य सरकार का तंत्र क्रियाशील हुआ था-

उत्तराखंड में कांग्रेस राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित चार धाम यात्रा की शुरूआत करने के उपरांत बदइंतजामी के कारण हजारों लोगों के मारे गये, गौरतलब यह है कि आपदा से ज्याादा राज्य सरकार की बदइंतजामी के कारण श्रद्वालु काल का गास बने- हालात भयावह देख- राज्य सरकार ने देश व दुनियां को गुमराह करना शुरू किया-
इस पर हिमालयायूके के सम्पादक चन्द्र शेखर जोशी द्वारा केन्द्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली को शिकायती पत्र भेजा गया, इस पर आयोग ने चन्द्र शेखर जोशी की शिकायत पर कार्यवाही शुरू की, तथा आयोग की एक टीम आनन फानन में आपदा प्रभावित स्थानन पर पहुच गयी, तब राज्य सरकार का तंत्र क्रियाशील हुआ- पर यह बात दब कर रह गयी- और हिमालयायूके न्यूाज पोर्टल परिवार ने इसको कही भी हाईलाईट नही किया ;

मेरे द्वारा इस तरह शिकायती पत्र, लाशों की फोटो तथा फेसबुक पर कांग्रेस को कोसते लोगों की पत्रिक्रिया भेजी गयी थी;

श्रीमान अध्य्क्ष केन्द्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली
प्रेषक-
चन्द्र्शेखर जोशी
सम्पादक हिमालयायूके डॉट ओआरजी न्यूज पोर्टल कार्यालय- 567, प्लाट नं0 3/08, टीएचडीसी, बंजारावाला, देहरादून-248001, उत्तराखण्ड Mail; csjoshi_editor@yahoo.in
विषय- उत्तराखण्ड में हजारों लोगों के मारे जाने पर मानवाधिकार हनन के संबंध में-
महोदय,
उत्तराखंड में राज्य  सरकार द्वारा प्रायोजित चार धाम यात्रा की शुरूआत करने के उपरांत बदइंतजामी के कारण हजारों लोगों के मारे जाने की चर्चा आम है, मौसम विभाग की भविष्यवाणी को उत्ताराखण्ड की राज्य सरकार ने अनसुना किया तथा राज्य का आपदा प्रबन्धन विभाग भी लापरवाह बना रहा, जिससे राज्य भीषण आपदा की चपेट में है.भारी बारिश के बाद घर,दुकान-होटल,वाहन सब बह गए हैं.कई सारे लोग लापता हैं और बहुतों के मारे जाने की ख़बरें लगातार मिल रही है. जान-माल की कुल हानि को घोषित करने में राज्यर सरकार असफल रही है.लेकिन यह चर्चा आम है कि मरने वालों की संख्या हज़ारों में पहुंचेगी.गढ़वाल के रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी और चमोली तथा कुमाऊं मंडल का पिथौरागढ़ जिला प्रकृति के इस कहर से सर्वाधिक प्रभावित है.

यद्यपि यह प्राकृतिक आपदा है , पर उत्तराखण्ड सरकार की बदइंतजामी नीतियों और लापरवाही ने इसकी तीव्रता और भीषणता को कई गुणा बढ़ा दिया है जिससे लाशों का अंबार लग गया है तथा लाशें 700 किमी0 तक बहती हुई हरिद्वार तथा इलाहाबाद तक पहुची, वही अनेक लाशों को केदारनाथ में ही जला दिया गया, इस तरह मानवाधिकार का घोर उल्लंघन हो रहा  है,

अत- आपसे निवेदन है कि इस मामले में स्वत- संज्ञान लेकर कार्यवाही करने का कष्ट करें, मानवाधिकारों का किस कदर उल्लंघन हुआ है इसके लिए 15 जून से लेकर वर्तमान समय तक समाचार पत्रों तथा टीवी चैनलों तथा सोशल मीडिया की रिपोर्ट को तलब कर वास्तविकता से अवगत हुआ जा सकता है

आशा है कि हजारों लोगों के मारे जाने पर तथा मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन पर कार्यवाही करने का कष्टक करेगें
संग्‍लनक-

फेसबुक पर प्रकाशित केदारनाथ में लाशों की बदइंतजामी के फोटो

फेसबुक पर जारी हो रहे रिपोर्ट तथा कमेन्ट-
Official group of Narendra singh Negi
इंडिया टीवी के अनुसार उत्तराखंड सरकार से दुनिया से झूठ बोला उत्तराखंड मे मारे लोगों के साव का अपमान किया सामुहित अंतिम संस्कार के नाम पर अधजले शव जानवर खा रहे है आधे से जादा शव अभी भी बिखरे पड़े है… रहट सामग्री भी खुले मे पड़ी सड़ रही है.. टेस्ट भी नही किए गेये..
Himanshu Bisht
**** अंततः उत्तराखंड में कांग्रेसी दावों की पोल खुली !!**
INDIA tv का धन्यवाद ************

कांग्रेस का काला सच सामने आया !!!…..
केदारनाथ में शवों के संस्कार की बात सरासर झूठ !!!!
शवों से डी एन ए …….सैम्पल लिए जाने की बात झूठ !!!!
मौसम का बहाना बना कर राहत ना पहुंचाने की बात धूर्तता और कपट से भरी!!
******जब इंडिया टी वी के बहादुर पत्रकार पैदल चल कर केदारनाथ पहुँच सकते हैं ,,तो प्रशासन के लोग क्यों नहीं जा सकते थे ?????
इन नीच कांग्रेसियों ने जान बूझ कर हिन्दुओं की हजारों लाशें चील कवॊन और कुत्तों के खाने के लिए छोड़ दी हैं !!!!
देश भर से राहत सामग्री के भण्डार पहुँच गए हैं ..लेकिन ये नीच कांग्रेसी जानबूझ कर पीड़ितों तक नहीं पहुँचने दे रहे !!!
विजय बहुगुणा ,,मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी जैसे ड्रैकुला और डायन हिन्दुओं की लाशों को भी नोंच नोच कर खा रहे हैं ….कृपया इंडिया टी वी का ये वीडियो सब लोगों तक अवश्य पहुंचाएं …….केदारनाथ में हजारों लाशें अब भी वैसे ही सड रही हैं ..डी एन ए सैम्पलों की किटों के बोरे कूड़ों में सड रहे हैं !!राहत सामग्री खुले में फैंक कर बर्बाद की जा रही है !!!
केदारनाथ मंदिर की प्राचीन संपदा लुटेरों के लिए यूँ ही छोड़ दी गयी है !!!..
http://www.youtube.com/watch?v=fI2GN8wZyPU
ankaj Bhardwaj
Follow • June 22

अब श्रद्दालुओ की लाशें सड़ने लगी है ……. जिन तक सहायता नहीं पहुची वोह होसला खोने लगे है ..जो अकस्मात मर गए उनका दुःख तो है ही पर जो इस आस में में मर गए की कोई सहायता पहुचायेगा उसका दुःख बहुत ज्यादा रहेगा ………. सरकार क्या छिपा रही है ….और क्यों ……. महामारी फैलने का खतरा बढ़ता हुआ …. क्या सरकार के पास इसकी तैयारी है ? — with Raju Bisht, Savi Sharma, Manjeet Sohi, Shiva Bhardwaj, दि संडे पोस्ट, MaheSh MiTtal, Saurabh Arora and Digpal Singh Kohli.

Madhvi Gupta
Follow • June 25

सरकार सभी शवों का दाह संस्कार जल्द से जल्द कराना चाहती हैं ,जोकि पर्यावरण की द्रष्टि से उचित भी हैं और मानव हित में भी !!!
क्योकि तीन दिनों से शवों से दुर्गन्ध उठनी शुरू हो गयी हैं ,,,,
मगर क्यों सरकार ने अभी तक भी मरे हुए शवों की संख्या की सटीक पुष्टि एवं जानकारी एकत्र नही की ???
क्यों सरकार ने इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने जैसा जरूरी कदम नही उठाया ???
अब सरकार एक तीर से कई निशाने साधने क…See More
— with Bhavin Sukhadiya, Vikram Barot, शंखनादी सुनील and 37 others.
Mujib Naithani
सेमन्या राजनीति …क्या करूँ ना चाहते हुए भी राजनीती में आ ही जाता हूँ …पहला तो यह की मैंने माननीय उच्च न्यायलय को पत्र लिख ही दिया है की इतने बड़े नरसंहार की वजह प्राकतिक आपदा नहीं उत्तराखण्ड सरकार की घोर लापरवाही है ….और इनपर इस नरसंहार का मुकदमा चलाया जाना चाहिए ..अब माननीय उच्च न्यायालय इसे संज्ञान में लेता है या नहीं ..ये भविष्य के गर्भ में है ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *